पाकिस्तान में नई हुकुमत: शहबाज 23वें प्रधानमंत्री बने: बोले हमारा खून खौल रहा है‚ कश्मीर को हम पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर रहेंगे‚ जानिए कब कहा Read it later

 

पाकिस्तान में नई हुकुमत: शहबाज 23वें प्रधानमंत्री ब
Image | AP

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को सोमवार को संसद ने निर्विरोध रूप से पाकिस्तान (Pakistan) का नया वजीर ए आजम चुना गया। शहबाज को शपथ सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने दिलाई। चौंकाने वाली बात ये है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शहबाज को शपथ दिलाने ही नहीं पहुंचे। समारोह प्रेसिडेंट हाउस में ही हुआ। अल्वी इमरान के खास दोस्त हैं। शपथ ग्रहण में आर्मी और ISI के चीफ भी मौजूद रहे।

कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाए

शहबाज शरीफ अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। कश्मीर को लेकर शहबाज अक्सर बातचीत की पैरवी करते रहे हैं। इस बार भी इमरान सरकार गिरने के बाद शहबाज शरीफ ने कहा, ‘हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है।’

अब शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का वजीर ए आज चुने जाने के बाद भारत को लेकर उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है। शहबाज ने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से समाधान के बिना ऐसा नहीं हो सकता। 

हम हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे। वहीं आगे शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं पीएम मोदी को यह समझने की सलाह दूंगा कि दोनों तरफ गरीबी है। मैं मोदी से आह्वान करता हूं कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुलझाएं और फिर आओ मिलकर गरीबी से लड़ें।

पाकिस्तान की संसद में पीएम चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि आज अल्लाह ने पाकिस्तान और देश के 22 करोड़ लोगों को बचा लिया है।  यह पहली बार है जब अविश्वास प्रस्ताव का वोट सफलतापूर्वक पारित हुआ है। इस देश के लोग इस दिन को मनाएंगे।

We want good ties with India but it cannot happen without a peaceful resolution to the Kashmir question. We will raise the issue of Kashmir on every international platform: Newly elected Pakistan PM Shehbaz Sharif

Source: PTV pic.twitter.com/cpmAeeUDla

— ANI (@ANI) April 11, 2022

हमारा खून खौल रहा है‚ कश्मीर को हम पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर रहेंगे…

‘हमारा खून खौल रहा है। कश्मीर को हम पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर रहेंगे।’ ये बयान शहबाज शरीफ ने अप्रैल 2018 में एक चुनावी रैली में दिया था। शहबाज शरीफ ने जब ये स्टेटमेंट दिया था, तब वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे। इस एक बयान से समझा जा सकता है कि शहबाज का भारत के प्रति किस तरह का नजरिया है। 

शांति की बात करता है पाक और घर में दे रहा आतंकियों को पनाह

शांति की बात करता है पाक और घर में दे रहा आतंकियों को पनाह

पाकिस्तान में मौजूदा दौर में जो सियासी बदलाव हुआ है, उसका भारत पर भी असर पड़ने के आसार हैं। उसकी एक वजह ये है कि पाकिस्तान एक ऐसा पड़ोसी देश है जो शांति की बात तो करता है, लेकिन अपने घर में ही आतंक को पनाह देता है और उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ करता है। 

भारत का साफ कहना है कि जब तक आतंकवाद पर बात नहीं होगी, तब तक कश्मीर पर भी कोई बात नहीं की जा सकती। हालांकि, शहबाज शरीफ के साथ कोई भी पाकिस्तान का नेता आतंकवाद के मुद्दे पर बात करना ही नहीं चाहता है।

फरवरी 2014 में शहबाज शरीफ बोले थे कि भारत और पाकिस्तान दोनों जगह की सुरक्षा एजेंसियां भारत-पाकिस्तान में ट्रेड डील में सबसे बड़ा ‘रोड़ा’ हैं। उनका कहना था कि जब तक दोनों देशों के बीच ‘आर्थिक सुरक्षा’ नहीं होगी, तब तक आम सुरक्षा भी नहीं हो सकेगी। 

भारत से दोस्ती चाहते हैं‚ लेकिन कश्मीर को लेकर रवैया ठीक नहीं

शहबाज शरीफ के पुराने बयान इस ओर भी इशारा कर रहे हैं कि वो भारत से दोस्ती करना तो चाहते हैं, लेकिन कश्मीर को लेकर उनका रवैया अच्छा नहीं रहा है। इमरान खान की सरकार में भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़ गए थे, क्योंकि इमरान लगातार कश्मीर मुद्दा उठाते रहे थे। शहबाज शरीफ भी इसी तरह के हैं। वो कश्मीर मुद्दा उठाने का कोई मौका नहीं गंवाते।

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के संबंध को भारत पाकिस्तान से जोड़ा था

जून 2018 में सिंगापुर में अमेरिका के तब के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात हुई थी। इस बातचीत को भी शहबाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान से जोड़ दिया था। उस समय शहबाज ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि अमेरिका और उत्तर कोरिया परमाणु हमले की कगार से वापस लौट सकते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि भारत और पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सकते।’ उन्होंने कश्मीर पर बातचीत करने का मुद्दा उठाया था।

भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाक को आतंकियों का पनाहगार बताता रहा है

ये बात साफ है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादी खुलेआम पनपते रहे हैं। भारत हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस मुद्दे को पुर्जोर तरीके से उठाता रहा है कि पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादी हैं और वो भारत के खिलाफ काम करते हैं। पाकिस्तान का कोई भी नेता इस बात को नहीं मानता, लेकिन शहबाज शरीफ तो उल्टा भारत पर भी आरोप लगा देते हैं।

एक बार शहबाज शरीफ ने कहा था कि भारत में भी कुछ कट्टरपंथी समूह हैं, जो शांति प्रयासों का विरोध करते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नाम लेते हुए कहा था कि संघ हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ ही रहा है। 

शरीफ ने ये भी आरोप लगाया था कि बलूचिस्तान में अलगाववादियों को भारत समर्थन करता है और इस बात के उनके पास पक्का प्रूफ हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों को आरोप प्रत्यारोप का खेल बंद करना चाहिए और एक क्लियर-कट एजेंडा पर आगे बढ़ना चाहिए।

PML-N | Shehbaz Sharif | Pakistan | शहबाज शरीफ | Pakistan |  PM Shehbaz Sharif | Pakistan new pm | पाकिस्तान | पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज | Kashmir Issue | 

ब्रिटिश क्वीन एलिजाबैथ की हत्या करने पहुंचा सिख गिरफ्तार: बोला- महारानी से  1919 के जलियांवाला बाग का बदला लेना है  

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *