Changes From 1st April 2022: 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं ये 10 नियम, अभी जान लिया तो आप फायदे में रहेंगे Read it later

Changes From 1st April 2022

Changes From 1st April 2022: 1 अप्रैल 2022 से ऐसे कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी रोजमर्रा के जीवन और आपकी जेब पर पड़ेगा। अप्रैल माह में बैंक रूल्स से लेकर (Bank rules), टैक्‍स (TAX), जीएसटी, FD सहित तक के नियम बदल जाएंगे। यही ही नहीं अप्रैल में महंगाई का जोरदार मार भी लगने वाली है। यहां हम आपको 1 अप्रैल से होने जा रहे ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीधे आपको प्रभावित करेंगे। 

Table of Contents

1. PF अकाउंट पर टैक्‍स

केंद्र सरकार 1 अप्रैल से नए इनकम टैक्स कानूनों को लागू करने जा रही है। दरअसल, 1 अप्रैल 2022 से वर्तमान पीएफ अकाउंट (PF Account) को दो हिस्सों में वि​भाजित किया जा सकता है, जिसपर टैक्स भी लगेगा। नियम के मुताबिक, EPF खाते में 2.5 लाख रुपये तक टैक्‍स फ्री योगदान का कैप लगाया जा रहा है। यदि इससे ऊपर योगदान किया तो इंटरेस्ट इनकम पर टैक्‍स लगेगा। वहीं, सरकारी कर्मचारियों के GPF में आयकर छूट योगदान की सीमा 5 लाख रुपये सालाना है।

पोस्ट ऑफिस के रूल
फोटोः सोशल मीडिया।

2. पोस्ट ऑफिस के रूल 

Post Office की छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं। 1 अप्रैल 2022 से पोस्ट ऑफिस मासिक इनकम स्कीम (POMIS), वरिष्ठ नागरिक सेविंग्स स्कीम (SCSS) और टर्म डिपॉजिट काउंट्स (Time Deposit Accounts) पर इंटरेस्ट का पैसा सेविंग खाते में ही मिलेगा। पोस्ट ऑफिस जाकर कैश में ब्याज का पैसा नहीं ले सकेंगे। 

सेविंग अकाउंट से लिंक कराने पर ब्याज का पैसा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसफर हो जाएगा। बता दें कि सरकार ने MIS, एससीएसएस, टाइम डिपॉजिट अकाउंट के मामले में मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक इंटरेस्ट जमा करने के लिए सेविंग अकाउंट्स के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। 

3. म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट के रूल 

Changes From 1st April 2022: 1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट के लिए भुगतान चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी फिजिकल मीडियम से नहीं कर पाएंगे। दरअसल, म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज (एमएफयू) 31 मार्च 2022 से चेक-डीडी आदि के माध्यम से पेमेंट सुविधा बंद कर रहा है। बदलाव के अनुसार 1 अप्रैल, 2022 से म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए आपको सिर्फ यूपीआई अथवा नेटबैंकिंग के जरिए ही पेमेंट करना होगा।

Changes From 1st April 2022
फोटोः सोशल मीडिया।

                               

4. एक्सिस बैंक और PNB के नियमों में बदलाव 

1 अप्रैल 2022 से एक्सिस बैंक के सैलरी या सेविंग एकाउंट पर नियम बदलने जा रहे है। बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी है। एक्सिक बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने मुफ्त कैश ट्रांजैक्शन की निर्धारित सीमा को भी बदलकर चार फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये तक कर दिया है। वहीं, अप्रैल में पंजाब नेशनल बैंक भी PPS को लागू करने जा रहा है। 4 अप्रैल से 10 लाख व उससे अधिक के चेक के लिए वेरिफिकेशन कंपल्सरी कर दिया गया है।

Changes From 1st April 2022
Source: PTI

5. GST का आसान नियम 

CBIC (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) ने माल और सेवा कर (GST) के तहत ई-चालान जारी करने के लिए टर्नओवर लिमिट को पहले तय सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया है। यह नियम भी एक अप्रैल 2022 से लागू हो जा रहा है।

6.  गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं

हर माह की तरह ही अप्रैल के पहले दिन भी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। इन दिनों पेट्रोल डीजल और LPG के दाम डेली बेसिस पर बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल में एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।  

Medicine Price Hike
फोटोः सोशल मीडिया।

7. दवाओं के लिए देना होगा ज्यादा पैसा 

पेन किलर, एंटीबायोटिक्स, एंटी-वायरस सहित विभिन्न जरूरी दवाओं की कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ने जा रही हैं। (Medicine Price Hike) सरकार ने शेड्यूल दवाओं के लिए 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने की अनुमति दी है। वहीं इधर भारत की ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी ने भी शेड्यूल दवाओं के लिए कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की परमिशन दे दी है, जिसके बाद अब 800 से ज्यादा दवाओं की कीमत 1 अप्रैल से बढ़ा दी जाएंगी। 

8. 1 अप्रैल से होम बायर्स को लगेगा झटका

Changes From 1st April 2022: 1 अप्रैल 2022 से केंद्र सरकार पहली बार घर का सपना पूरा करने वालों को धारा 80EEA के तहत टैक्स छूट का फायदा देना बंद कर रही है। बता दें कि 2019-20 के बजट में, केंद्र सरकार ने 45 लाख रुपये तक का घर खरीदने वालों को होम लोन पर अतिरिक्त ₹ 1.50 लाख रुपए इनकम टैक्स का लाभ देने की घोषणा की थी। 

बाद में बजट 2020 और 2021 में इस सुविधा को एक्सटेंड कर दिया गया था, लेकिन इस बार 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट में अगले एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष 2022-23 से इस सुविधा को नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे होमबायर्स को अगले वित्त वर्ष 2022-23 से ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। 

9. सीनियर सिटीजन लोगों के लिए स्पेशल एफडी बंद

सीनियर सिटीजन्स के लिए कोविड -19 की महामारी के समय भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सहित ने स्पेशल एफडी योजना (Special FD plan) चालू की थी। 

इस योजना में सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर ज्यादा फायदा मिल रहा है। हालांकि, अब कुछ बैंक इस प्लान को बंद कर सकती है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो साल से चल रही इस स्पेशल स्कीम्स को HDFC बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा डिसकंटिन्यू या समाप्त कर सकते हैं वजह ये कि इन बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी योजना की समय सीमा को विस्तार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है ये दो बैंक स्पेशल एफडी प्लान को बंद कर सकती है। 

Tax on cryptocurrency
फोटोः सोशल मीडिया।

10. 1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर भी लागू होगा नया नियम

1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स (Tax on cryptocurrency) नियम भी शामिल हैं। इसी साल के बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) या क्रिप्टो एसेट पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा, यदि उसे बेचने पर फायदा होता है। इसके अलावा, जब भी कोई क्रिप्टो एसेट बेचा जाएगा, तब उसकी बिक्री का 1 फीसदी टीडीएस कटेगा। 

 मोरेटोरियम पर सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क्रेडिट कार्ड पर ब्याज में रियायत न दें, लोग इससे खरीददारी कर रहे हैं

Your financial planning | changes that impact your financial plan | income tax return 2022 | gratuity income | Business news 2022 | Rules Will Change From PF Account | finance-news 2022 | financial-plan | changes in income tax for fy 2022-23 | 

डिजिटल भुगतान करने वालों के काम की खबर: 30 सितंबर से लागू होगे क्रेडिट-डेबिट कार्ड के नए नियम, जानिए अब कैसे होगा लेनदेन?

 DHFL Bank Fraud Case: अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड, 34,615 करोड़ की धोखाधड़ी में CBI की कार्रवाई

HIT – The First Case: राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग के साथ इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के कई सीन सिर घुमा देंगे

100 महिलाओं की लाशों से दुष्कर्म करने वाले हैवान को 34 साल बाद मिलेगी जुर्म की सजा

मृत्यु के बाद भी: ये कम्यूनिस्ट नेता आज भी सजे हैं मकबरों में, 100 साल पुराने इस राजा का लिंग भी संरक्षित‚  जानिए कैसे सहेजे जाते हैं अंग और शव

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *