भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के हैड कोच Ravi Shastri समेत सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है। खबर आ रही है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
सभी का किया गया आरटी-पीसीआर टेस्ट
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी का आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ है और वे टीम होटल में ठहरेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि होने तक टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे।
UPDATE – Four members of Team India Support Staff to remain in isolation.
More details here – https://t.co/HDUWL0GrNV #ENGvIND pic.twitter.com/HG77OYRAp2
— BCCI (@BCCI) September 5, 2021
बीसीसीआई ने बयान में आगे कहा- टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के लिए भी दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात और एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है, उन्हें द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की इजाजत दी गई है.
फोर्थ मैच में भारत आगे
इस समय भारत और ओवल के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन था. तीसरे दिन तक भारत ने 171 रनों की अहम बढ़त ले ली थी। फिलहाल मैच भारतीय टीम के पक्ष में होता दिख रहा है।
BCCI | Ravi Shastri Corona Positive | The Head Coach | Ravi Shastri tests positive |