Dominos के इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना पड़ा भारी‚ देना पड़ा 3.7 लाख रुपए का हर्जाना‚ जेंडर डिस्क्रिमिनेशन का आरोप Read it later

Dominos Had To Pay Compensation
सांकेतिक फोटो।

Dominos Had To Pay Compensation: इंटरव्यू में महिला से उसकी उम्र के बारे में पूछने पर  डोमिनोज (Dominos) पर गाज गिरी है।  इसके लिए पिज्जा कंपनी को महिला को कंपंन्सेशन के तौर पर £4,250 (करीब 4 लाख रुपये) का हरजाना देना पड़ा। बीबीसी की एक रिपोर्ट  में बताया गया है कि उत्तरी आयरलैंड निवासी जेनिस वॉल्श नाम की एक महिला ने डोमिनोज में पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर की नौकरी के लिए आवेदन किया था।

जेनिस से काउंटी टाइरोन के स्ट्रैबेन में डोमिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी में इंटरव्यू के दौरान उनकी उम्र के बारे में पूछा गया था। जेनिस वॉल्श ने बताया कि उनकी उम्र व एक महिला होने के कारण उन्हें कंपनी ने जॉब के लिए सलेक्ट नहीं किया गया। 

Table of Contents

फ्रैंचाइज़ी ओनर ने मनी माफी

नौकरी के लिए नहीं चुने जाने के बाद, जेनिस ने अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में स्टोर को एक फेसबुक भेजकर जानकारी दी। इसके बाद इंटरव्यूअर ने उन्हें फोन कर माफी मांगी। उन्हें बताया गया कि वे इस बात से अनजान थे कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान किसी की उम्र पूछना गलत है।

जेनिस ने स्ट्रॉबेन फ्रैंचाइज़ी और उनके पिछले मालिक जस्टिन क्वर्क पर भेदभाव का आरोप लगाया। क्वर्क ने तब जेनिस को मुआवजे के तौर पर  £4,250 की पेशकश करते  हुए  घटना के लिए माफी मांगी।

दूसरे एम्प्लॉइ से मिली नौकरी के लिए चयनित नहीं होने की जानकारी

नौकरी न मिलने के बाद, जेनिस को डोमिनोज़ के एक अन्य कर्मचारी से पता चल था कि 18 से 30 साल तक के लोगों को ही इस नौकरी के लिए एलिजिलबल माना जाता है।  वहीं जैनिस ने बताया कि मैंने डिलीवरी ड्राइवर की जॉब करते देखा था‚ ऐसे में मुझे लगा कि शायद मुझे नौकरी के लिए इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि में एक महिला हूं। 

महिला ने इक्वैलिटी कमीशन में की थी शिकायत  

जेनिस ने उस दाैरान इस मामले की पूरी जानकारी नॉर्थ आयरलैंड इक्वैलिटी कमीशन को दी।इिक्वैलिटी कमीशन ने उनकी इस लीगल फाइट में काफी मदद की और उन्हें कंपन्सेशन दिलवाया।  

Dominos Pizza | Dominos Had To Pay Compensation | 37 Lakh Given To Woman Also Apologized | 

 ये भी पढ़ें 

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala : किस के हाथों में हाेगी झुनझुनवाला की 46 हजार करोड़ की सल्तनत‚ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में थे शुमार‚ जानिए सबकुछ

RBI Monetary Policy: ब्याज दरें 0.50% बढ़ीं‚ आसान भाषा में जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

कोरोनाकाल में लोन किश्त नहीं दे पाए‚ हालात सुधरे तो ब्याज सहित चुकाया‚ लेकिन CIBIL SCORE अभी भी खराब है‚ जानिए कैसे सुधारें

 यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

 खूब चलाएं AC‚ बिजली का बिल आएगा शून्य‚ बस कर लें ये काम 

 National Pension Scheme: पत्नी के नाम जल्द खुलवा लें बैंक एकाउंट, हो जाएंगे मालामाल, जानें किस तरह मिलेगा फायदा 

ये 5 रुपए का नोट है तो घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी

 अब डेबिट कार्ड ही नहीं CREDIT CARD भी UPI से होंगे लिंक‚ RBI ने कही ये बात

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *