Travel Insurance Ki Jankari: सर्दी और कोहरे के चलते अक्सर फ्लाइट डिले और कैंसिलेशन के मामले सामने आते रहते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी के साथ-साथ नुकसान भी उठाना पड़ता है । हालांकि अब कोहरे की समस्या नहीं है, लेकिन इस तरह की परेशानी भारी बारिश और व्यस्त रूट्स के चलते भी आ सकती है, ऐसे में अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस होता है, तो आप विमानन कंपनी से हर्जाना क्लेम कर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग ट्रैवल इंश्योरेंस को तवज्जो नहीं देते। वास्तव में ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान कई तरह की परेशानी को कवर करता है और आपके सफर को सुरक्षित और चिंता से मुक्त बनाने का काम करता है।
प्लान के अनुसार तय होता है प्रीमियम (compare travel insurance in india)
ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान कई तरह के अलग-अलग सुविधाओं के अनुसार होते हैं, जैसे सिंगल पर्सन ट्रिप प्लान, मल्टी पर्सन ट्रिप प्लान, डोमेस्टिक इंटरनेशनल प्लान, इंडिविजुअल या ग्रुप ट्रैवल के प्लान, स्टूडेंट्स प्लान या सीनियर सिटीजन प्लान आदि। इन सभी प्लान के हिसाब से इनका प्रीमियम तय होता है और अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। आप चाहें तो ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में अतिरिक्त कवर डलवा सकते हैं। लेकिन अतिरिक्त कवर के लिए प्रीमियम भी ज्यादा लगेगा।
इंडिगो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक डिपार्चर से 0 से 3 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर 3500 रुपए का कैंसिलेशन चार्ज या एयरफेयर चार्ज जो भी कम हो लगता है। यदि आप सफर से 7 दिन पहले टिकट बुक करवा रहे हैं और 24 घंटे के भीतर टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं इंश्योरेंस के कारण आपको पूरा रिफंड हो जाता है, लेकिन यदि आपने एयरलाइंस के किसी ऑफर के अनुसार अपना टिकट बुक किया है तो टिकट कैंसिल करवाने पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
ऐसे करें…पॉलिसी का चुनाव (Travel Insurance Ki Jankari)
अपनी जरूरत के हिसाब से आपको क्या कवरेज चाहिए, उसके बारे में इंश्योरेंस एजेंट को बताएं और उसके अनुसार ही प्लान दिखाने को कहें। (Travel Insurance Ki Jankari) उदाहरण के लिए मान लीजिए आप भारत और विदेश, दोनों जगहों की यात्रा करते हैं, तो आपके प्लान में देश और विदेश यात्राएं दोनों ही यात्राओं का कवरेज होना चाहिए।
यदि आप अमूमन यात्रा करते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी एक जरूरी दस्तावेज है, जिसका फायदा आपको अपनी विदेश यात्रा के दौरान मिलता है। यात्रा करने से पहले आपको एक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर खरीदनी चाहिए, ताकि आपकी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित रहे। इतना ही नहीं, ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर आप बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके पास सही यात्रा बीमा पॉलिसी है, जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करती हो और ऑनलाइन खरीदी जा सकती हो। यात्रा बीमा ऑनलाइन खरीदने से आपको किसी भी दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। वर्तमान में कई कंपनियां यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा बीमा योजनाएं प्रदान कर रही हैं। अपने बजट और ज़रूरतों के आधार पर आप एक या अधिक यात्राओं के लिए यात्रा बीमा का लाभ ले सकते हैं।
मल्टी-ट्रिप यात्रा बीमा योजना बार-बार यात्रा करने वालों के लिए बेहतर होती है और एक निर्धारित अवधि के भीतर कई यात्राओं का बीमा करती है। यात्रा बीमा की लागत और कवरेज यात्रा के स्तर पर निर्भर करती है।
क्या है फ्लाइट कैंसिलेशन नियम?
फ्लाइट और एयरलाइन से जुड़ी समस्याओं में से एक एयरलाइन कैंसिलेशन पॉलिसी भी है। कई बार एयरलाइन टिकट कैंसिलेशन चार्ज इतना अधिक हो जाता है कि हजारों की टिकट में से कु छ पैसे ही वापस आते हैं। एयरलाइन मोटा पैसा कैंसिलेशन चार्ज और कन्वीनिएंस फीस आदि के नाम पर काट लेती है। इन सबके अतिरिक्त यात्रा के दौरान होने वाली तमाम समस्याओं जैसे सामान खोने या खराब होने या डैमेज होने की भरपाई भी इंश्योरेंस के जरिए की जा सकती है।
पॉलिसी लेते समय इन बातों पर ध्यान दें
- पॉलिसी खरीदने के लिए सिर्फ ट्रैवल एजेंट की सलाह पर ही कवर लेने से बचें। जितना संभव हो आप स्वयं ज्यादा जानकारी जुटाएं और अपना विकल्प खुद चुनें।
- यदिआप सस्ते ट्रैवल इंश्योरेंस की तलाश में हैं तो ऐसा कतई न करें। क्योंकि हो सकता है कि यह आपकी जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त कवर न देता हो।
- पॉलिसी खरीदने से पहले यह जरूर जानकारी जान लें कि यात्रा में कोई बदलाव होने पर आपका प्रीमियम रिफंड के योग्य है या नहीं।
ये भी पढ़ें – Fixed Return: फिक्स्ड रिटर्न के लिए यहां करें निवेश
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin