WHO ने फेस मास्क को लेकर जारी की नई गाइडलाइन, बताया आपके लि‍ए कौनसा मास्‍क है जरूरी Read it later

new-face-mask-guidilens-WHO

⦿ स्वस्थ लोग तीन परतों वाला कपड़े का मास्क पहन सकते हैं, बीमारों को मेडिकल मास्क जरूरी

⦿ जहां पर संक्रमण का स्तर ज्यादा हो, वहां सभी लोगों को मेडिकल-ग्रेड मास्क ही पहनना चाहिए

नई दिल्ली | वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने फेसमास्क को लेकर अपनी गाइडलाइन चेंज कर दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए फेस मास्क सार्वजनिक रूप से पहना जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के डाइरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोड एडहोनम गेब्रेयेसस ने कहा कि हमने नई गाइडलाइन उपलब्ध प्रमाणों की समीक्षा करते हुए और इंटरनेशनल एक्सपर्ट, सिविल सोसाइटी ग्रुप्स के सुझावों पर तैयार की है।

WHO की नई गाइडलाइन

1. सभी स्वस्थ लोगों को फैब्रिक मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए। फैब्रिक मास्क में तीन परतें होनी चाहिए। इसमें सूत का अस्तर, पोलिएस्टर की बाहरी परत और बीच में पोलिप्रोपायलीन की बनी ‘फिल्टर’हो। जो लोग बीमार हैं, वे ही केवल मेडिकल ग्रेड का मास्क पहनें।

2. सभी देशों की सरकारें आम जनता को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें। जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां के लोगों को हर हाल में मास्क पहनना चाहिए। इसी तरह  भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, सार्वजनि‍क स्‍थलों और दुकानों में भी मास्क पहनना बेहद जरूरी बताया है।

3. जिन जगहों पर संक्रमण का स्तर बहुत ज्यादा है, वहां सभी लोगों को मेडिकल-ग्रेड का मास्क ही इस्तेमाल करना होगा। अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही मरीजों और वहां मौजूद सभी तरह के लोगों को मेडिकल- ग्रेड का मास्क पहनना जरूरी होगा।

4. मास्क के कुछ नुकसान भी हैं। कपड़े का मास्क गीला होने पर बदला न जाए तो संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही मास्क लगाने वाले लोग खुशफहमी का शिकार हो जाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं देते। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सोश्‍यल डिस्टेंसिंग और हाथों को समय-समय पर धोन भी बेहद जरूरी बताया है।

138 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में बिना वैक्सीन के हर्ड इम्युनिटी डेवलप करना बेहद खतरनाक: हेल्थ मिनिस्ट्री

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *