Hollywood Actor Tom Cruise: यदि आप हॉलीवुड मूवी लवर हैं तो अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) से तो पूरी तरह से परिचित होंगे। उनकी एमआई यानि मिशन इंपॉसिबल (mission impossible) सीरीज की मूवी अब तक दुनियाभर में धमाल मचाती आई हैं। टॉम उन हॉलीवुड स्टार में शामिल हैं जिनकी गिनती मशहूर अभिनेताओं में होती है। यूएस के साथ दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज ने एमआई सीरीज के साथ ही कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। रविवार 3 जुलाई को टॉम 60 साल (tom cruise age) के हो चुके हैं। अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद टॉम उन स्टार्स में शामिल हैं जिनकी फिल्मों का लोगों को आज भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे अब फिर से टॉम क्रूज जल्द ही बड़े पर्दे पर दुबारा धमला मचाने को तैयार हैं।
Hollywood Actor Tom Cruise: दरअसल इसी साल 2022 और अगले साल 2023 में उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसे लेकर फैंस में खासा क्रेज बना हुआ है। लेकिन हॉलीवुड में उम्दा अदाकारी के बल पर पहचान बनाने वाले टॉम क्रूज की निजी जिंदगी उतनी सफल नहीं रही। (Hollywood Actor Tom Cruise Biography) टॉम क्रूज की लाइफ में कई लम्हें ऐसे आए जब उनके कई अफेयर्स रहे। उनके जीवन में कई लड़कियां आई। लेकिन उनकी लव स्टोरी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और वे आज भी अकेले हैं।
टॉम के न अफेयर्स ज्यादा चले न शादियां सफल रहीं
टॉम क्रूज (Hollywood Actor Tom Cruise) कई महिलाओं से अफेयर रहे यहां तक की उन्होंने तीन-तीन शादियां के बावजूद वे आज भी सिंगल पर्सन के तौर पर अपना जीवन जी रहे हैं।
melissa gilbert tom cruise | Photo social media |
बता दें कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड मेलिसा थीं। सबसे पहले टॉम (Hollywood Actor Tom Cruise) का रिलेशनशिप मेलिसा गिल्बर्ट से ही चर्चा में आया था। टॉम ने 1980 में अपने स्ट्रगल के दौरान गिल्बर्ट को डेट किया था। इस बात को खुद मेलिसा ने साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान उजागर किया था।
इसके बाद टॉम की जिंदगी में साल 1981 के दौरान हीदर लॉकलियर आईं।
Photo by The Chosunilbo JNS/Imazins via Getty Images |
टॉम और हीदर एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान मिले थे, इसके बाद दोनों की डेट का सिलसिला चला। खास बात ये है कि टॉम और हीदर डेट पर गए तो थे जरूर, लेकिन हीदर के कहती हैं कि उन दोनों की वो डेट सक्सेस नहीं रही।
दूसरी गर्लफ्रेंड हीदर लॉकलियर के साथ टॉम। फाटोः सोशल मीडिया। |
साल 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान हीदर ने इस बात का खुलासा भी किया था कि टॉम और वे सिर्फ एक बार ही डेट पर गए गए थे। कहा जाता है कि दोनों ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। (Hollywood Actor Tom Cruise) लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया।
फिर इसके बाद साल 1983 में टॉम का रेबेका डी मोर्ने (rebeca de mornay) से अफेयर चला। दोनों ने 1985 तक एक-दूसरे को डेट किया था।
टॉम क्रूज और रेबेका डी मोर्ने। फोटोः सोशल मीडिया। |
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘रिस्की बिजनेस’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, इसी फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था। इसके बाद दोनों को अक्सर कई फंक्शंस में साथ देखा जाता था। टॉम और रेबेका के बीच प्यार जितना तेजी से परवान चढ़ा उतना ही तेजी कम भी होता चला गया और एक दिन ऐसा आया कि दोनों की लवस्टोरी अधूरी ही रह गई। दोनों ने करीब दो साल बाद आपसी सहमती से अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया।
रेबेका से दूरी के बाद ही टॉम की लाइफ में चेर (hollywood actress cher) दाखिल हुईं। दोनों ने साल 1985 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
tom cruise-cher | gettyimages |
दोनों ने 1985 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। उस दौरान हर तरफ दोनों के अफेयर की अफवाह ही जोरों पर रहा करती थीं, लेकिन दोनों ने एक साल बाद ही अपनी राहे जुदा कर ली थी। (Hollywood Actor Tom Cruise) रिश्ता खत्म होने के बाद चेर ने एक बार कहा था कि टॉम क्रूज उनके उन ‘टॉप 5 लवर्स’ में से एक थे, जिन्हें उन्होंने डेट किया।
पहली शादी 1987 में मिमी रोजर्स से की
टॉम क्रूज और मिमल रोजर्स Lennox McLendon / AP | courtesy:TIME |
इसके बाद वो वक्त भी आया जब टॉम शादी के बंधन में बंधे। उनकी पहली शादी 1987 में मिमी रोजर्स (mimi rogers) के साथ हुई थी, लेकिन महज तीन साल बाद ही दोनों का सेपरेशन हो गया। टॉम ने मिमी और अपने प्यार के बारे में बात करते हुए एक बार जिक्र किया था कि उन्हें मिमी से मिलने से पहले कभी भी सच्चे प्यार का तजूर्बा नहीं हुआ था। मिमी ने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की।
इसके बाद 1990 में टॉम ने हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन (nicole kidman) से शादी की। दोनों फिल्म ‘डेज ऑफ थंडर’ के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। जब टॉम निकोल से मिले थे तो वे ये नहीं जानते थे कि कभी निकोल उनकी दूसरी पत्नी बन जाएंगी।
लेकिन दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते थे कि दोनों ने साल 1990 में शादी कर ली। टॉम का अपनी दूसरी पत्नी निकोल के साथ बेहतरीन रिश्ता रहा। दोनों ने दो बच्चों इसाबेला और कॉनर को भी अडॉप्ट किया था। 11 साल तक चले इस रिश्ते ने उन्हें हॉलीवुड का सबसे पावरफुल कपल तक बना दिया था लेकिन 11 साल तक चली इस शादी का भी 2001 में अंत हो गया।
एक प्रोग्राम में टॉम क्रूज के साथ निकोल किडमैन‚ दोनों की शादी 10 साल चल पाई। (Photo by S. Granitz/WireImage) courtesy: Getty Images |
अपनी दूसरी शादी टूटने के बाद टॉम कई रिलेशनशिप में रहे। जिसके बाद उन्होंने साल 2005 में अपनी तीसरी शादी केटी होम्स से की। टॉम ने ओप्रा विनफ्रे के शो में पूरी दुनिया के सामने केटी के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। डेटिंग के एक साल बाद यानी 2006 में दोनों ने शादी की।
टॉम क्रूज और केटी होम्स‚ इनसेट में दोनों की डॉटर सूरी। Pic credit – Getty Image |
टॉम की केटी से एक सूरी नाम की बेटी (tom cruise daughter) भी है। लेकिन बेटी सूरी भी अपने पेरेंट्स के वैवाहिक जीवन को स्टेबल नहीं कर पाईं और साल 2012 में केटी और टॉम अलग हो गए।
टॉम क्रूज और केटी होम्स की डॉटर सूरी अब काफी बड़ी हो गई हैं। Photos: AP, Instagram |
(Hollywood Actor Tom Cruise) टॉम की तीसरी पत्नी केटी होम्स से अलग होने के बाद टॉम के जीवन में हेले एटवेल ने प्रवेश किया। हेले टॉम की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की को स्टार हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया। टॉम और हेले ने साथ में काफी अच्छा समय बिता रहे थे, लेकिन इस साल दोनों अलग हो गए।
अरबों की संपत्ति के सरताज हैं टॉम क्रूज
अमेरिकन एक्टर और फिल्म निर्माता टाॅम क्रूज की नेटवर्थ (tom cruise net worth) की बात करें तो 620 मिलियन डॉलर है। यदि इस रकम को भारतीय करेंसी के लिहाज से देखें तो टाॅम क्रूज 48 अरब 13 करोड़ 55 लाख 91 हजार रुपये की टोटल प्रॉपर्टी के मालिक हैं। टॉम के पास 38 मिलियन डॉलर की कारें और विमान हैं।
Photo by Han Myung-Gu/GC Images |
रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी व्हीकल की बता करें तो अभिनेता टॉम क्रूज (Hollywood Actor Tom Cruise) के कलेक्शन में उनका पसंदीदा ब्रांड पोर्श और ब्रेमोंट शामिल हैं। इसके अलावा वे बुगाटी की मेन्यूफेक्चर की हुई स्पोर्ट्स कार Veyron के भी मालिक हैं, इसकी कीमत लगभग 22,50,000 डॉलर बताई जाती है।
Photo credit Marco Ravagli/Future Publishing via Getty Images |
ये भारतीय करेंसी के अनुसार 17 करोड़ की कीमत की स्पोर्ट्स कार है। लग्जरी का कलेक्शन के अलावा टॉम के पास प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 63 हजार डॉलर से ज्यादा बताई जाती है। वहीं उनके पास 93,000 डॉलर का प्राइवेट प्लेन भी है। वहीं टॉम का कोलोराडो में आलीशान घर है जिसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर बताई जाती है।
Entertainment News | entertainment news in hindi | Hollywood | Hollywood Actor | Hollywood Actor Tom Cruise Biography | Hollywood Actor Tom Cruise | tom cruise net worth | tom cruise age | tom cruise daughter
ये भी पढ़ें – एक झटके में ब्रिटेन के वित्तमंत्री का पद छोड़ने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक आखिर कौन हैं?
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की लाइफ स्टोरी के बारे में और ज्यादा व पूरी जानकारी यहां देखें
ये भी पढे़ं – संजय राउत की बागियों को खुली धमकी! कहा- 40 विधायकों के शव मुंबई आकर सीधे पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर जाएंगे…पढ़िए क्या बोले
ये भी पढे़ं – मूसेवाला का SYL गाना बैन: बंदी सिखों की रिहाई और पंजाब-हरियाणा के विवादित नहर के मुद्दे की बात, YouTube से भी हटाया
ये भी पढ़ें – Elon Musk ने फिर क्यों कहा ज्यादा बच्चे पैदा करो, भविष्यवाणी की – जापान दुनिया से गायब हो जाएगा
Like and Follow us on :
Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin