आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया। ऐसे में माना जा रहा है कि एनसीबी पूजा से आर्यन खान को लेकर सवाल-जवाब कर रही हैं। एनसीबी के बुलाने के बाद पूजा को उनके ऑफिस के बाहर देखा गया। वह वहां कोई दस्तावेज लेकर पहुंची थीं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से पूजा मीडिया की नजरों में हैं।
पूजा सिर्फ मैनेजर ही नहीं, खान परिवार की खास हैं
पूजा ददलानी शाहरुख खान का काम देखती हैं। वह शाहरुख की फिल्मों से लेकर आईपीएल टीम और ब्रांड एंडोर्समेंट तक का सारा काम संभालती हैं। पूजा साल 2012 में शाहरुख खान से जुड़ीं, तब से आज तक वह खान परिवार के साथ हैं।
एक दशक तक शाहरुख से जुड़ने के बाद अब पूजा न सिर्फ मैनेजर हैं, बल्कि शाहरुख के परिवार के भी काफी करीब हो गई हैं। गौरी, सुहाना सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। पूजा के सोशल मीडिया पर सभी के साथ अबराम, सुहाना, गौरी खान की तस्वीरें मौजूद हैं. इन तस्वीरों से साफ है कि वह खान परिवार के काफी करीब हैं।
पूजा ने कोर्ट में परिवार के सदस्य के रूप में उल्लेख किया
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से पूजा लगातार एनसीबी के ऑफिस और कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं। आर्यन पूजा के लिए कितने खास हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब कोर्ट ने पहली बार जमानत खारिज की तो वह कोर्ट में रो पड़ीं।
पिछले साल पूजा को आर्यन के जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने अपनी और आर्यन की एक सेल्फी शेयर की थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने पूजा को खान परिवार का सदस्य बताया था।
He’s got his father’s intelligence, mother’s charm and his own sense of humour. A sensitive boy with his heart in the right place. Here’s wishing the eldest cub – Aryan – a very Happy Birthday! pic.twitter.com/63UBq9m6N8
— Pooja Dadlani (@pooja_dadlani) November 12, 2019
अनन्या पांडे सिर्फ आर्यन ही नहीं बल्कि सुहाना की भी है बचपन की दोस्ती
अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे का नाम भी ड्रग्स मामले में शामिल है। अनन्या को एनसीबी ने आर्यन के साथ बातचीत के आधार पर तलब किया है। आज तीसरा दिन है जब वह पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंची हैं। अनन्या सिर्फ आर्यन ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की भी काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों बचपन से दोस्त हैं।
Aryan Khan Drugs case | NCB Raid | Ananya pandey | NCB Conducted A Raid At Actress Ananya Panday | Gauri Khan Praying For Aryan’s Release | While Being Off Sugar And Sweets | Shah Rukh Khan’s Son | Aryan Khan Drug Case Live News And Updates | Aryan Khan Drug Case | Cruise Drug Party | NDPS Court | NCB | Who are puja Dadlani | Shahrukh Manager |