OTT कंपनी NETFLIX ने इम्प्लॉई से कहा- हमारे कंटेंट पर काम करना पसंद न हो तो छोड़ दें नौकरी Read it later

NETFLIX
Getty Images

OTT प्लेटफॉर्म NETFLIX ने सात साल में पहली बार अपने कर्मचारियों (Netflix Guideline for Employees) को लेकर गाइडलाइंस में बदलाव किया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें उस कंटेंट पर काम करने के लिए तैयार रहना होगा जिस पर वे सहमत नहीं हैं। कंपनी ने कहा कि ऐसे कर्मचारी नौकरी छोड़ सकते हैं जो हमारी शर्तों पर काम करने के लिए तैयार नहीं हैं।

NETFLIX ने अपने गाइडलाइंस में ‘आर्टिस्टिक एक्सप्रेशंस’ नाम से एक सेक्शन शामिल किया है, जिसमें दर्शकों को विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम ऑफर करने के प्लान की डिटेल्स हैं। कंपनी का कहना है कि हम चाहेंगे कि हमारे दर्शक तय करें कि उनके लिए क्या सही है, न कि नेटफ्लिक्स किसी कलाकार या किसी सामग्री को सेंसर कर रहा है।

NETFLIX
Getty Images

व्यक्तिगत मूल्यों को अलग रखकर काम करें

NETFLIX ने अपनी नई गाइडलाइंस में कहा कि हम अलग-अलग जगहों से अलग-अलग कहानियों को पेश करने में सक्षम होना चाहते हैं, भले ही वे हमारे व्यक्तिगत मूल्यों से भिन्न हों।

NETFLIX ने अपने कर्मचारियों से कहा कि आपके काम के आधार पर आपको ऐसे टाइटल्स पर भी काम करना पड़ सकता है जो आपको नुकसानदेह लगते हैं। यदि आपके लिए हमारे कंटेंट के विस्तार को सपोर्ट करना आपके लिए मुश्किल है तो हो सकता है कि नेफ्लिक्स आपके लिए सही जगह न हो। 

NETFLIX

NETFLIX ने 18 महीने के डिस्कशन के बाद बनाई गाइडलाइंस 

नेटफ्लिक्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि NETFLIX ने पिछले 18 महीनों से अपने कर्मचारियों के साथ कल्चरल इश्यूज पर डिस्कशन किया। इसके पीछे मकसद यह था कि हमसे जुड़ने वाले कर्मचारी हमारी बात को समझ सकें और यह सोचकर ही सही फैसला ले सकें कि नेटफ्लिक्स उनके लिए सही कंपनी है या नहीं।

कंपनी के एक स्पोकसपर्सन ने यह भी कहा कि नई कल्चरल गाइडलाइंस पर सभी कर्मचारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई थी। नेटफ्लिक्स को करीब 1000 कमेंट्स मिले, जिसके आधार पर गाइडलाइंस तैयार की गई।

NETFLIX

नेटफ्लिक्स नए फीचर्स के साथ नए तरह का कंटेंट लॉन्च करने की तैयारी में 

NETFLIX अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च करने की तैयारी में है। इन्हीं सुविधाओं में से एक है लाइव स्ट्रीमिंग। इस फीचर का इस्तेमाल शुरू में स्टैंड-अप स्पेशल, लाइव कॉमेडी शो और अनस्क्रिप्टेड शो के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।

नेटफ्लिक्स एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे पासवर्ड शेयरिंग को रोका जा सके। इसके लिए NETFLIX सस्ते और एड सपोर्टेड प्लान लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स नेटफ्लिक्स से जुड़ सकें। नेटफ्लिक्स के राजस्व में 2022 की पहली तिमाही में गिरावट आई है, इसलिए कंपनी पर नए यूजर्स को जोड़ने का दबाव है।

NETFLIX | Netflix Told Employees | Netflix Guideline for Employees | Netflix Content Being Developed | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *