Don: Ranveer Singh May Get The Title Tag Of Don : बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘डॉन’ का तीसरा पार्ट बनने को कतार में है। बता दें कि इस सीक्वल को पहले की तरह ही फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। कुछ समय पहले फिल्म को लेकर खुलासा किया गया था कि इसमें रणवीर सिंह का कैमियो हो सकता है‚ लेकिन अब इस फिल्म को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख अपने डॉन का टाइटल रणवीर को हैंडओवर करते दिखेंगे
रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख अपने डॉन (Don) के तमगे को रणवीर को फॉरवर्ड करेंगे ताकि फिल्म के अगले पार्ट में रणवीर डॉन का रोल प्ले करते दिखें और शाहरुख के फेंस डॉन फ्रेंचाइजी से जुड़े रहें। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ‘डॉन 3’ में शाहरुख, रणवीर और अमिताभ बच्चन एक साथ दिख सकते हैं‚ यदि ऐसा हुआ तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। हालांकि अभी तक इस तिकड़ी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट्स नहीं हुआ है।
पहली डॉन फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी
चंद्र बरोट निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘डॉन’ 1978 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में बिग बी के अलावा जीनत अमान, प्राण और इफ्तेखार ने अहम रोल प्ले किया था। इस फिल्म (Don) की कहानी अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए किरदार मोस्ट वांटेड डॉन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई गई है। इसमें अमिताभ डबल रोल में नजर आए थे। इस फिल्म की रोचक बात ये है कि चंद्र बरोट और नरीमन ईरानी से पहले सलीम-जावेद से डॉन की स्क्रिप्ट खरीदने को कोई तैयार नहीं हो रहा था।
शाहरुख-रणवीर की अपकमिंग फिल्म के बारे में भी जान लें
किंग खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ और एटली की ‘जवान’ में भी दिखाई देंगे। वहीं रणवीर की बात करें तो निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के साथ नजर रणवीर सर्कस में कलाबाजिया करते दिख सकते हैं। इसके अलावा रणवीर आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी दिखने वाले हैं।
Bollywood news | Don Film | Shahrukh Khan | Ranveer singh | Ranveer Singh May Get The Title Tag Of Don |