बॉलीवुड ब्यूरो : टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का निधन हो गया है। वह महज 77 साल के थे। उनके निधन की खबर से अब पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि घनश्याम नायक कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
गले के कैंसर से जूझ रहे थे
पिछले साल गले के कैंसर के चलते नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद भी वे कैंसर से उबर नहीं पाए और रविवार को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. घनश्याम नायक मलाड में ही रहते थे।
Hamare pyaare #Natukaka @TMKOC_NTF hamare saath nahi rahe 🙏🏻 परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे 🙏🏻 उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे 🙏🏻 #नटुकाका हम आपको नहीं भूल सकते 🙏🏻 @TMKOC_NTF
— Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) October 3, 2021
पिछले साल डॉक्टरों ने निकाली 8 गांठ
घनश्याम के बेटे विकास की मानें तो करीब 3 महीने पहले उनके गले में कुछ स्पॉट्स होने की जानकारी मिली थी, जिसके चलते उनका आगे का इलाज शुरू किया गया। पिछले साल घनश्याम नायक के गले का ऑपरेशन हुआ था जिसमें 8 गांठ निकाल दी गई थी। लगातार इलाज के बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार आने लग गया था।
घर-घर की पहचान नट्टू काक के रूप में हुई
घनश्याम नायक को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से खास पहचान मिली थी। आज उन्हें हर घर में नट्टू काका के नाम से जाना जाता है। उन्होंने शो में हमेशा अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता।
उनके कैंसर की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, लेकिन अब उनका यूं चले जाना सभी के लिए सदमा देने वाली घटना है।
कहा था तारक मेहता सीरियल ने मुझे आर्थिक रूप से संपन्न बना दिया…
नट्टू काका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय था जब वह केवल तीन रुपये में 24 घंटे काम किया करते थे। 10-15 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री के पास इतना पैसा नहीं था, कभी-कभी तो उनकी फीस भी नहीं मिलती थी। उस समय वे अपने पड़ोसियों से घर के किराए और स्कूल की फीस के लिए पैसे उधार लेने के लिए कहते थे।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि- ‘मुझे लगता है कि ‘तारक मेहता…’ करने के बाद मेरी जिंदगी थम सी गई है। मैंने पैसा कमाना शुरू कर दिया है। उसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज मेरे पास मुंबई में दो अच्छे घर हैं।
फिल्मों में भी किया था काम
घनश्याम नायक ने न सिर्फ टीवी में काम किया बल्कि कई फिल्मों में खासकर 90 के दशक में लगभग हर 10 फिल्मों में से 5 में नजर आते थे। उन्हें पहली बार 1960 में अशोक कुमार की फिल्म मासूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था।
इसके बाद उन्होंने सोन, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम, हम दिल की। उन्होंने दे चुके सनम और खाकी सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Actor | Ghanshyam Nayak Breathed Last At Age 77 After Battling Cancer |