दिल्ली में रविवार को दूसरी बार फिर से भूकंप के झटके (Earthquake in Delhi) महसूस किए गए हैं. भूकंप दिल्ली के पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) एरिया में दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National center for seismology) की माने तो इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.1 मापी गई है जो कि दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर आया था।
फिलहाल घबराने की बात नहीं
सरकारी सूत्रों की माने तो इन झटकों से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर इस एरिया से नहीं आई है। लेकिन जिस अंतराल में दिल्ली में रुक-रुक कर कम तीवृता के छोटे-छोटे झटके लगातार आ रहे हैं उसने कुछ हद तक लोगों की चिंता को जरूर बढ़ाया है।
ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या लगातार दो बार भूकंप आना क्या अलर्ट रहने की दस्तक है।
सिस्मिक जोन-4 में है दिल्ली
बार-बार आ रहे भूकंप ने लोगों के मन में घबराहट भर दी है। भूवैज्ञानिकों ने भूकंप की दृष्टि से शहर को संवेदनशील सीस्मिक जोन-4 में रखा है। दिल्ली के डेंजर जोन-4 में होने का मतलब ये है कि भविष्य में दिल्ली में रिक्टर पैमाने पर 8 तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है।
दिल्ली शहर में यमुना नदी के पास स्थित क्षेत्र के साथ उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों को भूंकप की दृष्टि से सबसे संवेदनशील इलाकों में रखा गया है।
तीन हफ्ते में दूसरी बार आया अर्थक्विक
दिल्ली में यह तीन हफ्तों के भीतर दूसरा मौका है, जब यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि लगभग बीस दिन पहले 30 मई को भी दिल्ली में भूकंप आया था।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रोहिणी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई थी।
Earthquake in Delhi | Punjabi Bagh |
Like and Follow us on :