Bipin Rawat Passed Away कर्म के साथ मन से भी देश को सम​र्पित थे सीडीएस जनरल बिपिन रावत Read it later

Bipin Rawat Passed Away
CDS  रावत चाइना और पाक के विरुद्ध खुलकर बोलते थे। इस पर कई बार इन दोनों देशों ने आपत्ति भी जाहिर की थी।

Tamil Nadu के Coonoor में बुधवार को हुए विमान हादसे में शहीद हुए सीडीएस Bipin Rawat न केवल कर्म से बल्कि मन से भी पूर्ण रूप से सिपाही थे। वह कभी भी बेफिक्र बैठने वालों में से नहीं थे। न ही वे दिल्ली-मुंबई जैसे महानगर में पोस्टिंग लेकर लैविश लाइफ जीने की तमन्ना रखते थे।  उनकी हर समय यही मंशा रहती थी कि वह देश के जवानों के साथ उनके बीच समय बिताएं। यह जानकारी जनरल Bipin Rawat के बहनोई यशवर्धन सिंह ने दी।

Bipin Rawat देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS थे। उनका हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं।

Bipin Rawat Passed Away

पहले खबर आ रही थी कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद लगभग साढ़े पांच घंटे के अंतराल में खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुछ अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन फिर सभी की बारी-बारी से मौत की खबर आई, और आखिरी में इंडियन एयरफोर्स ने जनरल Bipin Rawat के निधन की पुष्टि की।

“General MM Naravane & all ranks of the Indian Army express their deepest grief and sorrow over the untimely demise of General Bipin Rawat, Chief of Defence Staff, Mrs Madhulika Rawat, President DWWA & 11 other military personnel in an unfortunate air accident today”: Indian Army pic.twitter.com/uGOCdvBGJk

— ANI (@ANI) December 8, 2021

शाम तक मीडिया में खबर आई कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। इसमें केवल एक ही व्यक्ति जीवित है, जो मनुष्य है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि यह जनरल रावत हैं, लेकिन देर शाम देश के लिए सबसे बुरी खबर आई कि जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। इस दर्दनाक हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका की भी मौत हो गई।

शुरुआत में बिपन परिवार से दूर क्यों रहे, जानिए 

शुरुआत बिपन परिवार से दूर क्यों रहे, जानिए


जनरल रावत की शादी साल 1986 में हुई थी। उस दौरान वे सेना में कैप्टन के पद पर थे। शादी के बाद शुरुआती दिनों में उनकी पोस्टिंग सीमा रही। उस दौरान उन्होंने अपनी दोनों बेटियां छोटी होने के कारण परिवार को अपने साथ नहीं रखा।  जनरल रावत का मानना था कि परिवार को साथ रखने से एक सैनिक के तौर पर वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा पाएंगे। इसलिए शुरूआती दिनों में बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी पत्नी मधुलिका ने पूरी की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, रावत सच्चे देशभक्त, देश को उनके जाने का दुख


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, रावत सच्चे देशभक्त, देश को उनके जाने का दुख


सीडीएस Bipin Rawat के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। मोदी ने ट्वीट में लिखा- जनरल रावत बेमिसाल सिपाही और एक सच्चे देशभक्त थे और उन्होंने हमारी सेनाओं के आधुनिकीकरण में योगदान दिया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख है। राष्ट्र उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- रावत का असामयिक निधन देश और सेना के लिए अपूरणीय क्षति है।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, इकलौते व्यक्ति जो हादसे में बचे, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर 

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, इकलौते व्यक्ति जो हादसे में बचे, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति हैं। इस हादसे में उनका शरीर गंभीर रूप से झुलस गया है। उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले साल तेजस फाइटर जेट उड़ाते समय उन्हें एक बड़ी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। इसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था, लेकिन बुधवार का हादसा घने जंगल में हुआ, मौसम ने भी साथ नहीं दिया और वरुण सिंह रोक नहीं पाए।

In pictures from left to right- Madhulika Rawat, wife of CDS Gen Bipin Rawat, Lance Naik Vivek Kumar 1 Para (SF), NK Gurushewak Singh 9 Para (SF), Lance Naik BS Teja 11 Para (SF)

Gen Rawat, his wife, & 11 Army, IAF personnel died in a chopper crash in Coonoor, Tamil Nadu today pic.twitter.com/8wy5qKxFFl

— ANI (@ANI) December 8, 2021

हेलिकॉप्टर हादसे में इन लोगों की मौत

हादसे का शिकार हुए एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 12 लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट अधिकारी दास, जूनियर वारंट अधिकारी शामिल थे। एक प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे। उन सभी की मृत्यु हो गई।

चीन को हर बार सुनाई खरी- खरी

1. चीन के ‘माय वे ऑर नो वे’ के सामने नया ताकतवर भारत

15 अप्रैल 2021 को CDS बिपिन रावत ने रायसीना डायलॉग के दौरान कहा था- चीन ‘माय वे ऑर नो वे’ चाहता है। लेकिन इंडिया उसके सामने ताकतवर तरीके से खड़ा है। हमने साबित किया है कि हमारा भारत अब नया है और किसी भी तरह का दबाव डालकर हमें पीछे नहीं धकेला जा सकता।

जनरल रावत के स्टेटमेंट पर जब चीन से जवाब मांगा गया तो चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने इसे ‘खारिज’ कर दिया। कहा- ये बयान पूरी तरह तथ्यों से परे है।

2. चीन तकनीक में आगे, तो हम भी कम नहीं

8 अप्रैल 2021 को विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में एक कार्यक्रम के दौरान बिपिन रावत ने कहा था- हमें इस बात का अहसास है कि तकनीक के मामले में चीन आगे है। वो भारत पर साइबर अटैक करता आ रहा है। लेकिन भारत भी चीन के साइबर अटैक से दो चार होने के लिए अपने साइबर डिफेंस सिस्टम को मजबूत कर रहा है। 

3. चीन अगर मजबूत है, तो भारत भी मजबूत है

जनवरी साल 2018 में सेना प्रमुख पद पर जनरल बिपिन रावत ने कहा था- चीन यदि मजबूत है, तो भारत भी अब मजबूत है। भारत अपनी सीमा पर किसी भी देश को कब्जा नहीं करने देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब हालात 1962 के नहीं, ये नया भारत है।  भारतीय सेना की ताकत हर क्षेत्र में बढ़ी है।

रावत के इस बयान पर भी चीन ने विरोध किया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने जवाब दिया कि इस साल भारत और चीन के संबंधों में काफी उथल-पुथल रही है। ऐसे बयान दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकते हैं।

4. भारत चीन और पाक दोनों मोर्चों जंग के लिए तैयार

सितंबर 2017 में सेना प्रमुख के पद पर रहते हुए जनरल रावत ने कहा था- भारत चाइना और पाकिस्तान के साथ दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार है। उनका ये बयान डोकलाम स्टैंड ऑफ के एक हफ्ते बाद ही आ गया था। 

चीन इस पर बोला था कि ऐसा स्टेटमेंट दोनों देशों के रिश्ते खराब कर रहा है।  वो दो मोर्चों पर युद्ध की तैयारी की बात कर रहे हैं, लेकिन उनमें ये आत्मविश्वास आ कहां से रहा है?

सीडीएस बिपिन रावत | cds Bipin Rawat news in Hindi | CDS Bipin Rawat news | CDS Bipin Rawat live update | CDS Bipin Rawat latest update | CDS Bipin Rawat full profile | CDS Bipin Rawat dies in plane crash | CDS Bipin Rawat death | CDS Bipin Rawat | Bipin Rawat Death News | kritika Rawat daughter of Bipin Rawat |  Bipin Rawat Passed Away

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *