200 Cr Extortion Case एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandes) ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से ब्याह रचाना चाहती थीं। जब जैकलीन ने यह बात अक्षय कुमार और सलमान खान को बताई तो दोनों ने उसे ठग से दूर रहने की एडवाइज भी दी‚ लेकिन जैकलीन ने उनकी भी नहीं सुनी।
ये बात आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कही है। बता दें कि ठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईओडब्ल्यू ने बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ की तो कई खुलासे हुए।
मैनेजर को गिफ्ट की थी 8 लाख की डुकाटी
(200 Cr Extortion Case) फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस ईओडब्ल्यू हेड रवींद्र यादव ने कहा- जैकलीन को उनके को-स्टार्स ने सुकेश के बेवकूफ बनाने वाली बातों में न आने की सलाह दी थी, फिर भी जैकलीन ने सुकेश से संबंध नहीं तोड़े और वो ठग सुकेश से मिलती रही और उसकी असलियत जानते हुए भी उससे महंगे गिफ्ट भी लेना जारी रखा।
सुकेश ने जैकलीन को प्रभावित करने के लिए उसके मैनेजर प्रशांत को डुकाटी बाइक भी दी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। इस बाइक की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – 200 Cr Extortion Case:नोरा फतेही सरकारी गवाह बन जैकलीन के दोस्त कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खोलेंगी राज, जानिए किस पर गिरेगी ED की गाज? जानिए आखिर कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
जैकलीन सुकेश की असलियत जानती थी फिर नाता नहीं तोड़ा
रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन ने ईओडब्ल्यू को यह भी बताया कि सुकेश उसके सपनों के राजकुमार से कम नहीं था। इसलिए वो सुकेश से शादी करना चाहती थी। बता दें कि इससे पहले ईडी से पूछताछ में जैकलीन ने सुकेश के साथ रिश्ते की बात स्वीकार की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक (200 Cr Extortion Case), जैकलीन ने यह भी माना कि उसने सुकेश से करोड़ों का गिफ्ट लिए थे। सुकेश ने उसे हीरे की अंगूठी देकर प्यार का इजहार किया था। इस रिंग पर J और S अंकित था।
दोनों की कई बेहद निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद ईडी ने जैकलीन से पूछताछ शुरू की और सबूत के तौर पर दोनों की तस्वीरें अपने अंडर में ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी का मानना है कि जैकलीन शुरू से जानती थी कि मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर एक महाठग है और वह जबरन वसूली का काम करता है।
सुकेश ने जैकलीन को 50 लाख का घोड़ा 9़-9 लाख की परशियन कैट्स सहित करोड़ों के उपहार दिए थे
सुकेश ने जैकलीन (200 Cr Extortion Case) को 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख की बिल्लियां गिफ्ट की थीं। इनके अलावा 3 गुच्ची डिजाइनर बैग, 2 गुच्ची जिम वियर, एक जोड़ी लुई वुइटन जूते, दो जोड़ी डायमंड इयररिंग्स, एक रूबी ब्रेसलेट, दो हेमीज़ ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार दी गई।
जैकलीन ही नहीं, सुकेश ने नोरा फतेही को एक बीएमडब्ल्यू कार भी गिफ्ट की, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है। इस मामले में ईओडब्ल्यू और ईडी ने नोरा से भी पूछताछ की है, जिसमें एक्ट्रेस ने माना कि वह सुकेश को जानती हैं, लेकिन उसकी सच्चाई जानने के बाद उन्होंने उससे संपर्क तोड़ लिया।
सुकेश चंद्रशेखर (photo – sunday guardian live) |
तिहाड़ जेल सुकेश ने 200 करोड़ की ठगी को दिया था अंजाम
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में सबसे पहले (200 Cr Extortion Case) दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज की थी। दिल्ली ईओडब्ल्यू ने अगस्त के दौरान एफआईआर पर पड़ताल शुरू की थी। इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का इन्वेस्टिगेशन भी शुरू कर दिया।
सुकेश पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह को जेल से बाहर निकालने के बहाने उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का आरोप सामने आया है।
सुकेश (200 Cr Extortion Case) कभी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ा अधिकारी तो कभी गृह मंत्रालय का अधिकारी बताता था। इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अधिकारी भी संलिप्त पाए गए थे।
(200 Cr Extortion Case) सुकेश उन सभी को मोटी रिश्वत देता था। ईडी ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश के समुद्र किनारे के बंगले को जब्त कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपये, 2 किलो सोना और 12 से अधिक लग्जरी कारें कब्जे में ली थीं।
Sukesh Chandrashekhar | Sukesh Chandrashekhar | 200 Cr Extortion Case | Nora Fatehi | Actor Nora Fatehi Will Be Witness In Money Laundering Case Against Sukesh Chandrasekhar | Rs 200 Cr Extortion Case | What ED Chargesheet Against Conman Sukesh Chandrasekar Reads | Who Is Sukesh Chandrashekhar? | Jacqueline Fernandez Money Laundering Case | All you need to know about Sukesh Chandrashekhar | who is sukesh Chandrashekhar in hindi | sukesh chandrasekhar net worth | sukesh chandrashekhar wife | sukesh chandrasekhar story |