Girl Dancing in metro video: वे दिल्ली मेट्रो में रील या वीडियो बनाना बंद नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें युवा मेट्रो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हाल ही में एक ऐसी ही लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. अचानक लड़की यात्रियों के सामने डांस करने लगती है। लड़की की इस हरकत को देखकर आसपास खड़े लोग भोचक्के रह गए।
डीएमआरसी ने यात्रियों से मेट्रो में ऐसे वीडियो न बनाने की भी अपील की है। मेट्रो ने यह भी कहा है कि यदि यात्रियोंं को कोई अन्य यात्री मेट्रो में वीडियो बनाने को लेकर डांस करता नजर आए तो उसकी शिकायत मेट्रो हेल्पलाइन पर करें। डीएमआरसी ने यात्रियों से मेट्रो में सफर के दौरान शालीन व्यवहार के साथ यात्रा करने अपील भी की है।
Delhi metro is full of Entertainment pic.twitter.com/dzBGAjSiNC
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) June 24, 2023
Girl Dancing in metro video: बता दें कि दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही है, यह सब एक ऐसी घटना से शुरू हुआ था जिसमें एक लड़की ने एक भड़कीली पोशाक पहनी हुई थी, जिसमें बमुश्किल ब्रा और एक माइक्रो-मिनी स्कर्ट शामिल थी, महिला को मेट्रो के एक डिब्बे में यात्रा करते हुए देखा गया था। इस घटना ने तुरंत ध्यान आकर्षित किया और केचुअल ड्रेसअप और पब्लिक बिहेवियर पर चर्चा शुरू हो गई।
View this post on Instagram
इस घटना के बाइ यूजर्स ने ऐसे कई वीडियो क्लिप को खोजा जा मेट्रो यात्रा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हैं। (Girl Dancing in metro video) ये क्लिप सीटों को लेकर गरमागरम झड़पों, यात्रियों के बीच हिंसक झड़पों और यहां तक कि मेट्रो कोचों के अंदर अचानक गीत पर भौंडे डांस को भी दर्शाते हैं। इन वीडियो में मेट्रो यात्रा के दौरान होने वाले कई एक्सपीरियंसेज और कभी-कभार होने वाली अराजकता की एक झलक भी देखने को मिल जाती है।
और भी कई वीडियो हैं जो दिल्ली मेट्रो में खूब बनाए जा रहे हैं, देखिए कुछ वीडियोज की बानगी
From Delhi Metro wearing bold outfits, fighting to singing and dancing, watch it all in one video 👇 #delhimetro #Delhi #TejRan #DelhiHighCourt
#हनुमान_जन्मोत्सव #rbipolicy #MetaAirdrop #BipashaBasu #TheMaskedSinger pic.twitter.com/dnyikte2EK— Karraann (@iam_Karraann) April 6, 2023
ये भी पढ़ें –
Kartik Aaryan Birthday Special:कई रिजेक्शन मिले, लेकिन नहीं छोड़ा एक्टर बनने का ड्रीम, आज एक फिल्म के 20 करोड़ चार्ज करते हैं
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin