4th Covid Wave In June 2022! : IIT कानपुर का शोध- जून में नई लहर की दस्तक, कितनी घातक, अनुमान नहीं, चीन में लॉकडाउन और इजराइल में नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता Read it later

देश में कोरोना की चौथी लहर का अलर्ट
file photo

कोरोना  की  थर्ड वेव पहली दो वेव्स की तुलना में कम खतरनाक थी, (4th Covid wave in June 2022) लेकिन कोरोना का अभी पूरी तरह खत्मा नहीं हुआ है। चीन के वर्तमान हालात और इस्राइल में मिले नए वेरिएंट ने भारत सरकार और चिकित्सकों की चिंताए फिर से बढ़ा दी हैं। इधर अब आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने भी भारत में कोरोना की चौथी लहर के आने के संकेत साफ दे दिए हैं।

दरअसल, आईआईटी कानपुर की मेड्रिव मैगजीन में हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में जून में कोरोना की चौथी लहर (4th Covid wave in June 2022) आने की संभावना जताई गई है। यह लहर करीब तीन से चार माह तक चलेगी। यह कितनी खतरनाक होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। 

भले ही स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ इस रिपोर्ट को सही न मान रहे हों, लेकिन चीन के 11 शहरों और इस्राइल में मिले नए वेरिएंट की स्थिति ने दुनिया की चिंता एक बा फिर बढ़ा ​दी है। 

दुनियाभर के कोरोना महामारी देने वाले देश चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वो भी तब जब यहां गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 

चीन के जिलिन, हांगकांग, फ़ुज़ियान, शंघाई जैसे 11 बड़े शहरों में स्थानीय सरकार ने मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लगा दिया है। Omicron के BA.2 सब-वेरिएंट को ‘जीरो covid पॉलिसी’ अपनाने के बावजूद चीन में मामलों में बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है।

22 जून के आसपास आ सकती है चौथी लहर

शोध के अनुसार, भारत में कोविड की चौथी लहर 22 जून के आसपास शुरू हो सकती है और अगस्त के मध्य या अंत तक उच्चतम स्तर पर पहुंच सकती है। हालांकि, भारत में इस लहर की गंभीरता वायरस के वैरिएंट की प्रकृति और कोविड वैक्सीनेशन की सिचुएशन पर निर्भर करेगी।

फोर्थ वेव बच्चों पर डाल सकती है असर 

यदि राजस्थान प्रदेश में कोरोना की चौथी लहर दस्तक देती है (4th Covid wave in June 2022) तो यहां बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है। राजस्थान राज्य कोविड प्रबंधन समिति के सदस्य और एसएमएस अस्पताल के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक वीरेंद्र सिंह कहते हैं, हमें अब भी कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। 

भले ही हमारी बॉ​डी में टीकाकरण से एंटीबॉडी का निर्माण हो गया हो, लेकिन कोरोना वायरस का खात्मा अभी पूरी तरह से नहीं हो पाया है। वर्तमान में सरकार 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कर रही है और हाल ही में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ है, लेकिन इस आयु वर्ग से कम उम्र के बच्चों में अभी भी जोखिम बना हुआ है। 

वैरिएंट दो अलग-अलग तरीकों से आ सकता है

एक और स्टडी से पता चला है कि कोविड का अगला वैरिएंट दो अलग-अलग तरीकों से सामने आ सकता है। साथ ही, इस बात की भी कोई तस्दीक या गारंटी नहीं है कि नया वेरिएंट पहले वाले वेरिएंट से कम ही गंभीर होगा।

पहली सिचुएशन यह है कि ओमिक्रॉन बढ़ता रहेगा, सिएटल में फ्रेड हचिंसन कैंसर रिसर्च सेंटर के वायरोलॉजिस्ट जेसी ब्लूम के अनुसार हो सकता है कि ये ओमीक्रोन-प्लस वैरिएंट बनाएं, जो बीए.1 या बीए.2 से भी अधिक खतरनाक होगा। 

एक और आशंका ये है कि कोई दूसरा नया ही वैरिएंट आ जाए जिसका अंदाजा भी न हो। इसलिए दुनियाभर में अभी ये समझ लेना कि कोरोना चला गया है ये बेवकूफी होगी। कोरोना अभी लंबे समय तक रहेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही चेतावनी दी थी कि ओमीक्रोन आखिरी कोविड वैरिएंट नहीं है। आने वाले वैरिएंट ज्यादा घातक होंगे या हो सकते हैं।

Study Predicting 4th Covid Wave In June 2022 | COVID-19 pandemic in India may start around June 22 | IIT Kanpur | IIT Kanpur study | IIT Kanpur study 2022 | WHO | who alert | 

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *