Kanjhawala Death Case: अंजलि की दोस्त का VIDEO सामने आया‚ परिजनों ने निधि के बयान को झूठा बताया Read it later

Kanjhawala Death Case: कंझावला हिट एंड रन मामले में फोरेंसिक साइंस लैब  ने बुधवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार के अंदर मौजूद महिला का अब तक कोई संकेत नहीं मिला है। फोरेंसिक जांच में सामने आया है कि युवती अंजलि कार के अगले लेफ्ट व्हील में फंसी हुई थी‚ इसी बाएं पहिये के पीछे ज्यादातर खून के धब्बे पाए गए थे।

एफएसएल  रिपोर्ट में सामने आया है कि ज्यादातर खून के धब्बे सामने के बाएं पहिये के पीछे पाए गए थे। खून के धब्बे कार के नीचे अन्य हिस्सों पर भी पाए गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कार के अंदर मौजूद महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। ही गिरफ्तार किए गए कार सवारों के ब्लड सैंपल भी विस्तृत जांच के लिए एफएसएल तक पहुंच गए हैं।

दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन मामले में निधि का उस रात मृतका अंजलि के साथ स्कूटी से घर लौटने का वीडियो सामने आया है। इसमें देख रहा है कि निधि रात के ढाई बजे घर लौटी। उसके पड़ोसी के अनुसार वह बहुत घबराई हुई लग रही थी और घायल थी। उसने पड़ोसी से मोबाइल चार्जर मांगा था

एक मीडिया रिपोर्टर को पड़ोसी ने नाम  उजागर न करने की शर्त पर बताया कि जब निधि देर रात लौटी तो वह तीन-चार लोगों के साथ अलाव ताप रहा था। उसने बताया कि निधि ने सबसे पहले अपने घर के दरवाजे को नॉक किया‚ जब गेट नहीं खुला तो निधि हड़बड़ाहट में उनके पास आकर चार्जर मांगने लगी‚ उसका मोबाइल डैड था‚ वो घबराई हुई थी। सुबह निधि ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है लेकिन यह नहीं  कहा कि उसके साथ अन्य लड़की भी थी।

वहीं, प्रारंभिक फॉरेंसिक रिपोर्ट में अंजलि के कार के अंदर होने के सबूत नहीं मिले हैं। इससे पहले मंगलवार को अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई थी।

जानकारी के अनुसार घटना कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की दोपहर करीब 1.30 बजे घटी। पुलिस के अनुसार अंजलि और निधि स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान 5 कार सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद युवक कार लेकर फरार हो गए। अंजलि कार के नीचे फंसी रह गई। जांच में पाया गया कि उसे करीब 12 से 14 किमी तक घसीटा गया। इससे पहले 4 किमी तक घसीटने की बात सामने आ रही थी।  हादसे के दौरान निधि मौके से भाग  घर पहुंच गई थी। फिर दो दिन बाद जब अंजलि के साथ उसके फुटेज सामने आए तो वो सामने आई।

Kanjhawala Death Case
अंजलि की स्कूटी।

 

मंगलवार को अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई इसमें उसके दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। सूत्रों के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंजलि के शरीर पर चोट के करीब 40 निशान पाए जाने की बात सामने आई है। इसमें अंजलि के सिर की हड्डी यानी कपाल भी टूट गया था।

 

निधि ने कहा ‚ अंजलि उस रात बहुत नशे थी और स्कूटी चला रही थी

निधि ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि अंजलि उस रात बहुत नशे में थी‚ लेकिन एक्सीडेंट कार सवारों की गलती से ही हुआ। निधि ने बताय कि के बेहद ज्यादा नशे में होने के कारण उसने अंजलि से कहा भी था कि स्कूटी उसे चलाने दे‚ लेकिन अंजलि नहीं मानी। निधि ने कहा कि कार ने स्कूटी के टक्कर मारने के बाद, मैं एक तरफ छिटकर गिर पड़ी। लेकिन अंजलि कार के नीचे आ गई। उस दौरान अंजलि कार के नीचे किसी चीज में फंस गई और कार उसे दूर खींच ले गई…। ये मंजर देखकर मैं डर गया थी… इसलिए मैं वहां से फौरन चली गई थी और किसी को कुछ नहीं बताया। हादसे से पहले हम दोनों एक साथ होटल में ही थे।

इधर पांचों आरोपियों ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि  स्कूटी सड़क इधर से उधर लहरा कर चलाई जा रही थी। जिससे एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद अब पुलिस दोनों पक्षों के स्टेटमेंट की जांच कर रही है।

परिजनों ने निधि के बयान को झूठा बताया‚ कहा अंजलि का ब्रेन नहीं दिया गया

अंजलि के परिवार का कहना है कि बेटी की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। परिजनों ने कहा कि निधि झूठ बोल रही हैं… ये कैसी दुर्घटना है कि स्कूटी सवार दो लड़कियों का एक्सीडेंट हो जाता है और एक की मर जाती है और दूसरी उसकी दोस्त उसे बचाने का प्रयास तक नहीं करती है और मौके से भाग जाती है। फिर तीन बाद अचानक सामने आकर झूठी कहानी बयां करती है।  परिजनों ने कहा कि निधि के जो भी आरोप है वो बेबुनियाद हैं। परिवार ने कहा कि अंजलि के साथ मारपीट की गई थी। वहीं परिजनों ने कहा कि अंजलि के शव के साथ ब्रेन नहीं दिया गया।

 

Kanjhawala Death Case
पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना,अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन।

सभी आरोपी रिमांड पर

बता दें कि मामले की संगीनता को देखते हुए अदालत ने सोमवार को पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा और मिथुन को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इधर दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे के समय कार दीपक खन्ना  ड्राइव कर रहा था। वहीं आरोपियों में से मनोज मित्तल बीजेपी नेता बताया जा रहा है।

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *