पंजाबी एक्टर Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के करीब हुआ। बता दें कि दीप सिद्धू अपनी अमेरिकी महिला मित्र के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।
दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान के प्रचार में भी जुटे हुए थे।
अचानक ट्रोला देख गाड़ी घुमाई, मौत से नहीं बच सके
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्रोला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की ताकि ट्राले से टक्कर ना हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्रोले के पीछे जा घुसी। दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे, इसलिए उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Another visual of Deep Sidhu’s scorpio after an unfortunate accident. pic.twitter.com/TmZpmY16p8
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) February 15, 2022
अमेरिकी महिला मित्र को मामूली चोट आई
दीप सिद्धू की स्कॉर्पियो (PB10GK7047) का जिस समय एक्सीडेंट हुआ, उनके साथ उनकी महिला दोस्त भी थी। महिला मित्र का नाम रीना है और वह अमेरिका की रहने वाली है। रीना ड्राइवर के बगल वाली सीट पर ही बैठी थी। स्कॉर्पियो गाड़ी की वह साइड ट्रोला से नहीं टकराई, इस वजह से उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। रीना को सोनीपत के खरखौंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालाकि उन्हें मामूली चोट आई है। पुलिस ने उनसे घटना को लेकर पूछताछ की है।
God’s laws are hard to understand. Didn’t come to the slightest scratch of the friend sitting next to him and Deep Sidhu passed away#DeepSidhu pic.twitter.com/PSMT8uMaze
— Ashu Aneja (@ashuaneja1) February 15, 2022
रीना राय पर लगा था सिद्धू को भगाने में मदद का आरोप
बता दें कि 26 जनवरी की घटना के बाद दीप सिद्धू की NRI फ्रेंड रीना राय ने दीप सिद्धू की फरार होने में मदद की थी। वह कैलिफोर्निया में रहती हैं। रीना राय से संपर्क में रहने के लिए दीप सिद्धू टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे थे।
मॉडलिंग से की थी कैरियर की शुरुआत
पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की थी। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता। साल 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई थी। हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।
अंग्रेजी में बात करने से आए थे चर्चा में
दीप सिद्ध् को किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं दिया। दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते आए थे। किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए थे, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे। उनके इस वीडियो को बाद में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा था कि ‘गरीब भूमिहीन किसान, जिनके लिए लोग रो रहे हैं।’ जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई।
पंजाब के CM चन्नी ने जताया दुख
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता #DeepSidhu के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
Deeply saddened to learn about the unfortunate demise of renowned actor and social activist, #DeepSidhu. My thoughts and prayers are with the bereaved family and fans.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 15, 2022
भगवंत मान ने व्यक्त की संवेदनाएं
दीप सिद्धू की मौत पर आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी भगवंत मान ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
Punjabi Actor Deep Sidhu Daed In Accident | Punjabi Actor Deep Sidhu Daed |
Like and Follow us on :