जयपुर में आसमानी बिजली बनी कहर : बारिश में सेल्फी लेने वाले 35 से ज्यादा लोग चपेट में, 11 की मौत, बचाव कार्य जारी, देखें VIDEO Read it later

जयपुर में आसमानी बिजली बनी कहर

प्रदेश की राजधानी जयपुर में भारी बारिश के चलते आमेर महल के सामने बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई। यहां घूमने वाले 35 से ज्यादा स्थानीय पर्यटक इसकी चपेट में आ गए। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 

ये है वो वॉचटावर जहां लोग खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे और ठीक यही बिजली गिरी

ये है वो वॉचटावर जहां लोग खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे और ठीक यही बिजली गिरी

 घटना के समय कई लोग पहाड़ी के नीचे झाड़ियों के बीच जा गिरे। जानकारी के अनुसार घायलों में कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच कर अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

 देखें वीडियो

  

रविवार को वी​केंड होने के कारण मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आमेर के सामने पहाड़ियों पर जा पहुंचे थे। 

यहां पहुंचे लोग फोटोग्राफी और सेल्फी ले ही रहे थे कि अचानक बिजली गिर पड़ी। जिससे  यहां खड़े लोग उसी दौरान झुलस कर बेहोश हो गए। इनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बचाव दल ने 35 से अधिक को मौके पर ही उतार लिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कुछ लोग अभी भी पहाड़ी में फंसे बताए जा रहे हैं।  ये वो लोग हैं जो बिजली के झटके से टावर से नीचे गिरे और पहाड़ी से नीचे की ओर लुढ़क गए। 

वे अभी भी पहाड़ी की झाड़ियों में फंसे हुए हैं। जो लोग नीचे आए हैं उनमें से कुछ को होश आ गया है, लेकिन कई अभी भी बेहोश हैं।

जयपुर में आसमानी बिजली बनी कहर

वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों से नीचे गिर गए

रेस्क्यू के दौरान ये जानकारी भी सामने आ रही है कि बिजली गिरने के समय वॉच टावर से कई लोग पहाड़ियों के बीच झाड़ियों में जा गिरे।  ऐसे मे कईयों के बचने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में भी वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है। यह काम रात के समय बहुत मुश्किल होता है इसलिए और भी दिक्कतें आ रही हैं।

घायलों को एसएमएस ट्रॉमा सेंटर लाया गया


अब तक 35 लोगों की जानकारी सामने आ चुकी है. उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। सूची के अनुसार अमन पुत्र उमरदराज, रहयान पुत्र सलीम, अब्दुल पुत्र रहीम, सोयल पुत्र मुन्ना भाई, फैज पुत्र अलीम, शरीफ पुत्र नजीर हुसैन, इरजाद अली पुत्र हरलाद अली, समीर पुत्र यासीन, इस्ताह अली पुत्र ईशाद अली, मोहम्मद शाहिद खान पुत्र मोहम्मद युसूफ, साहिल पुत्र सलीम, सोयल, आरिफ, शाहदाब पुत्र यूनुस, सीनू पुत्र शाकिर, निर्मल महावर पुत्र सीताराम, आरिफ पुत्र कुतुबुद्दीन, विश्वजीत, शिवानी शर्मा पुत्री गुरबचन लाल शर्मा, अमित शर्मा पुत्र गुरबचन लाल, अमन प्रभावित हुए हैं। दुर्घटना।

Lightning Fell On The Watch Tower Of Amer Mahal | More Than A Dozen People Taking Selfie Stunned | 

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *