Photo: ANI |
Sidhu Moose Wala Murderer Viral Video: 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारों ने बेखौफ जश्न मनाया। (Sidhu Moose Wala Murder updates) पुलिस ने अंकित सेरसा के मोबाइल से इसका वीडियो बरामद किया है। वीडियो में दिखा रहा है कि कार की आगे की सीट पर शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी बैठे हैं और कार अन्य शूटर सचिन भिवानी चला रा है। शार्प शूटर अंकित सेरसा और दीपक मुंडी के साथ पीछे बैठा कपिल पंडित पिस्टल लहरा रहे हैं।
यह सब मूसेवाल की मौत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। एसयूवी क्रेट कार में पंजाबी गाना रब ने मेहर कर दी… चला रखा है और ये सभी किसी खेत वाले रास्ते से गुजर रहे हैं। बता दें कि जिन हथियारों को कातिल शार्प शूटर लहरा रहे हैं इन्हीं का इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में हुआ था। वीडियो में पांचों आरोपी 15 से ज्यादा पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं।
#SidhuMooseWala‘s murder accused Ankit Sirsa, Priyavrat Fauji, Kapil, Sachin Bhivani, & Deepak seen in a video brandishing guns while traveling in a vehicle pic.twitter.com/i76a2iiCxE
— Parteek Singh Mahal (@parteekmahal) July 4, 2022
6 शार्प शूटर्स ने की थी मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या
अब तक के इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 6 शार्प शूटर्स शामिल थे। इनमें प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, कशिश उर्फ कुलदीप, जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नु कुसा के नाम हैं। इसमें फौजी, कशिश और अंकित सेरसा गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकियों की तलाश जारी है।
हज्या के 2 दिन बाद प्लानिंग से गायब की पिस्टल्स
मुसेवाला की हत्या में जो भी हथियार इस्तेमाल हुए थे, उन्हें 2 दिन बाद 1 जून को किस अज्ञात व्यक्ति के जरिए गायब करा दिए गए। ऐसा करना भी शूटर्स ने पहले से प्लान कर रखा था। दिल्ली पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। वहीं उधर मर्डर में यूज की गई एके 47 की बुलंदशहर से खरीद की पुष्टि नहीं हो पाई है। बहरहाल बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को इसके अहम इनपुट मिले हैं।
#WATCH | In a viral video, Sidhu Moose Wala’s murder accused Ankit Sirsa, Priyavrat, Kapil, Sachin Bhivani, & Deepak brandished guns in a vehicle pic.twitter.com/SYBy8lgyRd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
29 मई को हुई थी मूसेवाला की गांव में ही हत्या
मूसेवाला 29 मई को जब थार जीप से निकले तो टोयोटा कोरोला कार और बोलेरो में शार्प शूटर्स पहले से हत्या के लिए तैयार बैठे थे। जांच में सामने आया कि शूटर्स को कनाडा बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग गुर्गे गोल्डी बराड़ से हत्या करने का सिग्नल मिल चुका था। इसके बाद शूटरों ने कोरोला से मूसेवाला की थार जीप का पीछा किया। थोड़ी दूर जाकर उन्होंने मूसेवाला की थार को ओवरटेक किया और AK 47 से हमला कर दिया। मूसेवाला की थार में ही मौत हो गई। इसके बाद हत्यारे मूसेवाला की हत्या कर दी।
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले तीसरे शार्प शूटर अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार किया है। वह हरियाणा का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार रात दिल्ली के कश्मीरी गेट से उसे गिरफ्तार किया।
हत्या से डेढ़ घंटे पहले फोन कर सूचना मिली की मूसेवाला घर से निकल गया है
दिल्ली पुलिस के अनुसार गोल्डी बराड़ ने इन सभी शार्प शूटर्स को 28 मई को भी कॉल किया था। उसने 29 मई को हत्या करने को कहा था। वारदात से डेढ़ घंटे पहले कॉल आया कि मूसेवाला के घर का बड़ा गेट खुल गया है। वो कभी भी घर से बाहर निकल सकता है। जब मूसेवाला घर से निकला तो फिर शूटर्स को सूचित किया मूसेवाला के साथ कोई बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड नहीं है। उसके 2 दोस्त ही हैं। वारदात के बाद फौजी ने कॉल कर कहा कि काम हो गया है।
2 से 7 जून तक गुजरात के कच्छ में फरारी काटी
अंकित सेरसा ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वे 2 से 7 जून तक गुजरात के कच्छ में रहे। इसके बाद फौजी बिना मास्क के घूमने लगा। हालांकि, लुक बदलने के लिए उसने पुलिस रिकॉर्ड के फोटो से अलग अपनी दाढ़ी काटवा कर अपनी दाढ़ी को हल्का कर लिया था। अंकित सेरसा, दीपक मुंडी और सचिन भिवानी फौजी के बिना मास्क के इधर-उधर घूमने के कारण वहां से फरार हो गए।
35 दिनों में 35 जगहों पर फरारी काटी
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल के अनुसार मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर्स एक दिन से ज्यादा कहीं नहीं ठहरे। ये 5 राज्यों में घूमते रहे। इस दौरान वे फतेहाबाद, तोशाम, पिलानी, कच्छ, एमपी, बिलासपुर, यूपी, झारखंड में ठहरे। इसके अलावा दिल्ली-NCR और हरियाणा में भी ये कई जगह फरारी काटते रहे।
Sidhu Moose Wala Murderer Viral Video | Sidhu Moose Wala Murder | Sidhu Moose Wala Death | Sidhu Moose Wala | Sidhu Moose Wala Murder updates |