Rajasthan Voting: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर शनिवार को पूरा हो चुका है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में कुल 199 सीटों पर 74 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। राज्य में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत जैसलमेर में 82.32 प्रतिशत रहा। सबसे कम वोटिंग पाली में 65.12 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। राज्य में 51 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ तैयार किए गए थे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है। चुनाव आयोग ने इस बार हर सीट पर कम से कम 75 फीसदी वोटिंग का टारगेट रखा था। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर झड़प और हंगामे की खबरें भी आई हैं । जहां बूथ पर कब्जा कर लिया गया। वोटों की गिनती अब 3 दिसंबर को होगी। जिसका सभी पार्टी और प्रत्याशियों को बेसब्री से इंतजार है।
STORY | Rajasthan Assembly polls: Over 68 per cent voting, stray incidents of violence
READ: https://t.co/gppmkJMeIRVIDEO:#RajasthanElections2023 #AssemblyElections2023 #AssemblyElectionWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/FhctaxuL63
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
भरतपुर जिले की विधानसभा में हंगामा
सबसे पहले खबर भरतपुर जिले से जहां कामां और नगर विधानसभा क्षेत्र में विवाद हो गया। शहर विधानसभा क्षेत्र के सुकेत गांव के प्राइमरी स्कूल के बूथ पर हंगामा हो गया। यहां लतीफ नाम का शख्स दीवार फांदकर बूथ में घुस गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उसने वीवीपैट में तोड़फोड़ की। लतीफ़ के कुछ साथी पहले से ही मतदान केंद्र के अंदर मौजूद थे।
विवाद इतना बढ़ गया कि वोट देने आए लोग पोलिंग बूथ से भागने लगे। सभी लोग दो गुटों में बंट गये। एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। पोलिंग पार्टी ने भागकर जान बचाई। हंगामे के कारण करीब 30 मिनट तक वोटिंग बंद रही।
VIDEO | Rajasthan Assembly Election: "Voting at all the booths has been conducted peacefully. Polling is still underway at 4-5 booths where I had to extend the voting time after 6 pm," says Neel Kamal Saxena, Sector Magistrate, Hindoli constituency in Bundi.… pic.twitter.com/M2rx9ILonZ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
कामां में जवानों ने रोका तो किया हंगामा
कामां विधानसभा के सांवलेर गांव में भी पुलिस और जाहिदा खान के समर्थकों के बीच झड़प हुई। जाहिदा खान का बेटा प्रधान साजिद गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंचा था, जहां बीएसएफ के जवानों ने उसे रोक लिया। इसी बात पर विवाद हो गया और बीएसएफ जवान को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
इस दौरान वहां तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साजिद खान के समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने साजिद खान के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे। इस दौरान करीब 45 मिनट तक वोटिंग बंद रही।
राजस्थान के प्रमुख 8 जिलों में शाम 5 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज
- जिले वोटिंग प्रतिशत
- जयपुर 69.22
- जोधपुर 64.32
- अलवर 69.71
- सीकर 68.48
- उदयपुर 64.98
- कोटा 70.02
- बीकानेर 66.56
- अजमेर 65.75
राजस्थान में 6 बजे के बाद वोटिंग पर्सेंटेज
- जिला प्रतिशत
- अजमेर 72.81
- अलवर 74.41
- बांसवाड़ा 81.36
- बारां 79.92
- बाड़मेर 76.88
- भरतपुर 71.80
- भीलवाड़ा 75.42
- बीकानेर 74.13
- बूंदी 76.38
- चित्तौड़गढ़ 79.86
- चूरू 74.78
- दौसा 73.49
- धौलपुर 77.47
- डुंगरपुर 73.59
- गंगानगर 78.21
- हनुमानगढ़ 81.30
- जयपुर 75.16
- जैसलमेर 82.32
- जालोर 69.56
- झालावाड़ 80.24
- झुझनूं 72.11
- जोधपुर 70.09
- करौली 68.38
- कोटा 76.00
- नागौर 71.89
- पाली 65.12
- प्रतापगढ़ 82.07
- राजसमंद 72.87
- सवाई माधोपुर 69.91
- सीकर 73.01
- सिरोही 66.62
- टोंक 72.73
- उदयपुर 73.32
बाड़ी विधानसभा में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पुरा गांव में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई। यहां लोगों की फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट हरिओम सिरवार से झड़प हो गई। कार में तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर को पीटा गया। कैमरामैन का कैमरा और फोन छीन लिया गया। इसके बाद गांव के दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव हो गया। घटना में मजिस्ट्रेट के ड्राइवर समेत तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
#WATCH | Dholpur, Rajasthan: After clashes erupt near polling booth in Khoole Ka Pura village, Bari tehsil, DM Anil Kumar Agarwal says, "…There are no signs of firing but stones were pelted. Polling booths are absolutely safe…Some personal vehicles have been damaged…The… pic.twitter.com/KetpBJDBuf
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई कला गांव में भी फायरिंग का मामला सामने आया। कंचनपुर के एक पोलिंग बूथ पर बसपा प्रत्याशी जसवन्त गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी गिर्राज मलिंगा के समर्थक आमने-सामने आ गए। अब्दुलपुर गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और पथराव हो गया।
इधर सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 107 पर मतदान का समय पूरा होने के बाद हंगामे की खबर है । कई लोग मतदान केंद्र के बाहर हाथों में पर्चियां लेकर खड़े हो गए और मतदान करने की जिद करने लगे, वहीं भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जोशी के समर्थकों ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर को एक लिखित शिकायत भी दी गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी शाम 6 बजे भी पोलिंग बूथ पर मौजूद थे और फर्जी वोटिंग कराने की कोशिश कर रहे थे.।हालांकि बाद में जो लोग कतार में खड़े थे उनके लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी रही।
#WATCH | Rajasthan: On ruckus outside a polling booth in Sivachi Gate Bakra Mandi area of Soorsagar Assembly, Jodhpur East DCP Amrita Duhan says, "The voting process is stopped after 6 pm. Those who have reached for voting till 6 pm, only those voters are authorised to cast a… pic.twitter.com/zwPHsPQfhN
— ANI (@ANI) November 25, 2023
फतेहपुर शेखावाटी में दाे गुटों में पत्थरबाजी
सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झगड़ा हो गया। यहां दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके। घटना बोचीवाल भवन के पीछे बूथ संख्या 128 से 200 मीटर दूर मोहल्ले की बताई जा रही है। पथराव में एक सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए।
#WATCH | Rajasthan: On clash between two groups at Fatehpur Shekhawati, Sikar SP Paris Deshmukh says, "We received information that there had been stone pelting between two groups in a street. A mobile party, SHO, CO and police reached here and took the situation completely under… https://t.co/vPOvgEbMQ5 pic.twitter.com/aeGtMPlQPQ
— ANI (@ANI) November 25, 2023
इसी तरह चूरू के सरदारशहर में एक बूथ पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। जोधपुर के लूणी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जोगाराम पटेल के कार्यालय पर हमले का आरोप।
सीकर और श्रीगंगानगर के कई बूथों पर ईवीएम खराब के कारण मतदान में देरी
सीकर और श्रीगंगानगर जिले के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। अलवर, झालावाड़, श्रीमाधोपुर सहित कई विधानसभाओं के बूथों पर दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे। टोंक की निवाई विधानसभा में 113 साल की मतदाता भूली देवी ने भी वोट डाला।
टोंक से प्रत्याशी सचिन पायलट ने जनता को मतदान करने के लिए जताया आभार
कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक से फायरब्रांड उम्मीदवार सचिन पायलट ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में फिर से सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनता अगले 5 वर्षों के लिए राज्य के लिए हमारे नजरिये को देखने के बाद सही फैसला लेगी। सरकार बदलने का रिवाज टूटेगा। पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है, जनता सब देख रही है। इसलिए प्रदेश की जनता चाहती है कि इस बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने।
VIDEO | Rajasthan Assembly Election: "First, we need to win the elections and I have always accepted people's mandate and am still doing so. After the results on December 3, if we cross the majority mark, then the Congress MLAs and leadership will decide on individual… pic.twitter.com/xVU429gtnY
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
बांरा जिले की विधानसभा में गांंव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
वहीं, बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के केरावलिया पंचायत के देवपुरिया और छबड़ा-छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के कोलूखेड़ा के ग्रामीणों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया। इसके चलते यहां मतदान केंद्र सूने रहे। शाम छह बजे तक दोनों जगहों पर एक भी वोट नहीं डाला जा सका। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर टस से मस नहीं हुए। दिन भर ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ कई दौर की मंत्रणा जारी रखी। लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकल पाया।
राजस्थान का वोटिंग ट्रेंड क्या कहता है ? (What does the voting trend of the state say?)
राजस्थान का चुनावी रुझान बता रहा है कि विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम होता तो कांग्रेस की सरकार बन जाती है। साल 1998 के चुनाव में 63.39 फीसदी वोटिंग ही हुई और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ गई। तब गहलोत पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 2003 के विस. चुनाव में 67.18 फीसदी वोटिंग हुई थी और बीजेपी सत्ता में आई। उस वक्त वोटिंग 3.79 फीसदी बढ़ गई थी। तब वसुंधरा राजे पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं।
2008 में राज्य में 66.25 फीसदी वोटिंग यानी मतदान कम हुआ और कांग्रेस की सरकार बन गई। तब कांग्रेस ने 96 सीटें ही जीतीं थी। जबकि बीजेपी को 78 सीटें मिलीं थी। उस दौरान मतदान प्रतिशत 0.93 फीसदी कम हुआ था। तब गहलोत दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। अब राजस्थान में एक बार फिर वोटिंग का बढ़ा हुआ प्रतिश इशारा कर रहा है कि सरकार भाजपा की बन रही है, लेकिन यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि प्रदेश में राज बदलता है या रिवाज।
ये भी पढ़ें –
Rajasthan Election:क्या कांग्रेस के रघु शर्मा ने की भाजपा से 400 करोड़ की डील? गुजरात कांग्रेस के नेता का बड़ा आरोप
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin