अमिताभ ने बेटी को क्‍यों गिफ्ट में दिया अपना प्रतीक्षा हाउस, जानें Read it later

Big B: अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपना आलीशान बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा को उपहार में दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो, जैपकी (Zapkey) की ओर से एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी डॉक्‍यूटेशंस से सामने आया है कि अमिताभ बच्चन ने श्वेता को जुहू स्थित 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर आकार के दो प्लॉट उपहार में दिए हैं।

Table of Contents

अमिताभ ने बेटी के नाम लिखा दानपत्र

प्रतीक्षा का गिफ्ट डॉक्यूमेंट ( दान पत्र) 8 नवंबर को एग्‍जिक्‍यूट किया गया था। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने कथित रूप से 50.65 लाख रुपये का स्टांप शुल्क दिया था। डॉक्यूमेंट से पता चला कि दोनों प्लॉट विट्ठल नगर सहकारी हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड का हिस्‍सा हैं। जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है, दस्तावेज़ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को दानकर्ता के रूप में प्रदर्शित किया गया है, और श्वेता नंदा को वेनीफीशरी के रूप में दिखाया गया है। पोर्टल ने आगे बताया कि उन्होंने कंफर्मेशन के लिए अमिताभ के सेक्रेटरी को मैसेज भेजा था, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला।

अमिताभ बच्चन ने इसलिए घर का नाम रखा था प्रतीक्षा

अपने शो, कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके पिता डॉ. हरिवंशराय बच्चन जो एक जाने-माने कवि रहे हैं। उन्‍होंने अपने घर का नाम प्रतीक्षा रखा था। इस घर का जिक्र उनके पिता की कविता में भी किया गया है, उसमें लिखा है ‘स्वागत सबके लिए यहां पर।

ज्ञात हो कि प्रतीक्षा मुंबई के जुहू इलाके में अमिताभ बच्चन का पहला बंगला या घर था, यहां वे अपने माता-पिता – यानी मां तेजी बच्‍चन और पिताश्री कवि हरिवंश राय बच्चन के साथ संयुक्‍त रूप से रहते थे। अमिताभ हमेशा से अपने बाबूजी को लेकर काफी गंभीर और भावुक हो जाया करते हैं।

 

Big B
प्रतीक्षा बंगला दो प्लॉट पर बना है। 9,585 वर्ग फीट अमिताभ के नाम पर था और 7,250 वर्ग फीट जया के नाम पर। अब इसी घर में अमिताभ की बेटी श्‍वेता नंदा रहेंगी।

शुरुआती दिनों नहीं था कोई घर, निर्देशक और कॉमेडियन महमूद के घर बताए थे दिन

मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में अभिनेता अमिताभ कॉमेडियन और निर्माता-निर्देशक महमूद के घर पर रहते थे, जब उनके पास रहने के लिए खुद की कोई जगह नहीं थी। लेकिन आज वे पास प्रतीक्षा, जलसा समेत 3 बंगलों के मालिक हैं, जबकि जनक का इस्तेमाल उनके ऑफिस के लिए किया जाता है।  गौरतलब है कि जब मुंबई में संघर्ष के दिनों में अमिताभ बच्चन कॉमेडियन महमूद के घर पर रहते थे, उस समय बिग बी पास रहने के लिए खुद की कोई जगह नहीं थी, लेकिन आज वह प्रतीक्षा, जलसा, जनक, वत्स और आशियाना नाम के पांच बंगलों के मालिक हैं।

अमिताभ ने अपना पहला बंगला ‘प्रतीक्षा’ 1975 में 8 लाख रुपये में खरीदा था। फ‍िर वे  वर्षों तक इस बंगले में परिवार के साथ रहे। उनके परिवार के सभी सामाजिक कार्य इसी बंगले में होते रहे हैं। इसी बंगले में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई थी। है। ‘जलसा’ जुहू में स्थित है जो लगभग 10,125 वर्ग फुट में बना है। अमिताभ को यह आलीशान बंगला 1982 में तोहफे में मिला था।

अमिताभ की फिल्म सत्ते पे सत्ता 1982 में रिलीज हुई थी। फिल्म की सक्‍सेस से खुश होकर फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी ने बच्‍चन को यह बंगला गिफ्ट किया था। कुछ सालों बाद बिग बी अपने परिवार के साथ यहीं रहने लगे। प्रतीक्षा के बगल में ‘जलसा’ बंगला है जहां अब पूरा बच्चन परिवार रहता है। इसकी कीमत 112 करोड़ रुपये।

 

मुंबई आने से पहले बिग बी पिता के दिल्‍ली के घर ‘सोपान’ में रहते थे

मुंबई शिफ्ट होने से पहले अमिताभ बच्‍च्‍न अपने माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ दिल्ली स्थित घर ‘सोपान’ में रहते थे। जहां उनके पिता हर‍िवंश राय बच्‍चन और जवाहर लाल नेहरू पारविारिक मित्र थे। कहा जाता है कि यह बच्चन परिवार का पहला घर भी था। हरिवंश राय बच्चन 1980 तक ‘सोपान’ में अपने काव्य सत्र की मेजबानी करते थे। यह बंगला अमिताभ की मां तेजी बच्चन के नाम पर पंजीकृत था।

 

Big B
80 के दशक में अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता हर‍िवंश राय बच्‍चन और तेजी बच्‍चन के साथ इसी ‘सोपान’ बंगले में रहा करते थे।

पिता के निधन के बाद, अमिताभ बच्चन ने साल 2021 में ‘सोपान’ घर को बेच दिया था। उनका घर दक्षिण दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित था। रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ ने यह घर 23 करोड़ रुपये में अपने फ्रैंड को बेचा था।

बता दें कि अमिताभ बच्चन के इस घर को निज़ोन ग्रुप ऑफ कंपनीज की सीईओ अवनि बदर ने खरीदा था। अवनी बच्चन परिवार को 35 साल से ज्यादा समय से परिचित हैं। अमिताभ का यह 418.05 वर्ग मीटर का घर 7 दिसंबर 2021 को अवनी बदर के नाम पर रजिस्टर कर दिया गया था।

 

 

Big B

 

घर के इंटीरियर को कुछ एंटीक, कीमती और लग्जरी वस्‍तुओं से सजाया गया है। घर के कुछ हिस्सों में वुडन फ्लोरिंग भी है। जलसा के पास ‘जनक’ बंगला है जहां बिग बी का ऑफिस है। एक और बंगला है ‘वत्स’ जिसे एक बैंक को लीज पर दिया गया है। अमिताभ ने ‘जनक’ को 8 करोड़ रुपये और ‘वत्स’ को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। कुछ साल पहले उन्होंने अंधेरी में अटलांटिस बिल्डिंग की 27वीं और 28वीं मंजिल पर एक डुप्लेक्स ‘आशियाना’ भी खरीदा था।

5184 वर्ग फीट एरिया के डुप्लेक्स की कीमत 31 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट में 6 कारों की पार्किंग भी उपलब्ध है। इसके अलावा अमिताभ इलाहाबाद में एक पारिवारिक संपत्ति के मालिक हैं। उनकी फ्रांस में भी संपत्ति है.

 

बिग बी को पहले बंगले के लिए करना पड़ा था इंतजार

– बता दें कि बिग बच्‍चन के पास मुंबई के जुहू इलाके में बहुत बड़े बंगले हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। यह दो मंजिला घर करीब 10 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है।

– उनका दूसरा बंगले का नाम प्रतीक्षा है, इसमें वे जलसा में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। अमिताभ यहां सालों से अपने माता-पिता के साथ रहे। अभिषेक और श्वेता का बचपन भी यहीं बीता था।

वहीं, जनक में अमिताभ बच्चन का दफ्तर है। यहां वे मीडिया और अपने मेहमानों से मुलाकात करते हैं। 70 के दशक के आखिर में अमिताभ प्रतीक्षा में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने जलसा खरीदा।

इसके अलावा बिग बी के पास एक और घर है, जिसे उन्होंने एक मल्टीनेशनल बैंक को किराए पर दे रखा है। हालांकि, इसका कुछ हिस्सा अमिताभ बच्चन परिवार पार्टियों के लिए इस्तेमाल करता आया है।

Big B
‘जलसा’ के लिविंग रूम में पूरा बच्‍चन परिवार। यहां लगी बुल पेंटिंग जो आप देख रहे हैं इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जाती है।

पोती आराध्या के लिए 10 साल पहले 60 करोड़ में खरीदा था नया घर

करीब 10 सााल पहले ही उन्होंने जलसा के ठीक पीछे करीब 60 करोड़ रुपए में एक और बंगला खरीदा था। इसमें बच्‍चन ने पोती आराध्या के खेलने के लिए गार्डन और बड़ा लिविंग रूम बनाया गया था। यह प्राकृतिक चीजों से भरा पूरा है। जलसा से इस नए बंगले तक एक सड़क भी बनाई गई। आराम है जरूरी- बिग बी की पहली जरूरत आराम है, चाहे बात घर की हो या कपड़ों की। उनके घर का फर्श इटालियन मार्बल का है। वहीं, बाथरूम फिटिंग खासतौर पर फ्रांस और जर्मनी से मंगाई गई थी।

 

Big B  आज हैं 3390 करोड़ रुपए के मालिक

सीए नॉलेज वेबसाइट के मुताबिक, अमिताभ की कुल संपत्ति 3390 करोड़ रुपये है। 1969 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए उन्हें 5000 रुपये मिले थे। इसके बाद उनकी लगातार आठ फिल्में फ्लॉप हुईं।

चार साल बाद 1973 में उनकी किस्मत ‘जंजीर’ से चमकी। इसके बाद उनकी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में आईं और वह उस समय के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन गए। क्लासिक फिल्म ‘शोले’ में जय के किरदार के लिए अमिताभ को एक लाख रुपये मिले थे। पांच साल बाद फिल्म ‘शान’ आने तक उनकी फीस 9 लाख रुपये हो गई थी.

1996 में फिल्म ‘खुदा गवाह’ आई। इसके बाद उनकी फीस 3 करोड़ रुपये हो गई थी। आज अमिताभ 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि रोल कितना लंबा है और शेड्यूल कितने दिनों का होगा।

मिस वर्ल्ड इवेंट से आई थी दिवालियापन की नौबत, कर्ज में डूब गए थे अमिताभ

1999 में बिग बी दिवालिया होने की कगार पर थे। उनकी एबीसीएल कंपनी ने 1996 में बेंगलुरु में ‘मिस वर्ल्ड’ इवेंट का प्रबंधन संभाला। इस इवेंट में उन्हें 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस कंपनी ने ‘मृत्युदाता’ फिल्म बनाई थी, वह भी बुरी तरह फ्लॉप हुई।

दिवालियेपन को छुपाने के लिए जलसा की मरम्मत कराई गई

अमिताभ बच्चन का बुरा वक्त किसी से छुप नहीं सका। अमिताभ के कंगाल होने की खबर मिलते ही उनके घर पर मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटने लगी। अपने गरीब होने की बात छुपाने के लिए अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहरी हिस्से की मरम्मत करवाई और एक नया दरवाजा भी लगवाया, ताकि लोगों को लगे कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है।

अमिताभ ने अपने दोस्तों को बुलाया और उनसे अपनी लग्जरी कारें अपने घर के बरामदे में पार्क करने को कहा, ताकि देखने वालों को लगे कि अमिताभ एक लग्जरी जिंदगी जी रहे हैं।

यश चोपड़ा की ‘मोहब्बतें’ से की थी वापसी, शुरू हुआ था अच्‍छा समय

ABCL की विफलता के कारण अमिताभ की संपत्ति भी जब्त होने का खतरा पैदा हो गया था। ऐसे में एक सुबह उन्होंने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा से बात की और काम मांगा। यह बात खुद अमिताभ ने एक फंक्‍शन में पब्लिकली बताई थी।  यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म ‘मोहब्बतें’ में प्रिंसिपल की भूमिका दी और यहीं से अमिताभ की आर्थिक स्थिति में सुधार की नई पारी शुरू हुई।

केबीसी से एक सीजन में 70 करोड़ रुपए की कमाई

साल 2000 में ही रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति ने बिग बी को बुरे वक्त से बाहर निकलने में काफी मदद की। तभी से अमिताभ इस शो से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ को अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 3.5 करोड़ रुपये मिलते हैं। अगर एक सीज़न में 20 एपिसोड होते हैं तो उन्हें 70 करोड़ रुपये मिलते हैं।

 

Big B  के पास 12 करोड़ रुपये की सुपर लग्जजरी कारों और  3.4 करोड़ की लग्जरी वॉचेज का कलेक्‍शंंस

Big B लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं और उनके पास कुल 11 कारें हैं, जिनमें लेक्सस, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, 2 बीएमडब्ल्यू, 3 मर्सिडीज शामिल हैं। उनकी कारों का  कलेक्शन ही करीब 12 से 15 करोड़ रुपए का है।

फिल्म ‘एकलव्य’ में उनके शानदार अभिनय के लिए निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें एक सफेद रोल्स रॉयस फैंटम कार उपहार में दी थी। यह उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार थी, जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये थी। कुछ साल पहले ही बिग बी ने इसे बेच दिया था।

नंबर 2 को लकी मानते  हैं Big B

बिग बी नंबर 2 को अपने व परिवार के लिए लकी मानते हैं। दोनों की जन्मतिथि का योग भी 2 ही है। ऐसे में उनके सभी कार नंबर भी 2 अंक के होते हैं। अमिताभ और जया के पास बेहतरीन और महंगी लग्जरी  घड़ियों का भी कलेक्शन है। अमिताभ के पास 3.4 करोड़ रुपये की घड़ियां हैं जबकि जया के पास 51 लाख रुपये की वॉचेज हैं।

जया के पास 62 करोड़ रुपए की जूलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जया ने 2017 में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था, तब उन्होंने अपनी संपत्ति 1001 करोड़ रुपये डिक्‍लि‍यर की थी। हलफनामे के मुताबिक, जया के पास 62 करोड़ रुपये की जूलरी है।

अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति 206 करोड़ है

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक की कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा अभिषेक ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। इसके अलावा अभिषेक प्रो कबड्डी लीग टीम जयपुर पिंक पैंथर और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफसी के भी ओनर है। जी बिजनेस की रिपोर्ट की माने तो अभिषेक से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के पास है। वे उनसे तीन गुना ज्यादा अमीर हैं। उनके पास 828 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Big B son
अभिषेक-ऐश्वर्या बच्‍चन साल 2011 में बेटी आराध्या के पेरेंट्स बने थे आराध्‍या अब 13 साल की हो चुकी हैं।

ऐश्वर्या ने खुद रियल एस्टेट में करोड़ों का इन्‍वेस्‍टमेंट  किया हुआ है। 2015 में उन्होंने मुंबई के बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में 5-बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा ऐश्वर्या के पास मुंबई के वर्ली स्थित स्काईलार्क टावर्स की 37वीं मंजिल पर भी एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 41 करोड़ रुपये बताई जाती है।

वेबसाइट सीए नॉलेज की रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या ने करीब 182 करोड़ रुपये का निजी निवेश भी कर रखा है। सिर्फ मुंबई ही नहीं, ऐश्वर्या के पास दुबई के पॉश इलाके जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स के सेंचुरी फॉल्स में भी एक लग्जरी हॉलिडे विला है। जहां वे परिवार के साथ वैकेशंस मनाने अक्‍सर जाया करती हैं।

Big B
श्‍वेता नंदा अपने पति व बच्‍चाें के साथ।

 

श्वेता के पति निख‍िल नंदा हैं 456 करोड़ रुपए संपत्‍त‍ि के मालिक

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 49 साल की हैं। श्वेता ने 1997 में रणबीर कपूर के चचेरे भाई (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से शादी की है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं – बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य। निखिल नंदा दिल्ली से हैं। निखिल इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। इस कंपनी की शुरुआत उनके दादा हर प्रसाद नंदा ने 1944 में की थी, जिसका प्रबंधन अब निखिल करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल की संपत्ति करीब 456 करोड़ रुपये है जबकि उनकी कंपनी का टर्नओवर भी करीब 7014 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें –

Shridevi:जब मां ने श्रीदेवी को दामाद की फ‍िल्‍म से पैसे लेने के लिए मना किया

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *