MS Dhoni:सन्यास के 3 साल बाद धोनी का खुलासा, सेमीफाइनल में रनआउट होने के बाद फैसला कर लिया था कि नीली जर्सी में यह मेरा आखिरी मैच होगा Read it later

MS Dhoni Revelation: 15 अगस्त, 2020 का दिन शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी भूला होगा, खासकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक। इस दिन धोनी ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया था। उस ट्वीट में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। उसके करीब तीन साल बाद धोनी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों और किस वजह से इस तरह से अचानक यह फैसला किया था। धोनी (MS Dhoni Revelation) ने कहा, 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में अहम मौके पर न्यूजीलैंड के खिलाफ रनआउट होने से मैं टूट गया था। उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था कि यह नीली जर्सी में मेरा आखिरी मैच होगा। गौरतलब है कि 2019 विश्व कप सेमीफाइनल की हार के बाद माही 13 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। 15 अगस्त, 2020 को एक ट्वीट के जरिए धोनी ने संन्यास की घोषणा की थी।

भावानाओं पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है

धोनी (MS Dhoni Revelation) ने कहा, जब आप एक करीबी मैच हार जाते हैं वह भी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में तो अपनी भावनाओं पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, मेरे लिए वह आखिरी दिन था जब मैंने भारत के लिए क्रिकेट खेला। हालांकि मैंने एक साल बाद संन्यास की घोषणा की, लेकिन तथ्य यह है कि मैं उसी दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुका था।

मेरी प्लानिंग पहले हो जाती है

धोनी (MS Dhoni Revelation) ने कहा, मैं हमेशा प्लानिंग करके चलता हूं। उस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के परिणाम के बाद भी मेरी प्लानिंग पूरी हो गई थी। हमें फिटनेस ट्रेनिंग के लिए बोर्ड की ओर से कुछ उपकरण दिए जाते हैं। मैं जब भी ट्रेनर के पास जाता तो उन्हें यूज करके वापस कर दिया करता। तब ट्रेनर मुझसे कहते थे कि मैं उन्हें अपने पास ही रखूं। लेकिन मेरे मन में यही चलता रहता था कि मैं इन्हें कैसे बताऊं कि मुझे अब इनकी जरूरत नहीं है। मैं उस समय रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करना चाहता था।

आइपीएल में खेलना रखा जारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बावजूद धोनी (MS Dhoni Revelation) ने आइपीएल में खेलना जारी रखा। उनकी कप्तानी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2023 में पांचवां खिताब जीता। आइपीएल 2023 के बाद धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी, 2024 में वे इस लीग में खेलेंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

 

ये भी पढ़ें –

ICC World Cup: इस फैसले पर विवाद अंपायर कैटेलबो ने नहीं दी वाइड, विराट को मिला शतक का मौका

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *