(India vs Pakistan Cricket Match) महिला वर्ल्डकप (Women world cup 2022) में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की पहले मैच में इंडियन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना ने 52 रन, दीप्ति शर्मा ने 40 रन, पूजा वस्त्रकर ने 67 रन और स्नेह राणा ने नॉटआउट 53 रन की पारी खेली थी।
स्मृति मंधाना ने अपने हाफ सेंचुरी से टीम की खराब शुरुआत को संभाला, लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि मध्यम क्रम धराशायी हो गया। इसके बाद सातवें विकेट के लिए पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने 122 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 244/7 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान 43 ओवर में ही महज 137 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने पाकिस्तान को दिया 245 रन का टारगेट
एक समय धराशायी होती भारतीय टीम के लिए पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (नॉटआउट 53) ने बेहतरीन अर्धशतक जड़े। सातवें विकेट के लिए हुई इस सेंचुरी पार्टनरशिप का नतीजा ये रहा कि भारत अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी के समक्ष इतना बड़ा लक्ष्य रख सका।
भारत एक समय पर मुश्किल में था। 114 रन पर उसके छह विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर वस्त्राकर और राणा ने बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया और टीम की वापसी कराई।
पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट हासिल किए। मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी को पवेलियन लौटाया।
70 रन पर ही पाकिस्तान की आधी टीम को पवेलियन लौटाया
बेहतरीन गेंदबाजी से मैच भारत की मुट्ठी में आ गया। झूलन गोस्वामी ने लगातार दो ओवर में दो विकेट झटके। इस तरह झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने 38 विकेट पूरे किए।
58 रन पर तीन विकेट गिरे
भारतीय महिलाओं ने मैच में अपनी पकड़ बनाए रखे। पेसर्स के बाद स्पिन बॉलर्स ने भी दबाव बनाए रखा। 11वें ओवर में 28 रन पर पहला विकेट गिरा। 18वें ओवर में पाक का टोटल स्कोर जब 53 रन था तब कैप्टन बिसमाह मारूफ (15) को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। अगले ही ओवर में ओमाइना सोहेल (5) स्नेह राणा का शिकार हो गईं।
स्नेह राणा ने भी फिफ्टी लगाई
पूजा वस्त्राकर के बाद स्नेह राणा ने भी अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड में बीते साल टेस्ट मैच के बाद अब राणा की पाक के विरुद्ध ये पारी भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। उन्होंने चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की।
That’s that from #INDvPAK game at #CWC22.
Pakistan are bowled out for 137 in 43 overs.#TeamIndia WIN by 107 runs.
Scorecard – https://t.co/ilSub2ptIC #INDvPAK #CWC22 pic.twitter.com/jmP7xCPowi
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2022
पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने रचा इतिहास
महिला क्रिकेट मैच में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना। दोनों बैटर्स ने 122 जोड़े। इससे पहले 104 रन की पार्टनरशिप इंग्लिश बैटर्स नतालिया सीवर और डेनियल हेजल के बीच 2016 में श्रीलंका के विरुद्ध हुई थी। साल 2007 में न्यूजीलैंड की निकोला ब्राउन और सारा सुखिगावा ने भी चेन्नई में हुए मैच के दोरान इंग्लैंड के विरुद्ध सातवें विकेट के लिए इतने ही रन जोड़े थे।
भारत की पाकिस्तान पर लगातार 11वीं जीत
आंकड़ों पर गौर करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार 11वीं जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध सभी 11 मुकाबले जीते हैं। वहीं, महिला वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं। भारत ने चारों मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी है। फैन्स वैसे भी एक हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद जता रहे थे, लेकिन भारतीय टीम ने इसे एकतरफा मैच में तब्दील कर दिया।
What a show with the ball for Gayakwad 💥💥
Finishes with figures of 4/31.
Live – https://t.co/ilSub2ptIC #INDvPAK #CWC22 pic.twitter.com/Pau5dLpf4b
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2022
विश्वकप में लगातार 15 मैच हार चुकी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का विश्वकप में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम 16 मार्च 2009 से लेकर अब तक हुए विश्वकप में 15 मैच खेल चुकी है और इसके सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।