न्यूजीलैंड की ना से पाक में मातम: पाक क्रिकेटर्स बोले, ये पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या, 200 करोड़ का नुकसान तय Read it later

न्यूजीलैंड की ना से पाक में मातम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड के इस फैसले से पाकिस्तान में मातम का माहौल है। वहां के क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर आम क्रिकेट फैन तक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के करीब एक दशक बाद पाकिस्तान एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैचों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। 

माना जा रहा है कि अब उसकी कोशिश को बड़ा झटका लगने वाला है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरा रद्द होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 150 से 200 करोड़ रुपये का नुकसान होना तय है।

NZ just killed Pakistan cricket 😡😡

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 17, 2021

शोएब अख्तर ने कहा ये पाकिस्तान के क्रिकेट की हत्या है

अपनी बड़बोले के लिए पहचाने जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि न्यूजीलैंड ने अभी-अभी पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या की है। पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने भी न्यूजीलैंड के हटने पर दुख जताया है।

The BLACKCAPS are abandoning their tour of Pakistan following a New Zealand government security alert.

Arrangements are now being made for the team’s departure.

More information | https://t.co/Lkgg6mAsfu

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 17, 2021

पाकिस्तानियों को दिख रही बीसीसीआई की साजिश

अगर पाकिस्तान में कुछ भी बुरा होता है, तो आमतौर पर इसके लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। इस बार भी कई पाकिस्तानी फैन्स ऐसा ही कर रहे हैं। उनका मानना ​​है कि न्यूजीलैंड ने बीसीसीआई के प्रभाव में दौरे को रद्द कर दिया है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने साफ तौर पर कहा है कि उसे टीम की सुरक्षा को लेकर खुफिया जानकारी मिली है। इसके आधार पर दौरा रद्द कर दिया गया है।

Juat a poor political involvement from BCCI to make sure all players will be available for IPL . ENG-IND 5th test was abandoned for the same reason . Such a shameful act by @BLACKCAPS . Disappointment for cricket lover#NZvPAK #NZvsPAK #PAKvNZ pic.twitter.com/v8XNKn60pd

— Rjp Umair Rana🇵🇰 (@meet_rjp) September 17, 2021

इधर 24 से 48 घंटे में फैसला लेगा इंग्लैंड

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान का दौरा करना था। हालांकि, अब इंग्लैंड ने कहा है कि वह मौजूदा हालात को देखते हुए दौरे पर दोबारा विचार कर रहा है। अगले 24 से 48 घंटे में साफ हो जाएगा कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं.

पीसीबी को भारी नुकसान तय

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस 2021 की शुरुआत में 3 साल के प्रसारण अधिकार लगभग 1500 करोड़ रुपये (200 मिलियन डॉलर) में बेचे थे। इनमें पीएसएल के अधिकार भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से पीसीबी को 150 से 200 करोड़ रुपए का नुकसान होना तय है।

New Zealand Cricket Team | PAK Vs NZ | Pakistan Cricket Team | Shoaib Akhtar Said New Zealand Killed Pakistan Cricket | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *