2021 टी20 विश्वकप की मेजबानी भारत नहीं कर पाया तो श्रीलंका या यूएई में होगा ट्रांसफर Read it later

 कोरोना वायरस के चलते एक तरफ पूरी दुनिया में खेलों पर संकट छाया हुआ है वहीं बीसीसीआई अगले महिने से यूएई में होने वाले आईपीएल को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। 2021 में भारत में होने वाला टी20 विश्वकप की मेजबानी यदि कोरोना महामारी के कारण भारत नहीं कर पाता  है तो ये विश्वकप श्रीलंका या युएई में कराया जा सकता है, आईसीसी ने दो बैकअप रखे है।

T20

जबकि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप को पहले ही स्थगित किया जा चुका है, कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मेजबान देश की अक्षमता के कारण विश्वकप टी 20 स्थगित किया गया।

श्रीलंका और यूएई होगें बैकअप वेन्यू

एक रिपोर्ट के अनुसार, “श्रीलंका और यूएई 2021 पुरुषों के टी 20 विश्व कप के लिए बैक-अप वेन्यू में से एक हैं, कोविड -19 महामारी के कारण भारत को एक अस्थिर मेजबान हो सकता है।”

बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल

आईसीसी ने पिछले सप्ताह पुष्टि की थी कि टी20 विश्व कप 2021 भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है। हालांकि, यह किसी भी वैश्विक घटना के लिए बैक-अप स्थानों को सूचीबद्ध करने के लिए एक मानक प्रोटोकॉल है, संभावित बैक-अप वेन्यू की पहचान करना आईसीसी की प्रत्येक घटना के लिए मानक अभ्यास है, लेकिन यह महामारी की प्रकृति के कारण इस समय अतिरिक्त महत्व रखता है।

कोरोना से तीसरा प्रभावित देश है भारत

रिपोर्ट में कहा गया, इसमें कहा गया, ‘‘कोरोना महामारी से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 45,000 से अधिक मौते हो चुकी हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल यूएई में कराना पड़ रहा है। घरेलू सीजन के लिए भी अस्थायी योजना बनाई गई है।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड से अभी कोई भी इस मसले पर बोलने के लिये तैयार नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट में अभी काफी समय है।
IPL पर मैच फिक्सिंग कंट्रोल : BCCI के एंटी करप्शन हेड ने कहा- IPL मैच UAE में 3 जगहों पर होंगे, इससे फिक्सिंग पर निगरानी रखना आसान

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *