भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंटे में जवाब मांगा है। मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा है कि यदि जवाब नहीं दिया तो कुश्ती संघ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने लखनऊ में महिला कुश्ती शिविर को भी अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है।
खिलाड़ियों ने क्या आरोप लगाए, जानिए पूरा मामला
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बताया कि राष्ट्रीय शिविरों में महिला पहलवानों को कोच व महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न करते हैं। राष्ट्रीय शिविरों में तैनात कुछ कोच वर्षों से महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। कई महिला पहलवानों ने भी इसकी शिकायत की थी।
बजरंग पुनिया ने बताया कि हमारा विरोध WFI और पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम करने के तरीके के खिलाफ है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना ही नहीं है। अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए। हम सीधे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से ही बात करेंगे।
खिलाड़ियों की जीत का सेहरा अपने गले में डालने वाले खेल मंत्री #AnuragThakur जी देखिए कैसे देश के olympics मेडलिस्ट पहलवान ठंड में सड़कों पर बैठे हैं… सुन लीजिए सरकार की हालत चैंपियन #BajrangPunia और #VineshPhogat से pic.twitter.com/6MvyBWnLdK
— Rahul Tahiliani (@Rahultahiliani9) January 18, 2023
WFI अध्यक्ष ने दी सफाई‚ कहा- आरोप सही हुए तो फांसी पर झूल जऊंगा
इधर, WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- विनेश फोगाट के आरोप बेबुनियाद हैं। उनके पास आरोपों का कोई सबूत ही नहीं है। यदि कोई पीड़ित है तो सबूत के साथ मेरे सामने आएं। यदि आरोप सही हुए तो मुझे फांसी पर लटका दिया जाए।
I've contributed to the Olympians' success. A week ago Bajrang (Punia) & Sakshee (Malikkh) met me, they had no problem earlier. Maybe, they didn't like some of the decisions I took as President but I only took those decisions in the interest of the sport: BBS Singh, WFI President pic.twitter.com/q8ZwRkajIz
— ANI (@ANI) January 18, 2023
Delhi | Is there any person in front who can say that the Federation harassed any athlete? : Brijbhushan Sharan Singh, President of Wrestling Federation of India & MP, on allegations of sexual harassment against him by wrestlers Vinesh Phogat & Sakshee Malikkh pic.twitter.com/aBYVWtAFbP
— ANI (@ANI) January 18, 2023
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मलीवाल ने धरने पर बैठी खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मालीवाल ने कहा कि ये बड़े शर्म की बात है कि हमारे देश के लिए मेडल लाने वाली शेरनियां सड़क पर धरने पर बैठी हुई हैं।
An unprecedented situation where India's top wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik, Vinesh Phogat sit on dharna to protest against the Wrestling Federation of India controlled by BJP MP. Serious complaints against coaches for sexual harassment & mental torture have surfaced. pic.twitter.com/8O95P7mSvW
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 18, 2023
विनेश का आरोप- मुझे जान से मारने की धमकी दी
विनेश ने कहा- टोक्यो ओलिंपिक में हार के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहा था…। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया…। मैं हर दिन अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचती थी…। अगर किसी पहलवान को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी WFI अध्यक्ष की ही होगी…।
विनेश यहीं नहीं रुकीं …. विनेश ने कहा कि कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। हमारी स्थिति यह है कि बिना अनुमति के पानी भी पिया जाए तो फेडरेशन नाराज हो जाता है। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर हमें कुछ होता है तो उसके लिए अध्यक्ष ही जिम्मेदार होंगे। हम अपना कॅरियर दांव पर लगाकर यहां धरने पर बैठे हैं।
Delhi | The women wrestlers have levelled big allegations today. WFI President should resign to make way for a fair investigation. We don't want to do any politics or involve any politicians. We will directly speak to PM & Union Home Minister: Olympian wrestler Bajrang Punia pic.twitter.com/ORiG6S5ryg
— ANI (@ANI) January 18, 2023
हमारे निजी जीवन को प्रभावित किया जा रहा
WFI भी हमार पर्सनल लाइफ में दखल देते हैं और हमें परेशान करते हैं। वे हमारा शोषण कर रहे हैं। जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास कोई फिजियो या कोच नहीं था। दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा- जब से हमने आवाज उठाई है तब से हमें धमकाया जा रहा है। विनेश ने कहा कि फेडरेशन खिलाड़ियों पर जबरदस्ती प्रतिबंध लगाता है ताकि खिलाड़ी खेल न सकें।
मैं 10 साल से बात करने की कोशिश कर रही
विनेश फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस से को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं करीब 10 साल से फेडरेशन से बात करने और हमारे मुद्दों को समझाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
'दस साल से मैं पहलवानों के कैंप में हूं, कभी भी किसी के साथ बदसलूकी नहीं हुई है।'
कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान ने विनेश फोगाट के आरोपों का खंडन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह का किया समर्थन, सुनिए क्या कहा।#BrijbhushanSharanSingh #VineshPhogat | @DivyaWrestler pic.twitter.com/3DZSrFjxrp
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 18, 2023
WFI के लोग जो खेल के बारे में कुछ नहीं जानते
ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा- हम चाहते हैं कि महासंघ में बदलाव हो। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) पहलवानों को परेशान कर रहा है। जो लोग डब्ल्यूएफआई का हिस्सा हैं, वे इस खेल के बारे में कुछ नहीं जानते। पहलवानों ने लंबे समय तक चुपचाप झेला है, लेकिन अब हमने तय कर लिया है कि हम राष्ट्रपति के एकतरफा फैसलों को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भारत के सभी शीर्ष पहलवानों ने फैसला किया है कि वे तब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं और डब्ल्यूएफआई द्वारा हमारे साथ बेहतर व्यवहार नहीं किया जाता है। हम प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से मदद की अपील कर रहे हैं।
जब मेडल जीतते हैं तो पूरा देश खुश होता है‚ लेकन उसके बाद कोई नहीं पूछता
ये सभी खिलाड़ी नेशनल फेडरेशन के मनमाने रवैये से नाराज है और इसलिए विरोध कर रहे हैं। पहलवानों का कहना है कि महासंघ उन्हें सपोर्ट करने के बजाय नीचा दिखाने की कोशिश करने में जुटा है। खिलाड़ियों ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने के बावजूद हमें वो सम्मान नहीं मिल रहा है जिसके हम सभी हकदार हैं। पहलवानों का कहना है कि जब हम देश के लिए मेडल जीतते हैं तो भारतवासी तालियां बजाते हैं, लेकिन उसके बाद हमारे साथ क्या होता है यह कोई नहीं जानता।
Delhi | Wrestlers, including Olympians Bajrang Punia & Sakshee Malikkh, protest against Wrestling Federation of India at Jantar Mantar
Bajrang Punia says, "Wrestlers don't want to tolerate the ongoing dictatorship. We'll hold a press conference b/w 3-4pm&reveal everything there" pic.twitter.com/vK9oEqkXFF
— ANI (@ANI) January 18, 2023
पूरा मामला कहां से शुरू हुआ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरेशन ने विशाखापत्तनम में सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए नए रैफरियों को आमंत्रित किया गया था। नए रेफरी को नियमों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने गलत फैसले दे दिए। इससे खिलाड़ियों में काफी असंतोष बढ़ने लगा। वहीं इस दौरान झगड़े भी हुए।
बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे #कुश्ती खिलाड़ी दिल्ली के #जंतर_मंतर पर भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। फेडरेशन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।अब लड़ना पड़ेगा, पीछे नहीं हटेंगे।#Wrestlers @BajrangPunia @SakshiMalik #WFI pic.twitter.com/mZz0JIBWoE
— Jitender Bhardwaj (@journo_jitendra) January 18, 2023
जब बजरंग पुनिया के निजी कोच सुजीत मान ने एक मैच के फैसले पर सवाल उठाया तो महासंघ ने उन्हें निलंबित कर दिया। यही वजह है कि सोनीपत के सीनियर खेमे में सुजीत मान का नाम तक नहीं था। फेडरेशन की ऐसी ही मनमर्जी के कारण धरने का आयोजन किया जा रहा है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के लिए पदक लाने वाले पहलवानों ने नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही का आरोप लगाने के साथ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया।#VineshPhogat pic.twitter.com/9xHIvDVIrz
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 18, 2023
अध्यक्ष को लिखे पत्र से विरोध के बारे में जानकारी मिली: WFI के सहायक सचिव
डब्ल्यूएफआई के खिलाफ पहलवानों के विरोध पर WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा- मुझे नहीं पता कि प्लेयर्स का विरोध किस बारे में है। सभी पहलवानों ने WFI अध्यक्ष को पत्र लिखा, जिससे मुझे विरोध के बारे में जानकारी मिली। मैं यहां उनकी समस्या पूछने आया हूं।
विरोध का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है: पहलवान बजरंग पुनिया
बजरंग पुनिया का कहना है कि हमारा विरोध फेडरेशन के खिलाफ है। हम उनके काम करने सिस्टम के खिलाफ हैं। इसमें कतई कोई राजनीति नहीं है। हमने यहां किसी नेता को निमंत्रण नहीं दिया है। यह सिर्फ पहलवानों का प्रदर्शन ही है। बता दें कि जंतर-मंतर पर करीब 12 पहलवान हाथों में तिरंगा लिए बैठे हैं। इस मामले को लेकर अब देशभर के खिलाड़ियों में नाराजगी बढ़ रही है।
पहलवानों के गंभीर आरोपों से घिरे WFI के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. बृजभूषण ने रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के दौरान एक पहलवान को मंच पर थप्पड़ जड़ा था. #boycottwfipresident #BrijBhushanSharanSingh #wfi #BajrangPunia #VineshPhogat pic.twitter.com/rVBAXDWuL0
— Gaon Savera (@GaonSavera) January 18, 2023
विरोध खत्म होने तक कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट नहीं खेलेगा
बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता भारत के सभी शीर्ष पहलवान कोई भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। फेडरेशन हम पहलवानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है। सभी पहलवान पीएम ऑफिस और गृह मंत्री से हमारी मदद करने की गुहार लगा रहे हैं।
छक्का लगा। हालांकि चौथी गेंद खाली गई। पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया, जहां दूसरे रन पर वह रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया।
पूरे विश्व में देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ रहा हैं भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बहुत गंभीर है भारत सरकार मामले का संज्ञान ले और गांव की मिट्टी से जुड़े खेल और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करे@BajrangPunia@Phogat_Vinesh pic.twitter.com/MyIwyXOHej
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 18, 2023
इधर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी खिलाड़ियों का सपोर्ट कर जांच की मांग की है। राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, “पूरे विश्व में देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ रहा हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बहुत गंभीर है। भारत सरकार मामले का संज्ञान ले और गांव की मिट्टी से जुड़े खेल और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करे।”
ये भी पढ़ें –
ये हैं पाकिस्तान की पूनम पांडे: कहा- भारत हारा तो ये शर्त करूंगी पूरी
FIFA World Cup 2022: ट्रैवलर पोलंको का कहा गया लियो मेसी के लिए सच साबित हुआ
IND W vs AUS W: सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर रचा इतिहास
IND vs BAN 3rd ODI: जानिए कैसे अकेले किशन से हारा बांग्लादेश‚ कोहली ने भंगड़ा कर मनाया जश्न‚ देखें VIDEO
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin