डोमेन नेम सिस्टम एरर: Amazon, Zomato और Paytm सहित दुनिया की 29 हजार वेबसाइट डाउन, इनमें युटीलिटी और टेक कंपनियां के पोर्टल शामिल, हॉटस्टार और सोनी लिव एप भी डाउन रहे Read it later

दुनिया की 29 हजार वेबसाइट शटडाउन
Erik Isakson | DigitalVision | Getty Images

Amazon, Zomato और Paytm समेत दुनियाभर की 29 हजार वेबसाइट्स गुरुवार को कुछ समय के लिए ठप रहीं। जानकारी के अनुसार इन कंपनियों की वेबसाइटों ने स्वत: ही काम करना बंद कर दिया वहीं कुछ साइट की स्पीड न के बराबर हो गई। 

इनमें से कई एयरलाइंस, बैंक और टेक कंपनियों की साइट्स शामिल हैं। इसके अलावा सोनी लिव, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऐप भी शाम को अचानक डाउन हो गए।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) में एरर के कारण इन वेबसाइटों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। 

हालांकि अब उनका ऑपरेशन ठीक है। इन कंपनियों की वेबसाइटें आउटेज के कारण लोड नहीं हो रही थीं। सिस्टम डोमेन नेम सिस्टम सेवा में गड़बड़ी की जांच कर रहा है। 

क्लाउड सेवा प्रदाता कंपनी अकामाई टेक्नोलॉजीज (AKAM.O) ने कहा कि हम एज डीएनएस सेवा के साथ समस्याओं को देख रहे हैं। इसकी जांच की जा रही है।

अमेरिकी कंपनियों पर असर

डीएनएस के काम न करने से अमेरिका में बड़ी कंपनियां ज्यादा प्रभावित हुई हैं। इनमें डेल्टा एयर लाइन्स (DAL.N), कॉस्टको होलसेल कॉर्प (COST.O) और अमेरिकन एक्सप्रेस (AXP.N) सहित कई एयरलाइंस, बैंकिंग और आईटी कंपनियां शामिल हैं।

दो माह में तीसरी बार हुई आउटेज की घटना

जून में दुनिया भर में सोशल मीडिया, सरकार और समाचार वेबसाइटों पर कई आउटेज प्रभावित हुए। महज 2 महीने के अंदर वेबसाइटों के ठप होने की यह तीसरी घटना है। 

रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनियों की सर्विस में गड़बड़ी की वजह से डीएनएस सिस्टम खराब हो गया। इसके बाद 29 हजार कंपनियों की वेबसाइट ठप हो गई।

Internet Crisis Latest News And Updates | Zomato, Amazon, Disney+ Hotstar, PSN, Steam, Paytm Down In Internet Outage | 

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *