Simple:ये दो नए ई-स्कूटर होंगे सब के बाप! जानें खासियत Read it later

Simple Energy:बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए अगली तिमाही में दो नए ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में दो संभावित नामों को ट्रेडमार्क किया है ये हैं Simple.one और dot.one।

ये पहले से मौजूद सिंपल वन मॉडल से नीचली कैटेगिरी में होंगे। (most popular electric scooters) मतलब यह कि इनकी कीमतें एक लाख रुपये के आसपास रहने वाली हैं। दोनों स्कूटरों में कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत में इसका मुकाबला एथर 450एस और ओला एस1 एयर से होगा।

सिंपल वन कंपनी (Simple Energy) पोर्टफोलियो में का अकेलाा ईवी

कंपनी (Simple Energy) ने सिंपल वन की डिलीवरी 6 जून 2023 को बेंगलुरु में शुरू की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया। बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर से डेढ़ साल पहले 15 अगस्त 2021 को पर्दा उठाया था। (Looking to buy an electric Scooter) सिंपल वन 6 कलर ऑप्शन- ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्रेज़ेन एक्स और लाइट एक्स विकल्प में आता है।

 

सिंपल वन की बैटरी और रेंज

सिंपल वन (Simple Energy) स्कूटर 5 kWh क्षमता के लिथियम-आयन डुअल-बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जिसमें एक बैटरी फिक्स और एक रिमूवेबल है। बैटरी पैक को 750W होम चार्जर से 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 किमी की रेंज देता है। इसकी मोटर 8.5kW की पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ ही यह स्कूटर महज 2.77 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

 

सिंपल वन में क्‍या है खास

स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। डिस्प्ले में नेविगेशन से म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें चार अलग-अलग राइडिंग मोड मिलते हैं- इको, राइड, डैश और सोनिक।

 

ये भी पढ़ें –

6g Network:भारत में जल्‍द शुरू होगी टेस्टिंग, 6G एलायंस’ लॉन्च हुआ, जानिए क्‍या है 2030 विजन प्‍लान

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *