बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक कुल 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के कैश और ज्वेलरी मिल चुकी है।
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है।
ममता सरकार में पार्थ चटर्जी सीनियर मंत्री थे। वो दक्षिण 24 परगना के बेहला पश्चिम सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं।
पार्थ चटर्जी 2011 से लगातार मंत्री थे। वे 2006 से 2011 तक बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।
अर्पिता ने ईडी को पूछताछ में बताया कि पार्थ मेरे घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा।
ED अधिकारियों के अनुसार पहले कभी अर्पिता ने नहीं बताया कि उनके दूसरे फ्लैट पर भी भारी कैश है, लेकिन जब घर पर छापा मारा तो 2000 और 500 के नोटों के बंडल मिले।
टीएमसी के पूर्व मंत्री पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी खुद को बंगाली अभिनेत्री बताती हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली अर्पिता कोलकाता के बेलघोरिया में रहती हैं।
मेडिकल चेकअप के दौरान 69 साल के पार्थ का वजन 111 KG पाया गया। एम्स के डॉक्टरों ने कहा था कि उम्र के हिसाब से उनका वजन ज्यादा है। पार्थ की हाइट 169 सेमी यानी 5 फीट 5 इंच है।
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सूर्यप्रकाश वी राजू ने न्यायालय में कहा कि अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कई दस्तावेज टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी के घर से बरामद किए गए हैं।
ED सूत्रों के मुताबिक 18 घंटे तक चली रेड में अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेन-देन का रिकॉर्ड कोडवर्ड में दर्ज है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्थ चटर्जी और एसएससी घोटाला मामले के खिलाफ कोलकाता,में विरोध रैली की।