आप सिंगल है फिर भी Term Insurance कराएं, जानिए क्यों है ये जरूरी Read it later

why term insurance is important
Image Credit | Getty Images

                        

ज्यादातर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि Term Insurance सिर्फ शादीशुदा लोगों के लिए ही होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के (why term insurance is important) बाद जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ जाती हैं। यह सच है कि शादी के बाद कई जिम्मेदारियां आती ही हैं, लेकिन सिंगल होने पर भी टर्म इंश्योरेंस खरीदने के कई कारण हैं। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि सिंगल लोगों को टर्म इंश्योरेंस क्यों कराना चाहिए। 

वाइफ बच्चे नही हैं, लेकिन मां बाप और भाई बहन तो हैं

आप अविवाहित हैं, लेकिन आपका एक परिवार भी है जो आर्थिक रूप से आप पर निर्भर है। ये मानकर चलें कि शायद आप एकल दत्तक माता-पिता हैं और आपके बच्चे हैं। आपके माता-पिता सेवानिवृत्त होने वाले हैं। छोटे भाई-बहन जो आप पर निर्भर हैं। सोचिए यदि आपके साथ कोई हादसा हो जाए और आप इस दुनिया को छोड़कर चले जाएं तो आपके परिवार की देखभाल कौन करेगा? इस बात पर गौर करिए।

आप समझ सकते हैं कि उन्हें किन आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके परिवार के सदस्यों को किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े तो आपको टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) प्लान जरूर खरीदना चाहिए। यह आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार को वित्तीय स्थिरता यानि फाइनेंशियल स्टेबिलिटी प्रदान करेगा।

why term insurance is important
Image Credit | Getty Images

आप पर कर्ज है तो आपके जाने के बाद उसे कौन चुकाएगा

आपने छोटे भाई-बहनों के लिए होम लोन या एजुकेशन लोन लिया है। आपके जाने के बाद पूरा बोझ आपके परिवार वालों पर पड़ेगा। आपके परिवार के सदस्यों को ऋण चुकाने के लिए तनाव और कठिनाइयों से गुजरना पड़ सकता है। जबकि टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) आपके परिवार को ऐसी तनावपूर्ण स्थितियों से बचाएगा।

why term insurance is important
Image Credit | Getty Images

एड​प्टिव पेरेंट होने के साथ रिस्पॉन्सिबिलिटी भी

एक एड​प्टिव पेरेंट के रूप में, आप निश्चित रूप से चाहते हैं कि आपके बच्चों का भविष्य अच्छा हो और उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। आप अपने बच्चों के सभी सपनों को पूरा करना चाहते होंगे। इन सपनों में अच्छी शिक्षा और प्रशिक्षण भी शामिल हो सकता है। ऐसा नहीं है कि आप हमेशा अपने बच्चों के साथ रहेंगे। इसलिए टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) हर इंसान को लेना चाहिए चाहे वो मैरिड हो या सिंगल।

why term insurance is important | What are 3 benefits of term insurance? | What are benefits of term insurance? | What is the most important advantage of buying term life insurance? | all about term insurance | why term insurance is important in hindi

ये भी पढ़ें –   DHFL Bank Fraud Case: अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड, 34,615 करोड़ की धोखाधड़ी में CBI की कार्रवाई

 ये भी पढ़ें – वडनगर में आज भी होते हैं नरेंद्र मोदी और अब्बास की दोस्ती के चर्चे‚ PM ने किया था ब्लॉग में जिक्र

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *