रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! Rail One App लॉन्च, PNR से प्लेटफॉर्म टिकट तक मिलेगा सबकुछ, जानें फायदे Read it later

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया Rail One app launch कर दिया है। इस सुपर एप के जरिए यात्री अब रिजर्व्ड और अनरिजर्व्ड टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन स्टेटस, कोच पोजीशन, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक जैसी सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकेंगे। रेलवे का यह कदम यात्रियों के अनुभव को पूरी तरह बदलने वाला साबित हो सकता है।

Rail One एप में क्या है खास?

Rail One एप का मकसद यात्रियों को एक आसान इंटरफेस के जरिए सभी रेलवे सेवाओं को एक जगह उपलब्ध कराना है। एप में single sign-on फीचर दिया गया है, जिससे अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स को IRCTC, UTS, रेल मदद जैसे कई अलग-अलग एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे डिवाइस स्टोरेज की भी बचत होगी।

Rail One

Android और iOS पर उपलब्ध Rail One एप

Rail One एप एंड्रॉयड प्लेस्टोर और iOS एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। यूजर इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके जरिए सभी रेलवे सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। एप में रेलवे ई-वॉलेट (R-Wallet) की सुविधा भी दी गई है, जिससे यूजर mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन के जरिए अपने अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।

एक एप से खत्म होगी कई एप्स की जरूरत

अभी तक रेलवे के पैसेंजर को टिकट बुकिंग के लिए IRCTC Rail Connect, फूड ऑर्डरिंग के लिए IRCTC eCatering, फीडबैक के लिए Rail Madad, अनरिजर्व्ड टिकट के लिए UTS और ट्रेन स्टेटस के लिए NTES जैसे कई एप्स का यूज करना पड़ता था। लेकिन Rail One app के आने से ये सब सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी।

IRCTC Rail Connect का रिकॉर्ड और Rail One का महत्व

IRCTC Rail Connect एप अब तक 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड के साथ रेलवे का सबसे पॉपुलर एप बन चुका है। बाहरी ट्रैवल प्लेटफॉर्म भी टिकट बुकिंग के लिए IRCTC पर निर्भर रहते हैं, जो इसकी अहमियत को दिखाता है। Rail One एप के जरिए रेलवे का डिजिटल प्लेटफॉर्म और मजबूत होने वाला है, जिससे यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

RailOne App: जानें खास फीचर्स और इसका इस्तेमाल

नए RailOne App features के साथ भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने का कदम उठाया है। RailOne एप के जरिए यूजर्स भारतीय रेलवे की लगभग सभी डिजिटल सेवाओं का फायदा एक जगह से उठा सकेंगे।

RailOne एप सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

RailOne एप एंड्रॉइड प्लेस्टोर और iOS एप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स ऐप को डाउनलोड करके दिए गए निर्देशों के अनुसार आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

सिंगल-साइन-ऑन और आसान लॉगिन

RailOne एप में single sign-on फीचर दिया गया है, जिससे यूजर mPIN या बायोमेट्रिक के जरिए आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। यूजर्स चाहें तो अपने पुराने IRCTC RailConnect और UTS के क्रेडेंशियल्स से भी लॉगिन कर सकते हैं।

R-Wallet की सुविधा भी मौजूद

RailOne एप में रेलवे का ई-वॉलेट R-Wallet भी इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स पेमेंट और टिकट बुकिंग को और आसान तरीके से कर पाएंगे। RailOne एप का मकसद भारत के विशाल रेलवे नेटवर्क को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत लाना है, ताकि यात्रियों को बेहतर और सरल अनुभव मिल सके।

ये भी पढ़ें :

Train Fare में 5 साल बाद बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, जानिए किस क्लास पर कितना असर

 

 

Like and follow us on :

|Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *