![]() |
(Image Source: Getty) |
6 big changes will happen from October 1: रोजमर्रा के खर्च के नजरिए से 1 अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसका डायरेक्टर इम्पैक्ट आपकी पॉकेट पर पड़ने वाला है। एक अक्टूबर से टेक्स देने वाले लोग अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे तो वहीं कार्ड पेमेंट के लिए टोकन सिस्टम भी इम्प्लीमेंट होगा। इसी तरह के 6 बदलावों के बारे में जानिए जिनका असर आपके रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ेगा।
एक अक्टूबर से टेक्स देने वाले लोग अटल पेंशन स्कीम ने निवेश नहीं कर सकेंगे
बता दें कि टेक्स देने वाले लोग 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। वर्तमान नियमानुसार 18 से 40 वर्ष की उम्र के बीच का भारतीय नागरिक सरकार की इस पेंशन योजना का लाभ ले सकता है। फिर चाहे वो इनकम टेक्स अदा करता हो या नहीं। योजना के तहत इसके निवेशक को हर महीने 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन का लाभ मिलता है।
साइब सिक्योरिटी के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम होगा लागू
कार्ड के जरिए भुगतान के लिए टोकन सिस्टम भी आगामी 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है। एक बार इसके इप्लीमेंट होने के बाद पेमेंट एग्रीगेटर व पेमेंट गेटवे अब ग्राहक के कार्ड की जानकारी स्टाेर करने में कैपेबल नहीं हो सकेंगे। टोकन प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकना है। टोकनाइजेशन कंप्लसरी नहीं है, लेकिन ये एक ही वेबसाइट या ऐप से बार-बार खरीदारी करने को आसान बनाएगा।
म्युचुअल फंड निवेशकों को नोमिनेशन डिटेल देना कंपल्सरी होगा
तीसरा सबसे बड़ा बदलाव ये कि 1 अक्टूबर 2022 या इसके बाद म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने वालों को नॉमिनेशन डिटेल देना जरूरी हो जाएगा। । ऐसा नहीं करने वाले इन्वेस्टर्स को एक डिक्लेरेशन भरकर देना होगा। डिक्लेरेशन में नॉमिनेशन फेसिलिटी नहीं लेने की जानकारी देनी होगी।
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) को इन्वेस्टर की आवश्यकता के अनुरूप फिजिकल या ऑनलाइन मोड में नॉमिनेशन फॉर्म या डिक्लेरेशन फॉर्म का का ऑप्शन मुहैया करना होगा। फिजिकल ऑप्शन के तहत फॉर्म में इन्वेस्टर के सिग्नेचर होंगे, जबकि ऑनलाइन फॉर्म में निवेशक ई-साइन फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
छोटी बचत योजना में मिलने वाले ब्याज बढ़ सकता है
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद देश के ज्यादातर बैंकों ने FD पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है। ऐसे में पीपीएफ, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरें में इजाफा होने की संभावना भी जताई जा रही है। डाकघर की छोटी बचत योजनाओं पर 30 सितंबर को नई ब्याज दरों की घोषणा हो सकती है।
डीमैट खाते से जुड़े नियमों में चेंजेंज भी देखने को मिलेंगे
डीमैट अकाउंट के खाताधारकों को 30 सितंबर 2022 तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा। इसके बाद ही आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉग इन कर सकेंगे। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो तो आप 1 अक्टूबर से डीमैट अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर सकेंगे।
एनएसई के अनुसार, सदस्यों को अपने डीमैट खाते में लॉग इन करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग ऑथेंटिकेशन फेक्टर के तौर पर करना होगा। दूसरा ऑथन्टेकेशन एक ‘नॉलेज फैक्टर’ के रूप में देखा जा रहा है। ये एक पासवर्ड, पिन या कोई भी स्थिति का फेक्टर हो सकता है, ये केवल उपयोगकर्ता को ही पता होगा।
गैस सिलेंडर हो सकता है सस्ता
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की हर माह की पहली तारीख को समीक्षा की जाती है। ऐसे में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में नरमी आने के कारण इस बार घरेलू (14.2 किलो) और वाणिज्यिक (19 किलो) दोनों गैस सिलेंडरों की कीमतें कम हाे सकती है।