इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों के लिए 7-7 दिन इंस्टीट्यूशनल और होम क्वारैंटाइन रहना अनिवार्य Read it later

दिल्ली एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए महत्वपूर्ण क्वारैंटाइन गाइडलाइंस जारी

Table of Contents

  • देश में अब तक 11.92 लाख केस, कोरोना से अब तक 28 हजार 99 लोगों की मौत हो चुकी

नेशनल न्यूज.   देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 92 हजार 151 हो चुकी है। इनमें 7 लाख 52 हजार 205 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 28 हजार 763 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 10 हजार 404 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए महत्वपूर्ण क्वारैंटाइन गाइडलाइंस जारी की गईं। इसके मुताबिक, इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन और 7 दिन होम क्वारैंटाइन रहना होगा। इसका खर्चा यात्रियों को ही उठाना होगा।

ऐसे में अगर यात्री दिल्ली-एनसीआर में रुकने का फैसला करता है तो उसे अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसमें एयरपोर्ट हेल्थ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली प्राइमरी स्क्रीनिंग भी शामिल है।

गुजरात में मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार

गुजरात में मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 50 हजार के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में यहां 1,026 नए केस बढ़े। इसी के साथ मरीजों की संख्या अब 50,465 हो गई है। इसमें 36,504 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11,761 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। 2,200 लोगों की मौत हो चुकी है।

N-95 मास्क को लेकर केंद्र की एडवाइजरी जारी:मास्क में लगा वॉल्व कोरोनावायरस रोकने में नाकाम साबित हुआ, केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा

LIVE UPDATES : 


कर्नाटक में हर दिन रात 9 से सुबह5 बजे तक कर्फ्यू : 

लगातार मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में हर दिन रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा हर रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री येदुरप्पा ने कहा कि संक्रमण की चेन रोकने के लिए यह जरूरी है।

एक अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद :

मंगलवार को चांद न दिखने के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने एक अगस्त को  ईद उल अजहा यानि जिलहिज्जा (बकरीद) मनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपील किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार सभी लोग पूरी ऐहतियात के साथ बकरीद मनाएं।

19 राज्यों में हर 10 लाख की आबादी में 140 से ज्यादा टेस्टिंग :

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश के 19 राज्य और केंद्र शासित राज्यों में हर 10 लाख की आबादी में रोज 140 से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। सरकार का लक्ष्य है कि पॉजिटिविटी रेट 5% से कम रखा जाए। संक्रमण से मृत्यु दर 2.43% है। पिछले दस दिनों में इसमें .23% की कमी देखी गई है।

दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार :

दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार आया है। दिल्ली अकेला राज्य है, जो वृद्धि दर को माइनस में लाने में कामयाब रहा। एक जुलाई को वृद्धि दर 0.21% थी, तो 10 जुलाई को -2.17% हो गई। जबकि, 19 जुलाई को -2.14% पर आ गई।

विदेशी तब्लीगी जमातियों को बेल मंजूर :

दिल्ली की एक अदालत ने तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने वाले 98 इंडोनेशियन और 23 कजाकिस्तान के जमातियों की बेल मंजूर कर दी है। इन पर नियमों का उल्लंघन करते हुए जमात में शामिल होने का आरोप लगा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले, 27 ने तोड़ा दम :

 राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले दर्ज किए और 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1200 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या  1,25,096 हो गई है, जिनमें 1,06,118 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 3690 की मौत हुई है।

केरल में परीक्षा में शामिल होने वाले दो छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव :

केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग एग्जाम सेंटरों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को कैबिनेट से मिली मंजूरी :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘आज हमारी कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी को मंजूर किया है। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ होगा। इस योजना के तहत लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। लोगों के दरवाजे पर सम्मानपूर्वक राशन पहुंचाया जाएगा।’

बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित :

बिहार के नालंदा जिले के एक गांव में लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आदमी हाथ में तमंचा लिए नाच रहा है। डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार ने बताया कि ‘मामला भागन बीघा के एक गांव बोकना का है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, अभी सब फरार हैं। जांच चल रही है।’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी किएः

पिछले 24 घंटे में 37 हजार 148 मामले सामने आए और 587 मौतें हुईं। वहीं, अब तक देश में 11 लाख 55 हजार 191 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 2 हजार 259 एक्टिव केस हैं तो 7 लाख 24 हजार 578 ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 28 हजार 084 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 81 हजार 303 टेस्ट किए

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 81 हजार 303 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में  3 लाख 33 हजार 395 लोगों की जांच की गई। 

राहुल गांधी ने साधा बिहार सरकार पर निशानाः

राहुल ने कहा- बिहार में कोरोना से स्थिति बेहद खराब हो गई है। यह राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। पटना के एक अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीज का शव मिलना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफाश करता है।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: राज्य में मंगलवार दोपहर तक 171 मामले सामने आए। भोपाल में 90, इंदौर में 70 और उज्जैन में 11 पॉजिटिव मिले। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 6225 हो गई है। अब तक इंदौर में 295, भोपाल में 138, उज्जैन में 71, सागर में 25, बुरहानपुर में 23, जबलपुर में 19, खंडवा में 19, खरगोन में 16, देवास में 10 और मंदसौर में 9 लोगों की जान गई।
उधर, कोरोना राज्य के सभी 52 जिलों में पहुंच गया है। राज्य सरकार के मुताबिक, अगर किसी निजी दफ्तर या व्यापारिक संस्थान में कोई कोरोना पॉजिटिव मिला तो उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। सभी जिलों में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

महाराष्ट्र: औरंगाबाद जिले में मंगलवार सुबह 179 मामले सामने आए। इसी तरह, मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में 694 मामले मिले। यहां 13 लोगों की मौत हुई। मुंबई में सोमवार को कोरोना के 1035 मामले सामने आए थे। 965 लोग स्वस्थ हो गए। 41 लोगों की जान गई।

उत्तरप्रदेश: सहारनपुर जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 621 मामले सामने आए हैं। इनमें से 21 से 40 साल की उम्र के लोगों की संख्या 351 है। 10 साल से कम उम्र के 24 बच्चे संक्रमित हुए, जबकि 11 से 20 साल के 95 बच्चे और युवक संक्रमित हुए। 41 से 60 साल के संक्रमितों की संख्या 34 है। 59 लोग ऐसे संक्रमित हुए हैं, जिनकी उम्र 61 साल से ज्यादा है।

राजस्थान: राज्य में मंगलवार दोपहर तक 351 पॉजिटिव मिले। अलवर में 103, जालौर में 43, नागौर में 32, अजमेर में 27, सिरोही में 23, सीकर और जयपुर में 20-20, दौसा में 18, कोटा में 15, हनुमानगढ़ में 10, उदयपुर, गंगानगर और टोंक में 7-7, डूंगरपुर में 5, सवाई माधोपुर में 4, भीलवाड़ा में 3, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिला। वहीं, पाली में 3, उदयपुर में 2 और धौलपुर में एक मरीज की मौत हो गई।
बिहार: पटना के 18 निजी अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना का इलाज शुरू हो गया है। प्रशासन के मुताबिक, इनमें कुल बेडों के 20 से 25% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे। उधर, सरकार का कहना है कि जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें 92% बिना लक्षण वाले मरीज हैं। इन्हें शारीरिक रूप से कोई विशेष परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि इन्हें सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि लक्षण 3 से 7 दिनों में उभर सकते हैं।

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *