Corona india Live: लगातार चौथे दिन 48 हजार से ज्यादा केस बढ़े, देश में अब तक 14.36 लाख केस हुए Read it later

Corona india Live: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख के पार हो गया। रविवार को लगातार चौथे दिन 48 हजार से ज्यादा मामले बढ़े। पिछले 24 घंटे में 48 हजार 931 केस सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख 36 हजार 18 हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 9 लाख के पार हो गई। 24 घंटे में 31 हजार 501 संक्रमित ठीक हुए। रिकवर हुए मरीजों की संख्या अब 9 लाख 18 हजार 734 हो गई है। इस बीच, संक्रमण से 32 हजार 810 मरीजों की मौत भी हुई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं।

Corona india Live

बेंगलुरु में कोरोना के 3 हजार मरीज लापता

Corona india Live: बेंगलुरु महानगर पालिका के मुताबिक, शहर में 3 हजार कोरोना मरीजों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें तलाशने का काम जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन लोगों ने टेस्टिंग के समय गलत फोन नंबर और पता दिया था। इसके चलते इन्हें खोजने में मुश्किलें आ रही हैं। कर्नाटक में अब तक 90,942 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

Corona india Live:  अपडेट्स…

  1. पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना (Corona india Live) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20,000 रुपये प्रति यूनिट के दर से निजी अस्पतालों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
  2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में दिल्ली अब 10वें स्थान पर पहुंच गई है। इन मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट भी बढ़कर अब करीब 88 फीसदी हो गया है। वहीं जून की अपेक्षा जुलाई में संक्रमण से होने वाली मौतों में 44% की गिरावट भी दर्ज की गई है।
  3. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन फेज-5 शुरू करने का फैसला लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विट कर यह जानकारी दी। बताया कि फेज-5 में यूएसए, कनाडा, कतर, ओमान, यूएई, सिंगापुर, यूके, पेरिस, सऊदी अरब, बहरीन, न्यूजीलैंड, फिलिपींस सहित कई देशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
  4. सिक्किम में संक्रमण के चलते पहली मौत दर्ज की गई। यहां मरीजों की संख्या 512 हो गई है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यहां राज्य सरकार ने 21 जुलाई से लागू लॉकडाउन को 1 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
  5. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 48 हजार 661 पॉजिटिव केस आए। 705 संक्रमितों की मौत हुई। अब कुल केस 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं। इनमें से 4 लाख 67 हजार 882 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 8 लाख 85 हजार 577 मरीज ठीक हो चुके हैं। 32 हजार 63 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।
  6. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 25 जुलाई तक 1 करोड़ 62 लाख 91 हजार 331 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से शनिवार को 4 लाख 42 हजार 263 टेस्ट किए गए।
  7. महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट में अब तक 8483 कोरोना केस आ चुके हैं। इनमें से 1919 का इलाज चल रहा है, 6471 ठीक हो चुके हैं, जबकि 93 पुलिसकर्मियों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
  8. कर्नाटक के शिवमोगा जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी।

बीते एक हफ्ते में 2 लाख संक्रमित ठीक हो गए

100 साल की बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 100 साल की पी मंगम्मा ने कोरोना को मात दी है। (Corona india Live) उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई। राज्य में इतनी अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित के ठीक होने का यह पहला मामला है।

5 राज्यों का हाल

 

Corona india Live: मध्य प्रदेश:

Corona india Live:  राज्य में रविवार को 874 नए मरीज मिले हैं। (Corona india Live) प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अइ 27,800 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश मे 13752 सैम्पल की जांच हुई हैं, जिसमें 874 सैंपल पॉजिटिव आए हैं और 12878 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। वहीं 168 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं इस आंकड़े के बाद राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7857 हो गई है।

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण और सेवाभाव की आज सराहना करते हुए उन्हें प्रणाम किया। चौहान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार से चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए कहा- ‘ दोस्तों, मैं ठीक हूं, कोरोना वॉरियर्स का समर्पण अभिनंदनीय है।

Corona india Live:  निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 के पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ। कोविड 19 से डरने की बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए।

दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है, अपने लिए और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग जरूर करें। यदि आप संक्रमित हो भी गए हों, तो डरने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, आपको लक्षण दिखें तो इसे छुपाएं नहीं, बल्कि तुरंत बताएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके।

 

महाराष्ट्र:

Corona india Live:  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को पौने चार लाख के पार पहुंच गई। एक दिन में 9,431 नए संक्रमित सामने आए और 267 लोगों की जान चली गई। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,656 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 56.74 फीसदी हो गई है जबकि मृत्युदर 3.63 फीसदी है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,75,799 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1,48,601 है। रविवार को राज्य में 6044 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए जिससे अब तक कुल संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या 2,13,238 हो गई है। राज्य में 9,08,420 लोग होम क्वारैंटाइन और 44,276 लोग संस्थागत क्वारैंटाइन हैं।

 

राजस्थान:

Corona india Live:  राज्य में रविवार को कोरोना के 1132 नए केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 239, अलवर में 150, बीकानेर में 82, जयपुर में 71, कोटा में 68, झालावाड़ में 50, भरतपुर में 49, नागौर में 49, पाली में 45, धौलपुर में 37, चूरू और अजमेर में 36-36, उदयपुर में 33, बूंदी में 29, बाड़मेर में 28, करौली में 23, सीकर में 20, झुंझुनू में 14, बारां और जालौर में 11-11, सवाई माधोपुर में 9, राजसमंद में 7, डूंगरपुर और दौसा में 6-6, जैसलमेर, गंगानगर और चित्तौड़गढ़ में 5-5, हनुमानगढ़ में 3, टोंक और प्रतापगढ़ में 2-2, और दूसरे राज्यों में 1 संक्रमित मिले।

इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36430 पहुंच गया। वहीं, 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर और जयपुर में 3-3, टोंक, सवाई माधोपुर, सिरोही, अजमेर और बारां में 1-1 की मौत हो गई। कुल मृतकों का आंकड़ा 624 पहुंच गया है।

उधर, राजस्थान में बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकत्रांतिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने पिछले 10 दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वे कोरोना का टेस्ट करा लें।

बिहार:

Corona india Live:  राज्य में रविवार को 2605 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है। दरभंगा के एसएसपी सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एसएसपी बाबू राम ने खुद इसकी जानकारी दी है। वे लगातार दूसरी बार पॉजिटिव आए हैं।

राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 38,919 हो गया है। इसमें 26,308 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 249 लोगों की मौत हो चुकी है। 12,361 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

 

उत्तरप्रदेश: ​​​​​​​

Corona india Live:  राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर होते जा रही है। (Corona india Live) रविवार को नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए। पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में 3260 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल सामने आए थे। शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 2984, शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 रही थी।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के (Corona india Live) 3260 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 66 हजार 988 पर पहुंच गई है। इनमें से 41 हजार 641 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने बताया कि राज्य में अबतक (Corona india Live) कुल 18 लाख 34 हजार 297 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। दूसरी तरफ अभी तक रिकॉर्ड 1 करोड़ 37 लाख घरों का सर्विलेंस किया गया है, इसमें 6 करोड़ 96 लाख लोग रहते हैं।

 

ये भी पढ़ें –

देश में कोरोना से 32,810 मौतें:24 घंटे में 702 लोगों ने जान गंवाई; आंध्र प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार और चेन्नई में 2 हजार के पार, महाराष्ट्र में 267 मरीजों की जान गई

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *