Immigration Scam Se Bache: इमिग्रेशन स्कैम से बचने के ये 6 तरीके अपनाएं Read it later

Immigration Scam Se Bache: विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको कोर्स सलेक्शन से लेकर फाइनेंशियल प्लानिंग तक कई बिंदुओं पर विचार कर लेना चाहिए। इमिग्रेशन स्कैम कोई नया शब्द नहीं है और हाल ही इससे जुड़े कुछ मामले भी सामने आए थे। ऐसे में इससे जुड़ी जानकारी रखते हुए आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

लॉयर की क्रेडिबिलिटी जांचें (Immigration Scam Se Bache)

इमिग्रेशन के लिए आपको एक अच्छे और विश्वसनीय वकील की जरूरत भी होती है, ऐसे में एक इमिग्रेशन लॉयर चुनते समय उसकी वेबसाइट, गूगल रिव्यू, प्रशंसा-पत्र जैसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज देखकर फर्म की ऑनलाइन वैल्यू की जांच करें। साथ ही ऐसे लोगों से रिकमंडेशन प्राप्त करें, जिन्हें आप जानते हैं या फिर वे आपके अच्छे परिचित
के जानकार हैं।

सही हो काउंसलर भी

विदेश में पढ़ाई के लिए एक सही काउंसलर का चुनाव बेहद जरूरी है। ध्यान रखें कि काउंसलर की बातों पर आंख बंद कर भरोसा न करें, बल्कि उसकी बताई सभी सूचनाओं को स्वयं भी सत्यापित करें और फिर निर्णय लें। चूंकि यह आपका निर्णय होने के साथ ही इसमें खर्च होने वाली पूंजी भी आपकी ही है, इसलिए पूरी सावधानी बरतें और निर्णय के लिए समय लें।

आवेदन से पहले…

दूतावास और वाणिज्य दूतावास के माध्यम से वहां के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी करनी चाहिए। दस्तावेजों के संदर्भ में जरूरी चेकलिस्ट का पालन करें और मांगे गए दस्तावेज सबमिट करें या फिर वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में पता करें।

सावधानी बरतें (imigration scam se bachne ke tarike)

जॉब ऑफर देने वाले एजेंट का रजिस्ट्रेशन देखें। निर्धारित सरकारी फीस ही दें। पेमेंट चेक से करते हुए रसीद लें। सादे कागज पर साइन करने से बचें। शर्तें ठीक से पढ़ लें। सभी डिटेल्स अपने परिजनों को जरूर दें।

इंस्टीट्यूशन के बारे में पता करें

इंटरनेट और सोशल मीडिया से जानकारी सुलभ हुई है, लेकिन ऑनलाइन माध्यमों से जानकारी को प्रामाणिक मानना बेहद मुश्किल है। ऐसे में रिव्यू, वर्चुअल टूर, काउंसलर मीटिंग जैसे माध्यमों से आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप एक सही कॉलेज का चुनाव कर रहे हैं। ध्यान रखें, इसमें कोई जल्दबाजी न करते हुए खुद को समय दें और सही निर्णय करें। संबंधित कॉलेज के किसी पूर्व छात्र से भी संपर्क कर सकते हैं।

जल्दबाजी करने से बचें

स्कैम से बचने के लिए सभी तरह की जानकारियां जुटाएं। रजिस्टर्ड माध्यमों पर ही भरोसा करें। जल्दबाजी न करते हुए सही निर्णय करें।

 

ये भी पढ़ें –

Foreign Education: विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बदले नियम, पढ़ें पूरी खबर

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *