कॅरियर डेस्क. भारतीय सेना में नौकर पा कर देश के लिए कार्य करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अब इंडियन आर्मी एक गोल्डन अर्पोच्युनिटी लेकर आई है। इसमें नव युवकों को सीधे अफसर बनने का चांस मिल सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए इंडियन आर्मी द्वारा किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इसमें केवल इंटरव्यू के आधार पर इच्छित युवाओं का सलेक्शन किया होगा। इसके लिए केंडिडेट्स को 12वीं क्लास में पीसीएम यानी फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ्स में 70 परसेंट या उससे अधिक नंबर लाना अनिवार्य होगा।
आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर 2020 तक
वहीं केंडिडेट्स की उम्र साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल के बीच ही मांगी गई है। वहीं शारीरिक मानकों की जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त को शुरू भी कर दी गई है और यह 9 सितंबर 2020 तक चलेगी।