(PTI photo) |
कोरोना वायरस की मुश्किलों के बीच देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज लाल किले पर तिरंगा फहराया गया. वहीं इस दौरान देश को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. इस अवसर पर पीएम ने मिडिल क्लास परिवारों के लिए किए गए कुछ जरूरी फैसलों के बारे में बताया।
यह पहली बार किसी सरकार की पहल के दौरान हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों को अपने घर के लिए होम लोन की मासिक किश्तों पर भुगतान के समय के दौरान 6 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है और यह पहली बार किसी सरकार की पहल के दौरान हुआ है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) शुरू की गई थी।
योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021
पीम मोदी ने कहा कि सरकार की इस पॉलिसी के तहत आप घरेलू ऋण पर आसानी से सब्सिडी पा सकते हैं. इसकी योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 रखी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी पिछले वर्ष ही हजारों की संख्या में लोगों के घरों के सपनों को पूरा करने के लिए लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की गई है.
घर का इंतजार कर रहे खरीदारों को जल्द ही हैंडओवर किए जाने को लेकर टारगेट रखा गया
आपको बता दें कि केंद्र सरकार रियल एस्टेट में अधुरे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से ये राशि दे रही है. इसके तहत लंबे समय से अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे खरीदारों को जल्द ही हैंडओवर किए जाने को लेकर टारगेट रखा गया है.
इसके तहत बिना उपस्थिति का असेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर और बिना उपस्थिति के अपील मुख्य तौर पर है. इसके तहत आयकर भरने वाले मध्यम वर्ग परिवारों को कुछ नए अधिकार दिए गए हैं। वहीं अब सरकारी इंटरफेयरेंस को भी खत्म करने का मजबूत सिस्टम तैयार किया जा रहा है।