Adipurush Review: फ‍िल्‍म में ये हैं टपोरी डायलॉग, लग गई आदिपुरुष की लंका Read it later

Adipurush Review: प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसी स्‍टारकास्‍ट के साथ ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और इस फि‍ल्‍म को मॉर्डन जमाने की रामायण बताया जा रहा है।

फिल्म रिलीज होते ही इस पर लोगों के निगेटिव रिव्यू ही आ रहे हैं। (Adipurush Review) किसी को प्रभास की एक्टिंग पसंद नहीं आई तो किसी को फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स बकवास लगे।

सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं। लोग रामायण पर बनी फिल्म से उम्मीद कर रहे थे कि इसमें सभ्य भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन इस फिल्म में ‘जो हमारी बहन को हाथ लगेंगे, उनसे लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की,’ ‘तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया…’ – ये ऐसे डायलॉग हैं, जो लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं। ऐसी भाषा सुनकर लोगों ने फिल्म को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही इसके वीएफएक्स की आलोचना की जा रही थी और अब रिलीज होने के बाद भी लोगों को इसका वीएफएक्स पसंद नहीं आ रहा है. वीएफएक्स ही क्यों, लोग किरदारों के पहनावे, यहां तक कि उनके डायलॉग्स पर भी सवाल उठा रहे हैं।

 

Table of Contents

ऑडि‍यंस ने खारिज की फ‍िल्‍म

कुछ लोगों ने इस मॉर्डन रामायण को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि रामानंद सागर की रामायण के यह फ‍िल्‍म आस-पास भी नहीं है।

 

 

फ‍िल्‍म देख निकले युवाओं ने कहा कि इसमें टपोरी जैसे डायलॉग हैं और वह तीन घंटे पूरे बर्बाद हो गए। भगवान श्रीराम के किरदार में फ‍िल्‍म में मर्यादा जैसा कुछ भी नहीं है जबकि श्रीराम तो मर्यादा पुरुषोत्‍तम थे।

 

(Adipurush Review) एक ने ट्वीट किया- मॉर्डन हेयर स्‍टाइल, टैटू, चीप एनिमेशन की बानगी और फालतू के टपोरी डायलॉग।

 

 

आदिपुरुष की स्‍टार कास्ट

(Adipurush Review) आदिपुरुष में में बाहुबली फेम सुपरस्‍टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी नजर आए हैं। इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फ‍िल्‍म का बजट 500 करोड़ रुपए है। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता और सैफ रावण के किरदार में हैं।

 

‘आदिपुरुष’ के खिलाफ याचिका दायर

 

दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची इस याचिका में संगठन ने फिल्म पर कई आरोप लगाए हैं. याचिका में कहा गया है कि फिल्म ने ‘रामायण’, भगवान राम और ‘हमारी संस्कृति’ का मजाक बनाया है। इसके अलावा इस याचिका में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी दिल्ली कोर्ट से ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से जुड़े कथित आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि दृश्य रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं।

 

प्रभास के फैंस ने कर दी आलोचना करने वाले की पिटाई

हैदराबाद के प्रसाद आईमैक्स के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फिल्म के बारे में भला-बुरा बोलता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा- ”इस फिल्म में प्ले स्टेशन गेम्स के सारे विलेन्स लाकर रखे गए हैं. इस फिल्म में हनुमान, बैकग्राउंड स्कोर और कुछ 3डी शॉट्स के अलावा कुछ भी नहीं है.” जब उनसे प्रभास की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ”यह अवतार उन्हें जंचता नहीं था। बाहुबली में वे बादशाह थे। उस फिल्म में उनकी रॉयल्टी देखकर उन्हें इस फिल्म में लिया गया। ओम राउत ने प्रभास को अच्छे से नहीं दिखाया।” जैसे ही युवक ने अपनी बात पूरी की तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी।

 

ये भी पढ़ें –

पोन्नियन सेल्वन 1 रिलीज को लेकर कनाडा के थिएटर मालिकों को मिली धमकी

Kartik Aaryan Birthday Special:कई रिजेक्शन मिले, लेकिन नहीं छोड़ा एक्टर बनने का ड्रीम, आज एक फिल्म के 20 करोड़ चार्ज करते हैं

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *