ऑस्कर विनर और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (A R Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (khatija rahman wedding) की शादी की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि खतीजा ने रियासदीन रियान से निकाह किया है। शादी के बाद शुक्रवार रात को ही न्यूलीवेड कपल का रिसेप्शन रखा गया था। इसी जश्ने के बीच एआर रहमान ने बेटी के रिसेप्शन का एक खूबसूरत वीडियो इंस्टा पर साझा किया है।
रहमान ने बेटी के रिसेप्शन का वीडियो शेयर किया (AR Rahman Daughter Wedding)
रहमान ने बेटी का वीडियो शेयर किया है जिसमें स्टेज पर खतीजा और रियासदीन खड़े हैं और फोटो सेशन चल रहा है। सभी गेस्ट स्टेज पर आकर न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करा रहे हैं। वेडिंग डे की तरह खतीजा रिसेप्शन के दिन भी कमाल की लग रहीं थीं।
खतीजा का चेहरा मास्क से ढका था, बता दें कि खतीजा पर्दे में ही रहना पसंद करती हैं। उन्होंने रेड कलर का सूट पहना था और दुपट्टे को सिर पर ओढ़ा हुआ था। वहीं उनके पति रियासदीन ने ट्रेडिशनल कॉसट्यूम पहना हुआ था।
खतीजा और रियासदीन के रिसेप्शन वीडियो को फैंस कपल को ढेरों बधाई दे रहे हैं। वहीं खतीजा की सिंप्लीसिटी भी लोगों का दिल जीत रही है।
एक यूजर ने लिखा- माशाअल्लाह क्या संस्कार दिए हैं। ये है सादगी… किसी तरह का शो ऑफ एटिट्यूड नहीं…। अल्लाह आपको खुशियां दे। शादी के दिन भी खतीजा सिंपल ब्राइड लग रहीं थीं।
वेडिंग डे के दिन भी क्रीम कलर का फ्लोरल सूट उन्होंने पहना और उनके पति रियासदीन ने क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी पहनी थी।
कौन हैं रहमान के दामाद? (Who Is A R Rahman Son In Law?)
म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा के शौहर (riyasdeen riyan) रियासदीन रियान (khatija rahman husband name) संगीत के पेशे से ही ताल्लुक रखते हैं। खतीजा और रियान की शादी के बाद पूरे परिवार को उनके करीबी और फेंस बधाई दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि ए आर रहमान के परिवार (ar rahman children) में कौन कौन हैं।
सबसे पहले खतीजा रहमान जो रहमान की सबसे बड़ी बेटी हैं। खतीजा रहमान सिंगर हैं। उन्होंने कई तमिल फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। 25 साल की खतीजा ने चेन्नई से अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है।
खतीजा, ए आर रहमान के तीन बच्चों में से सबसे बड़ी हैं, और वे खुद पर्दे में रहना ही पसंद करती हैं। उनके इस पहनावे को लेकर विवाद भी हो चुका है। ए आर रहमान (A R Rahman) पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था कि रहमान अपनी बच्ची को पर्दे में रखते हैं। जिसके बाद खतीजा ने कहा था कि उन्हें जैसे भी रहना है यह उनकी ही चॉइस है।
प्रोफेश्नल साउंड इंजीनियर है रियासदीन
बता दें कि खतीजा के पति रियासदीन रियान का पूरा नाम रियासदीन शेख मोहम्मद है। रियास एक प्रोफेश्नल साउंड इंजीनियर हैं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह लंबे समय से ए आर रहमान से जुड़े हुए हैं और रियान अब रहमान के परिवार का हिस्सा हैं।
एआर रहमान की परफाफर्मेंस में साथ दे चुके हैं दामाद रियान
साल 2017 में दोनों ने साथ काम करना शुरू किया था। दोनों ही साथ में लाइव शो और परफॉरमेंस दे चुके हैं। 2019 में ही दोहा के खलीफ स्टेडियम में रहमान ने प्रस्तुति दी थी, इस दौरान भी रियान उनके साथ मौजूद थे। बता दें कि रियान अमित त्रिवेदी, बेनी दयाल और हरिहरन जैसे म्यूजिशियन के साथ भी काम कर चुके हैं।
छोटी बेटी रहीमा भी हैं म्यूजिशियन
एआर रहमान के बाकी दो बच्चों की बात करें तो उनके छोटे बेटे ए आर अमीन (a r ameen) है। वहीं खतीजा से छोटी बेटी हैं रहीमा रहमान। रहीमा (Raheema Rahman) भी पिता रहमान और छोटी बहन की तरह म्यूजिशियन हैं। वे भी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं।
रहमान के बेटे एआर अमीन (a r ameen) भी हैं सिंगर, सुशांत की आखिरी फिल्म में दे चुके आवाज
एआर रहमान के बेटे ए आर अमीन घर में परिवार के सबसे छोटे मेंबर हैं। 19 साल की उम्र में अमीन ने एक सिंगर के तौर पर काफी नाम कमा चुके हैं। अमीन ने तमिल फिल्म O Kadhal Kanmani से अपने सिंगिग कफरियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में भी एक गाना गाया था।
रहमान की वाइफ (ar rahman wife) की बात करें तो उनका नाम सायरा बानो रहमान (saira banu rahman) है। एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। सायरा, चेन्नई की ही रहने वाली हैं और एक होम मेकर हैं।
फोटो सोर्स: ए आर रहमान, खतीजा रहमान, रहीमा रहमान ऑफिशियल इंस्टाग्राम
ar rahman daughter wedding photos | ar rahman wife | khatija rahman face | ar rahman daughter wedding | Who is Khatija Rahman? | khatija rahman husband name | khatija rahman husband age | khatija rahman marriage | riyasdeen riyan | a r ameen | ar rahman daughter Raheema Rahman | Raheema Rahman | ar rahman children |