ड्रग्स केस में रिया ने कहा, Sushant तो पहले से ही नशे के आदी थे: NCB की चार्जशीट में ​अभिनेत्री ने किया खुलासा, SSR के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप Read it later

Sushant: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता Sushant सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती के बयान को अपनी चार्जशीट में शामिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बयान हाथ से लिखा गया है और इसमें रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया के मुताबिक, सुशांत उनसे मिलने से पहले ही ड्रग्स के आदी थे। इसलिए वे उनके करीब आए थे।

 

परिवार जानता था सुशांत एक ड्रग एडिक्ट है

रिया ने अपने बयान में कहा है कि Sushant अपनी बहन प्रियंका और बहनोई सिद्धार्थ के साथ गांजा पीते थे और उनके लिए गांजा भी लाते थे। रिया के कबूलनामे के मुताबिक, सुशांत का परिवार इस बात को अच्छी तरह जानता था कि वह ड्रग्स का आदी है।

 

NCB की चार्जशीट में ​अभिनेत्री ने किया खुलासा
फोटोः सोशल मीडिया।

 

रिया ने एनसीबी को यह भी बताया कि जब सुशांत की हालत बिगड़ने लगी तो उसका शौविक  Sushant को अस्पताल में भर्ती कराना चाहता था, लेकिन वे नहीं माने। रिया के मुताबिक, सुशांत उससे इसलिए मिलते थे ताकि वह (सुशांत) उनहें ड्रग्स मुहैया करा सके।

 

प्रियंका के प्रिस्क्रिप्शन के बारे में भी बताया

अपने बयान में रिया ने उस प्रिस्क्रप्शिन के बारे में भी बताया जो सुशांत की बहन प्रियंका ने उन्हें 8 जून, 2020 को व्हाट्सएप पर भेजा था। इसमें librium 10 mg, nexito जैसी दवाएं लिखीं थीं, जो कि एनडीपीएस के तहत ड्रग्स हैं। प्रिस्क्रिप्शन में Sushant को ये दवाएं लेने के लिए कहा गया था। दवाओं के इस प्रिस्क्रिप्शन को दिल्ली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. तरुण ने सुशांत से मिले बिना तैयार किया था। जबकि ये दवाएं बिना परामर्श के नहीं दी जा सकतीं।

 

सुशांत की जान ले सकती थी ड्रग्स!

एनसीबी को दिए अपने बयान में, रिया ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्रियंका द्वारा भेजी गई दवाओं से Sushant की मौत हो सकती थी। 8-12 जून के बीच उसकी बहन मीतू उसके साथ रह रही थी। इस बात की जानकारी उन्होंने मुंबई पुलिस को दी थी।

 

बिना किसी डर, धमकी के दिया गया बयान

रिया ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने Sushant को अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की थी और उसके पास इसके सबूत भी हैं। हालांकि, सुशांत इसके लिए राजी नहीं हुए। इसलिए ऐसा नहीं हो सका। रिया ने अपने बयान के अंत में लिखा है कि ऐसा बयान देने के लिए एनसीबी ने उन्हें न तो डराया गया है और न ही धमकाया गया। सभी अधिकारियों ने उनके साथ अच्छा सुलूक किया।

 

12 हजार पन्नों की चार्जशीट और 200 गवाहों के बयान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले साल 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स एंगल में 5 मार्च को मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया था। 12,000 पन्नों की चार्जशीट में एक्ट्रेस और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत 33 आरोपियों को नामजद किया गया है। इन दस्तावेजों में 200 से ज्यादा गवाहों के बयान हैं।

 

 सुशांत का रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार

मई के आखिर में जांच एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। 4 जून की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 14 दिनों के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.

 

14 जून 2020 को जब Sushant अपने बेडरूम में फंदे से लटके पाए गए तो पिठानी भी उस घर में मौजूद लोगों में शामिल थे। गिरफ्तारी पिठानी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए, 28 और 29 के तहत ड्रग्स खरीदने और सुशांत तक पहुंचाने का आरोप है।

 

 

ये भी पढ़ें 

हजयात्रा में मुस्लिम क्या करते हैं, क्या है हज?

श्रीलंका में जनता बेकाबू, प्रेसीडेंट हाउस को घेरा, राष्ट्रपति देश से फरार‚ प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा‚  ताजा अपडेट में देखें पूरा हाल

छत्तीसगढ़ में निर्भया जैसी हैवानियत:दुष्कर्म कर गुप्तांग में तवे का मूठ डाला, महिला ने बचाव की कोशिश की तो कर दी हत्या 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *