Saroj Khan Biography:निर्मला नागपाल से बनी थीं सरोज खान ‚ 13 की उम्र में कर ली थी 30 साल बड़े डांस गुरु से शादी Read it later

Saroj Khan Biography:बॉलीवुड की लेजेंड कोरियोग्राफर Saroj Khan की 3 जुलाई को पहली पुण्यतिथि पर टी-सीरीज ने उनकी Biopic बनाने की घोषणा की।  निर्माताओं ने फिल्म बनाने के लिए सरोज के बच्चों सुकैना और राजू खान से भी अनुमति ले ली है।

बताया जा रहा है कि फिल्म में सरोज खान की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और उनके बॉलीवुड में संघर्ष को बयां किया जाएगा।

ऐसे में आज हम अपने पाठकों को सरोज खान की ​जीवन से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो शायद उनके चाहने वाले नहीं जानते होंगे।

निर्मला नागपाल से बनी सरोज, तीन साल की उम्र में बनी चाइल्ड आर्टिस्ट

 

 निर्मला नागपाल से बनी सरोज, तीन साल की उम्र में बनी चाइल्ड आर्टिस्ट

किशनचंद संधू और नोनी सिंह के घर जन्मीं सरोज का असली नाम निर्मला नागपाल था। उनका जन्म 22 नवंबर 1948 को हुआ था। आजादी के बाद बंटवारे के दौरान सरोज (Saroj Khan biography) के परिवार को पाकिस्तान से भारत में बसना पड़ा।

इसके बाद सरोज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 3 साल की उम्र में फिल्म ‘नजराना’ से की।

13 साल की सरोज ने 43 के डांस गुरु से की शादी
1955 में आई हावड़ ब्रिज फिल्म के गाने आइए मेहरबां… में डांस करतीं सरोज

 

13 साल की सरोज ने 43 के डांस गुरु से की शादी

Saroj Khan ने 13 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपना लिया और 43 वर्षीय डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी कर ली।

आपको बता दें कि बी सोहन लाल जयपुर के निवासी थे और कथक घराने से ताल्लुक रखते थे। इसके बाद उनका परिवार चैन्नई में बस गया।

बहरहाल  सरोज खान से करीब 30 साल बड़े सोहनलाल की यह दूसरी शादी थी और वे पहले से चार बच्चों का पिता थे।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने में सरोज ने बताया था कि 13 साल की उम्र में वह स्कूल जाती थी और शादी का मतलब नहीं जानती थी।

एक दिन उसके डांस मास्टर सोहनलाल ने उसके गले में काला धागा बांध दिया था, ऐसा करने पर सरोज को लगा कि वह शादीशुदा है।

40 साल के कॅरियर में दो हजार गानों को कोरियोग्राफ किया

 

40 साल के कॅरियर में दो हजार से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया

Saroj Khan ने अपने 40 साल के फिल्मी करियर में करीब दो हजार गानों को कोरियोग्राफ किया। उन्होंने तीन बार नेशनल आवॉर्ड भी जीता।

Saroj Khan/Instagram
Saroj Khan/Instagram

 

 

सरोज खान (Saroj Khan biography) ने ‘नच बलिए’, ‘उस्तादों के उस्ताद’, ‘नचले वे विद सरोज खान’, ‘बूगी-वूगी’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई डांस रियलिटी शो में भी जज के रूप में नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देने में अहम भूमिका निभाई।

 

choreographer B. Sohanlal
choreographer B. Sohanlal

 

पति ने छुपाई पहले से शादीशुदा होने की बात

स्कूल जाने की उम्र में ही सरोज ने सोहनलाल से शादी कर ली थी। सरोज इस बात से अनजान थीं कि सोहनलाल पहले से शादीशुदा हैं और 4 बच्चों के बाप हैं।

सरोज (Saroj Khan biography) को सोहन लाल की पहली पत्नी के बारे में साल 1963 में अपनी दूसरी संतान बेटे राजू खान के जन्म के समय पता चला।

दूसरे बच्चे का जन्म 1965 में हुआ, जिसका 8 माह बाद निधन हो गया। जब सोहनलाल ने सरोज के दोनों बच्चों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया तो दोनों के रास्ते अलग हो गए।

कुछ साल बाद जब सोहनलाल को दिल का दौरा पड़ा, फिर सरोज उनके करीब आ गईं। इस दौरान सरोज ने बेटी कुकू को जन्म दिया। बेटी के जन्म के

बाद सोहनलाल सरोज की जिंदगी से गायब हो गया था और सरोज ने अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश की।

पहली फिल्म थी 'गीता मेरा नाम'

 

पहली फिल्म थी ‘गीता मेरा नाम’

पहली फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ थी, जिसे 1974 में Saroj Khan ने कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म में साधना मुख्य भूमिका में थीं।

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी की हवा-हवाई (1987) में उनका प्रदर्शन और 1988 में ‘तेज़ाब’ में माधुरी की विशेषता वाला दो-तीन डांस नंबर बहुत हिट थे।

उनके सबसे हिट डांस नंबर 1992 की फिल्म ‘बीटा’ से माधुरी-ऐश्वर्या वाला डोला रे डोला और 2002 की फिल्म ‘देवदास’ के माधुरी-ऐश्वर्या वाला डोला रे डोला हैं।

Saroj Khan Biography
एक फ‍िल्‍म के गानें के शूट में माधुरी को कोरियाग्राफ करतीं सरोज खान।

डांस में ग्रेजुएशन करने के बाद वे असिस्टेंट डांस मास्टर और फिर डांस मास्टर बन गईं। इंडिपेंडेंट कोरियोग्राफर के रूप में सरोज खान की पहली फिल्म मौसम (1975) थी, जिसका निर्देशन गुलजार ने किया था।

लेकिन साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म हीरो उनके लिए बिग ब्रेक साबित हुई। नगीना (1986) में, मैं तेरी दुश्मन गीत पर श्री देवी द्वारा किया गया नृत्य सरोज खान द्वारा ही कोरियोग्राफ किया गया था।

 

साधना से लेकर करीना तक सभी को सिखाया डांस
Saroj Khan/Instagram

 

साधना से लेकर करीना तक सभी को सिखाया डांस

उनके निर्देशन में बॉलीवुड (Saroj Khan biography) की तमाम बड़ी अभिनेत्रियां डांस करती नजर आईं. Saroj Khan ने साधना, वैजयंतीमाला, कुमकुम, हेलेन, शर्मिला टैगोर, माला सिन्हा, वहीदा रहमान, जीनत अमान से रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा,

उर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और सनी लियोन जैसी अभिनेत्रियों को नृत्य सिखाया। माधुरी उनकी पसंदीदा स्टार थीं। उन्होंने साउथ की कई एक्ट्रेसेस को डांस स्टेप्स भी सिखाए।

माधुरी दीक्षित के साथ आखिरी फिल्म कलंक रही
Saroj Khan/Instagram

 

माधुरी दीक्षित के साथ आखिरी फिल्म कलंक रही

सरोज खान (Saroj Khan biography) ने आखिरी बार अप्रैल 2019 में करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ के गाने ताबह हो गए को कोरियोग्राफ किया था। इस गाने में फिर सरोज की कोरियाग्राफी में माधुरी ने डांस किया था।

 

जब हैप्पी न्यू ईयर में कीकू शारदा के किरदार से नाराज हुईं सरोज

 

 

जब हैप्पी न्यू ईयर में  कीकू शारदा के किरदार से नाराज हुईं सरोज

साल 2014 में फराह खान निर्देशित फिल्म में कॉमेडियन कीकू शारदा ने एक डांस टीचर का छोटा सा रोल निभाया था। उस दौरान बताया गया कि ये रोल सरोज खान से इंस्पायर था।

सरोज खान ने इस फिल्म में खुद पर फिल्माए गए सीन पर आपति जताई थी और फिल्म निर्देशक फराह खान पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

बता दें कि सरोज खान की तरह फराह खान भी कोरियोग्राफर है जो बतौर  फिल्म निर्देशक मैं हू ना से निर्देशन की शुरुआत कर चुकी थीं।

ये भी पढ़ें –

Ameen Sayani:अमिताभ से कहा था, तुम्‍हारी आवाज से लोग डर जाएंगे

 

Bollywood choreographer Saroj Khan | Legendary Bollywood choreographer Saroj Khan | Nirmala Nagpal | choreographer B. Sohanlal | Hamid Khan (Raju Khan) | Saroj Khans family | Saroj Khan biography | Controversy in Saroj Khan life | Saroj khan birthday | Saroj khan husband | Saroj khan husband Sardar Roshan khan | Saroj khan family | Saroj khan birth anniversary |

 

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *