बेहतरीन अभिनय और स्‍टोरी लाइन से फ‍िल्‍म की शानदार ओपनिंग Read it later

Article 370 Hindi Film Review: फिल्म आर्टिकल 370 काफी समय से लाइमलाइट में रही है। लंबे इंतजार के बाद डायरेक्टर आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी यह शानदार फिल्म आज से बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है।

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 की रिलीज का लगभग हर दर्शक वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा था। यह फिल्म आज यानी शुक्रवार 23 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है। बता दें कि Article 370 को लेकर पॉजिटिव रिव्‍यू शुरू से सामने आ रहे थे। इसके साथ अब फिल्म के डे वन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी अब सामने आ गए हैं।

बता दें कि यामी गौतम स्टारर इस फिल्म Article 370 को लेकर फैन्स के बीच काफी चर्चा हो रही है, इस बीच आर्टिकल 370 के डे वन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Article 370 box office collection) पर नजर डालें तो इस फिल्म ने गजब का बवाल मचा दिया है। ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में इस फ‍िल्‍म ने एक तरह से देशभक्ति की हलचल मचा कर रख दी है।

Article 370 Hindi Film Review: फ‍िल्‍म में कई दिग्गज कलाकरों का अभिनय

धरती पर हैवन कहे जाने वाले कश्मीर से भारत सरकार की ओर से धारा 370 हटाने की कहानी को फ‍िल्‍म Article 370 Movie में बयां किया गया है। इस फिल्म में यामी गौतम, शाहरुख खान की जवान फिल्म से फेमस हुईं एक्ट्रेस प्रियामणि और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल जैसे कई कलाकार अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

इस फिल्म को यामी के हसबैंड और उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है। आर्टिकल 370 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है, यही कारण है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाल मचा दिया है।

Article 370 Hindi Film Official Trailer

Article 370 Hindi Film Review: यामी गौतम की फिल्म के डे वन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। बात दें कि कम बजट की फिल्म होने के बावजूद भी आर्टिकल 370 ने शानदार शुरुआत की है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को 99 रुपये टिकट ऑफर के तहत इस फिल्म ने पहले दिन नेशनल चेन में करीब 1 लाख 40 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हासिल कर ली है।

2024 की सबसे बड़ी ओपनर यह फ‍िल्‍म रहीं

  • फाइटर- 24 करोड़
  • मैं आपकी बातों में इतना फंस गया- 6 करोड़
  • Article 370- 5.75 करोड़

धारा 370 की कमाई के ये आंकड़े फिलहाल अनुमानित हैं और इनमें शाम तक और आने वाले दिनों में बदलाव भी हो सकते हैं।

 

Article 370 Hindi Film Review: हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने रिव्‍यू में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यामी गौतम ने दमदार अभिनय किया है। उनका बिना बेफ‍िजूूल की बकवास के इतर गंभीर अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यामनी ने अपने दमदार एक्शन और शानदार डायलॉग डिलिवरी से ऑडयिंस का दिल जीत लिया है।

 

ये भी पढ़ें –

Suhani Death: सुहानी के परिवार से मिल छलके आमिर के आंसू

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *