Singer KK Passes Away: बॉलीवुड सिंगर KK का कोलकाता में हार्ट अटैक से निधन, लाइव कंसर्ट के दौरान मंच पर बिगड़ी थी तबीयत Read it later

Singer KK Passes Away
 

बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार (Krishnakumar Kunnath, died in Kolkata) देर शाम कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। 53 साल के KK कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे रहे थे। उसी दौरान बीच में ही मंच पर उनकी तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश होकर मंच पर ही गिर पड़े। घटना देर शाम 7 बजे की है। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। हालांकि डॉक्टरों ने अभी उनके निधन की वजह नहीं बताई है। पॉस्टमार्टम के बाद ही इसकी जानकारी सामने आएगी।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सिंगर के.के. के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें लोग केके के अकास्मिक निधन से काफी दुखी हूं। उनके गानों में कई तरह के इमोशन्स थे, तो हर उम्र के लोगों के दिलों को छू जाते थे। लोग उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। फैंस और परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं। ओम शातिं।’

Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022

श्रेया  ने शेयर किया वीडियो

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर नजरूल मंच में के.के. की आखिरी परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट दिया है। इस वीडियो में वह अपना पॉपुलर गाना दिल इबादत गा रहे है….। वीडियो के साथ ;यूजर ने लिखा, ‘म्यूजिक के मास्टर के.के. का निधन। उनका नजरूल मंच में आखिरी म्यूजिक शो। वहीं, के.के के निधन के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘केके के निधन के बारे में जानकर काफी दुखी और हैरान हूं। ये बहुत बड़ा लॉस है। ऊं शांति।’  

The master of music #KK just passed away. His last music show at Najrul Mancho #kolkata #WestBengal pic.twitter.com/0359ih0sI3

— Shreya (@shreya__online) May 31, 2022

के.के. ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलायलम, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषा में गाने गाए हैं। 90 और 2000 के दशक में उनके कई गाने काफी पॉपुलर हुए थे।  के.के.ने साल 1999 में एल्बम पल से अपना डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल सिंगर का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था। साल 2000 में उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प-तड़प के इस दिल’ के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। 

Singer KK Passes Away

केके ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम क समर्थन में ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। बाद में केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Singer KK Passes Away

केके ने मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी भी की

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद केके ने मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी भी की। हालांकि उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड में आना लिखा था। ऐसे में उन्होंने बीच में अपनी नौकरी छोड़ी और मनोरंजन जगत में नाम कमाने के लिए बॉलीवुड में आ गए। केके को बॉलीवुड में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। इस गाने के बाद उनकी गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे गाने शामिल हैं।

Singer KK Passes Away

एआर रहमान ने दिया था पहला ब्रेक

केके को सोलो प्लेबैक सिंगर के तौर पर मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने ब्रेक दिया था। उन्होंने तमिल फिल्म ‘कधाल देशम’ के सुपरहिट गाने ‘कल्लूरी सालये’ को अपनी आवाज दी थी।   वहीं सबसे पहले 1996 में फिल्म ‘माचिस’ में ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाना गाकर उन्हें फिल्मों गाय के तौर पर शुरुआत की थी।।  इसके बाद जब साल 1999 में सोनी म्यूजिक ने केके की पहली ऐल्बम लॉन्च की तो वह रातोंरात मशहूर हो गए। उनके गाने ‘पल रहें या ना रहें कल’, ‘आपकी दुआ’ और ‘यारों’ युवाओं के बीच बेहद पॉप्युलर हो गए। 

 इसके बाद उन्होंने ‘तड़प तड़पके’, ‘बर्दाश्त नहीं कर सकता’, ‘दस बहाने’, ‘आंखों में तेरी’, ‘तू ही मेरी शब है’, ‘खुदा जाने’ और ‘जिंदगी दो पल की’ समेत दर्जनों गाने गाए। केके एक ऐसे सिंगर थे, जो हर जॉनर और हर इमोशन के गाने आसानी से गा लेते थे। वह मशहूर सिंगर किशोर कुमार से प्रभावित थे। हैरानी की बात यह है कि केके ने कभी भी म्यूजिक की ऑफिशल ट्रेनिंग नहीं ली थी।

1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम के सपोर्ट में गाया था  हम हैं इंडिया…

2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की। वहीं ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की।

Krishnakumar Kunnath | KK Bollywood singer | Krishnakumar Kunnath died | Singer KK Passes Away | KK Death | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *