Who Is Vir Das: कौन हैं वीर दास जो अपनी कविता के कारण भारत में देश विरोधी कहे जा रहे हैं? जानिए किसने कहा देश की आवाज देश में ही उठाएं बाहर तो हंसी उड़ेगी Read it later

 

Who Is Vir Das: कौन हैं वीर दास

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने ‘टू इंडियाज’ शीर्षक से आपनी एक कविता सुनाई। जिसके बाद वीडियो वायरल होने से उन्हें अब देश में देशद्रोही कहा जा रहा है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ देश के तमाम हिस्सों में शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। 

वीर दास ने इस कविता में कहा, “मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां दिन में महिलाओं की पूजा की जाती है और रात में गैंगरेप किया जाता है।” मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ AQ1 9000 हैं फिर भी हम अपनी छतों पर लेटते हैं और रात में तारे गिनते हैं। 

मैं उस भारत से आता हूं जहां हम शाकाहारी होने पर गर्व करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को प्र​ताड़ित करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वीर दास की कविता पर अब बवाल बढ़ता ही जा रहा है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसलिए कि उनका मुंह पराए देश में ही जाकर क्यों खुल रहा है। वे विश्वपटल पर अपने देश का खा कर अपने देश को ही बदनाम कर रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर वीर दास कौन हैं और उनके कहे शब्दों का कितना असर ​लोगों पर पड़ता है …

2007 में नमस्ते लंदन फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

Table of Contents

 2007 में नमस्ते लंदन फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

वीर दास के स्टैंडअप कॉमेडी शो दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं। वह एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अभिनेता भी हैं। उन्हें दुनियाभर में एक कॉमेडियन के रूप में जाना जाता है। वीर दास ने साल 2007 में फिल्म नमस्ते लंदन से डेब्यू किया था। वीर दास इसके साथ ही बॉलीवुड में ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’, कंगना रनौत अभिनीत रिवॉल्वर रानी, ​​डेली बेली जैसी फिल्में कर चुके हैं। वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून में हुआ था।

फिल्मों से कम विवादों से ज्यादा हुए लोकप्रीय

फिल्मों से कम विवादों से ज्यादा हुए लोकप्रीय

वीर ने अपनी स्कूली शिक्षा इंडियन लैंग्वेज स्कूल से की। वीर दास अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। हालांकि वीर अपनी फिल्मों की वजह से कम और विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। लोग उन्हें रोज पाकिस्तान जाने की सलाह देते हैं।

अंतरराष्ट्रयी स्तर पर खासे लोकप्रीय हैं वीर दास

अंतरराष्ट्रयी स्तर पर खासे लोकप्रीय हैं वीर दास

42 साल के वीर दास ने 2014 में शिवानी माथुर से शादी की थी। उनकी ये शादी श्रीलंका में बेहद निजी समारोह के तौर पर हुई थी। वीर दास नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्पेशल ‘एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग’ में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं। आपको बता दें कि वीर दास को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है, इसलिए वे जो कहते हैं, जो करते हैं उसका असर एक बड़े वर्ग पर पड़ता है।

आखिर क्यों हो रहा है बवाल सुनिए ?


सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें विदेश जाकर भारत का अपमान करने वाला विलेन कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैंने कई ऐसे ‘एंटी हिंदू’ भारतीयों को अपने देश को बदनाम कर पैसा कमाते देखा है। वीर दास की इस कविता के वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि वीर के साथ काम कर चुकीं कंगना ने वीर दास की इस विवादित बयान को सॉफ्ट टेररिज्म कहा है।

इधर तसलीम रहमानी ने वीर दास की बात को सही बताया, कपिल मिश्रा बोले ये लोग कल बुरहान वानी, औरंगजेब और हाफिज सईद को भी हीरों बना देंगे

इधर तसलीम रहमानी ने वीर दास की बात को सही बताया


न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के शो ‘राष्ट्रवाद’ में इस विषय पर MPCI अध्यक्ष तसलीम रहमानी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बीच तीखी बहस हुई। तस्लीम रहमानी ने कहा कि वीर दास सही हैं क्योंकि भारत दो तरह का होता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह दूसरा देश बनता जा रहा है।

कपिल ने कहा इन जिहादियों का बाप तो यूपी में बैठा है…

कपिल मिश्रा ने उनकी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनका असली दर्द इसलिए सामने आया है क्योंकि इन जिहादियों और आतंकवादियों का बाप उत्तर प्रदेश में बैठा हैं। इस वजह से उन्हें पेट का दर्द हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि यह न केवल विरदास बल्कि जिन्ना का भी समर्थन करेगा, औरंगजेब, हाफिस सैयद और बुरहान वानी का भी समर्थन करेगा। कपिल मिश्रा की इस प्रतिक्रिया पर रहमानी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि योगी तुम्हारा गॉडफादर होगा, वह हमारे लिए देशद्रोही है, वह हत्या का दोषी है।

राजू श्रीवास्तव बोले- देश की बात देश में ही रखें, समस्या होतो देश में ही बताएं

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने वीडियो जारी कर कहा कि कॉमेडियन हो या देश का नागरिक, किसी को भी अधिकार नहीं है कि वह अपने देश का मजाक परदेस में उड़ाए, उसका अपमान करे। विदेशी धरती पर भारत का मजाक उड़ाना सही नहीं है। यदि आपको देश में समस्या दिखती है तो उसे देश में ही उठाए क्यों समस्याओं का हल भी देश में ही मिलेगा, बाहर तो लोग देश की और आप की खुदकी हंसी ही उड़ाएंगे।

राजू ने कहा परेशानी है तो पहले देश में आवाज उठाएं : ‘हो सकता है वीर दास के पास कुछ मुद्दे हों, कुछ बुराइयों के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, जिसमें वह बदलाव चाहते हैं, सुधार चाहते हैं। तो सबसे पहले यहां मीडिया को लिखें, सरकार को लिखें। 

यदि वे जागरूक नागरिक हैं, वे यहां की समस्याओं के प्रति काफी जागरूक हैं तो सबसे पहले उन्हें यहां आवाज उठानी चाहिए। अगर आप विदेश में भारत की समस्या बताएंगे, तो वे लोग इसे हल नहीं करेंगे बल्कि हंसी ही उड़ाएंगे। विदेश जाओ, जहां भी जाओ, अपने देश को ऊपर रखो, देश सर्वोपरि है।

कांग्रेस नेता थरुर,कपिल ने समर्थन किया तो सिंघवी ने की निंदा

Vir Das

None can doubt that there are two India’s

Just that we don’t want an Indian to tell the world about it

We are intolerant and hypocritical

— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 17, 2021

A stand-up comedian who knows the real meaning of the term “stand up” is not physical but moral — @thevirdas spoke for millions in this 6-minute take on the Two Indias he hails from & stands up for. https://t.co/94h4SnyZhX
“This is a joke, but it’s just not funny.” Brilliant.

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 16, 2021

शशि थरूर और कपिल सिब्बल ने वीर दास का बचाव किया है। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोशल मीडिया पर वीर दास की कड़ी निंदा की है. अशोक पंडित ने वीरदास को आतंकवादी बताया।

entertainment | bollywood | national | vir das vir | das news | who is vir das | two indias |  vir das movies |  vir das comedy |  वीर दास | Raju Shrivastava On Vir Das | Who Defaming India In America | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *