दिल्ली के उभरते सिंगर दिवंगत शील सागर। फोटोः सोशल मीडिया। |
दिल्ली के यंग म्यूजिशियन (Delhi-based musician and singer) शील सागर (Sheil Sagar passes away) अब हमारे बीच में नहीं है। महज 22 साल की उम्र में वो अपने फैन्स की आंखें नम कर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शीन की मौत बीते बुधवार यानी 1 जून को हुई थी।
शील सागर। फोटोः सोशल मीडिया। |
विराज कालरा नाम के उनके दोस्त ने ट्विटर पर दुखद खबर के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आज एक दुखद दिन है … पहले केके और फिर यह खूबसूरत नवोदित संगीतकार, जिन्होंने मेरे पसंदीदा गीत #wickedgames की अपनी प्रस्तुति से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया था। रेस्ट इन पीस #शीलसागर।
Today is a sad day.. first KK and then this beautiful budding musician who had we in awe with his rendition of my favourite song #wickedgames.. may you rest in peace #SheilSagar. https://t.co/x3n93WlitS
— Viraj Kalra (@virajkalra) June 1, 2022
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “रिप #शीलसागर, मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था लेकिन मैं एक बार उनके शो में शामिल हुआ था और इसलिए मैं उनके साथ जुड़ने में सक्षम हुआ था और जिस दौर से वे एक कलाकार के रूप में गुजर रहे थे, मुझे वास्तव में उनके द्वारा बनाए गए तरीके से प्यार था। जो था संगीत, हमने एक रत्न खो दिया 🙂 कृपया हर कलाकार को भी स्वतंत्र समर्थन देना शुरू करें। ”
शील की मृत्यु के कारण का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। उनके निधन की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए ही सार्वजनिक हुई है, जिसके बाद से ही उनके फैंस स्तब्ध हैं।
बता दें, शील साल 2021 में रिलीज हुए अपने गाने ‘ इफ आई ट्राइड’ के बाद अचानक लाइमलाइट में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने ‘बिफोर इट गोज’, ‘स्टिल’ और ‘मिस्टर मोबाइल मैन’, जैसे गानों से फैन्स का दिल जीता। शील पियानो, गिटार और सैक्सोफोन बजाने में भी माहिर थे। पिछले 2-3 दिनों में यह यह म्यूजिक इंडस्ट्री को तीसरा बड़ा झटका है।
शील से पहले सिंगर केके का कोलकाता में एक परफॉर्म के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया। वहीं, 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मात्र 28 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए।
शील हंसराज कॉलेज के संगीत सोसायटी के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे।
Delhi-based musician and singer | Sheil Sagar passes away | Sheil Sagar | Viraj Kalra | Hansraj College | Delhi Musician | Delhi
आपको ये खबरें पसंद आ सकती हैं –
ये भी पढ़ें -इन 5 सरकारी योजनाओं की मदद से महिलाएं अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं