HIT – The First Case: राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग के साथ इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के कई सीन सिर घुमा देंगे Read it later

HIT - The First Case
Photo | T series

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) स्टारर हिट द फर्स्ट केस (HIT – The First Case Trailer) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हुआ।  करीब ढाई मिनट के इस ट्रेलर में आप एक पल के लिए भी पर्दे से नजरें नहीं हटा पाएंगे। वहीं सीन ऐसे की आपका सिर घूम जाएगा। क्योंकि ये बेहद दिलचस्प है। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, वे इसमें पुलिस फोर्स की होमिसाइड इंटरवेन्‍शन टीम का हिस्‍सा हैं। 

वहीं फिल्म में सान्या उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव के साथ सान्या का किरदार थोड़ा हल्का लग रहा है। फिल्म की खास बात ये है कि ये तेलगु फिल्म का रीमेक है और उसी फिल्म के ​डायरेक्ट ने इसे भी निर्देशित किया है। 

ट्रेलर (HIT – The First Case Trailer) से ये फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री का तड़का दिखाई दे रही है। फिल्म में कई उम्दा कलाकार हैं तो वहीं इंटेस कॉप लुक में राजकुमार राव, ड्यूटी को लेकर उनका जुनून तो वहीं अपने प्यार को खोने का दर्द बेहतरीन तरीके से दिखा गया है। राजकुमार के एक्सप्रेशन्स इस फिल्म की यूएसपी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में पीटीएसडी (एक तरह का मेंटल ट्रॉमा), यंग एडल्ट्स में पीयर प्रेशर और सोसायटी में गर्ल्स की मॉरल पुलिसिंग जैसे जरूरी इश्यूज को भी फिल्म की कहानी में सटीक तरीके से दिखाया गया है। 

Table of Contents

सस्पेंस बनाए रखने के लिए ट्रेलर में ज्यादा खुलासा नहीं

फिल्म में उत्सुकता और सस्पेंस को बनाए रखने के लिए ट्रेलर में कुछ ज्यादा उजागर नहीं किया गया गया है। मेकर्स की ये प्लानिंग फिल्म के लिए शायद फायदेमंद हो सकती है। शायद फिल्ममेकर्स की ये स्ट्रैटजी उनके हक में काम कर रही है। ट्रेलर देख के अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई रोचक ट्विस्ट्स एंड टर्न्स होने वाले हैं।

केस सुलझाते खुद की जिंदगी इसी में उलझ जाती है

ट्रेलर (HIT – The First Case Trailer) लड़की के लापता होने से शुरू होता है। इस केस को सुलझाने के लिए विशेष तौर पर राजकुमार राव को लगाया जाता है। लेकिन इस केस को सुलझाते-सुलझाते राजकुमार की खुद की प्राइवेट लाइफ मुश्किल में आ जाती है। लापता हुई लड़की को ढूंढते-ढूंढते राजकुमार की खुदकी गर्लफ्रेंड सान्या मल्होत्रा भी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाती है। 

दर्शकों को इसलिए भी फिल्म का इंतजार

बीते कुछ सालों में बॉलीवुड में ऐसी कोई फिल्म नहीं आई है जिसे बेहतर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहा जा सके। ऐसे में इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा। राजकुमार राव ने इससे पहले ‘शाहिद’, हंसल मेहता की ‘ओमेर्टा’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘ट्रैप्ड’ समेत कई फिल्मों में उम्दा किरदार निभा चुके हैं। इन सभी फिल्मों में भी उनका एक्टिंग जोनर सीरियस कैरेक्टर के तौर पर सराहा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि दर्शकों को उनकी ये फिल्म भी काफी पसंद आएगी। 

पिछली फिल्मों से सान्या का किरदार ट्रेलर में हल्का

सान्या की ​पिछली फिल्मों के किरदारों से तुलना करें तो इस फिल्म में उनका किरदार हल्का लग रहा है। वे इससे पहले पगलेट, पटाखा, फोटोग्राफर और बधाई हो जैसी फिल्मों में दमदार रोल प्ले कर चुकी हैं। इनमें उनका किरदार हमेशा ही बाकी किरदारों पर भारी या फिर मेल लीड की बराबरी का रहा है। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर (HIT – The First Case Trailer) में वे सिर्फ एक सपोर्टिव गर्लफ्रेंड के तौर पर ही दिख रही हैं। हालांकि फिल्म आने के बाद भी पता चल पाएगा कि उनका किरदार कितना असर छोड़ता है। 

 

तेलुगू फिल्म ‘हिट’ का ही हिंदी रीमेक, निर्देशक भी इसी फिल्म के

HIT_the_first_case_telugu
Photo | T series


गौरतलब है कि ये फिल्म साल 2020 में रिलीज़ हुई तेलुगू फिल्म ‘हिट’ का ही हिंदी रीमेक है। वहीं जैसा कि हमनें आपको पहले ही बताया कि इस रीमेक का निर्देशन भी मूल फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर शैलेश कोलानू (Dr. Sailesh K) ने ही किया है। फिल्म के किरदारों की बात करें तो राजकुमार और सान्या के अलावा दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर जैसे बेहतरीन कलाकर भी फिल्म में अहम रोल नजर आऐंगे। फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Dr. Sailesh K | HIT – The First Case Trailer | Sanya Malhotra | Rajkumar Rao | HIT – The First Case Trailer | hit the first case IMDb | watch hit the first case | hit: the first case trailer

ये भी पढ़ें –  यदि भारत में हर एक माह में स्टार्टअप कंपनी यूनिकॉर्न बन रही तो नौकरियां क्यों जा रहीं?

ये भी पढ़ें – हे भावी अग्नि​वीरों! देश के रक्षक ही भक्षक क्यों बन गए, महज 4 दिन में 700 करोड़ का नुकसान, इतनी रकम में देश को मिल जाती 10 नई ट्रेनों की सौगात

ये भी पढ़ें –  Agneepath Scheme: IAF ने जारी किया भर्ती का ब्योरा, अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेगी, ये होगा वेतन, पढ़िए योजना से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब

ये भी पढ़े – अग्निपथ के विरोध में बिहार और तेलंगाना से हिंसा के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानिए क्या थी साजिश‚ केंद्र ने 35 वॉट्सएप ग्रुप्स को किया बैन

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *