Deepesh Bhan Passed Away: नहीं रहे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान-क्रिकेट खेलते वक्त गिरे‚ नाक से खून निकला फिर… Read it later

 

Deepesh Bhan Death
फोटोः सोशल मीडिया।

 

टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (bhabh ji ghar par hain) के मलखान सिंह यानी कि दीपेश भान (Deepesh Bhan Death) का निधन हो गया है।  दीपेश शनिवार को सुबह के समय क्रिकेट खेल रहे थे और उसी दौरान वे गिर गए‚ गिरते ही उनकी नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद उनहें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी (Deepesh Bhan Passed Away) मौत हो गई।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने शुक्रवार को ही  देर रात अपने शो का शूट पूरा किया था। दीपेश फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते थे। इसी के चलते शनिवार की सुबह वे जिम के बाद क्रिकेट खेलने चले गए थे और इसी दौरान हादसा हो गया।

 

bhabh ji ghar par hain
फोटोः सोशल मीडिया।

 

Table of Contents

अंगुरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने बताई दीपेश की मौत की वजह 

‘भाभी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने ई टाइम्स को बताया कि दीपेश भान की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई।  शुभांगी ने कहा कि दीपेश सुबह बिल्कुल ठीक लग रहे थें… शुभांगी ने कहा कि वे उन्हीं क बिल्डिंग में रहती हैं… वे सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे… वे बहुत अच्छा खेल रहे थे… अचानक वे जमीन पर गिरे‚ इसके बाद उनके साथी लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकिस्तकों ने  दीपेश को मृत घोषित कर दिया गया। शुभांगी ने कहा कि हमें पहले सूचना मिली थी कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। लेकिन अब पता चला है कि दीपेश की मौत (Deepesh Bhan Dies) ब्रेन हेमरेज से हुई है।

 

शो के निर्देशक ने की निधन की पुष्टि

शो (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) के सहायक निर्देशक अभिनीत और उनके सह कलाकार व  शो में टीका सिंह की भूमिका निभाने वाले वैभव माथुर ने दीपेश भान की मौत की पुष्टि की है।  वैभव ने कहा कि इस समय  मैं इस विषय पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं…  क्योंकि कहने को कुछ बाकि नहीं है। दीपेश अब हमारे बीच नहीं हैं।

 

Deepesh Bhan Family
पत्नी और बच्चे के साथ दीपेश भान। वे पिछले साल ही एक बच्चे के पिता बने थे। फोटोः सोशल मीडिया।

 

2019 में हुई थी शादी‚ पिछले साल ही बने थे एक बच्चे के पिता

दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया था और इसके बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में प्रवेश ले लिया था। यहां से अपना अभिनय कोर्स पूरा करने के बाद साल 2005 में ही दीपेश मुंबई आ गए थे।  शो ‘भाभी जी घर पर है’ में लड़कियों से मसखरी करने वाले दीपेश भान रीयल लाइफ  में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में ही हुई थी। (Deepesh Bhan Family) वहीं पिछले साल 2021 जनवरी माह में वे एक बच्चे के पिता भी बने थे।

 

Deepesh Bhan wedding pic
फोटोः सोशल मीडिया।

FIR फेम कविता कौशिक ने ट्वीट कर दुख जताया

दीपेश के मृत्यु पर एफआईआर की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने संवेदना व्यक्त की।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से शॉक्ड हूं।  वह FIR का एक अहम हिस्सा थे। वे बेहद ही फिट पर्सन थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब पीते थे। अपनी सेहत को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था। वे पत्नी, एक साल के बच्चे और माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं।”

 

In shock, gutted ,pained with the news of Deepesh Bhan passing away at the age of 41 yesterday, a very important cast member in f.i.r , Was a fit guy who never drank/smoked or did anything to harm his health, left behind a wife n one year old child and parents and us all 💔💔 pic.twitter.com/FVkaZFT3bI

— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) July 23, 2022

 

कई कॉमेडी रियलिटी शो में किया काम भाभीजी… से मिली थी पहचान

‘भाभी जी घर पर है’ शो से पहले दीपेश बिंदास टीवी प्रसारित हुए ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘FIR’‚  ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे डेली सोप में काम किया था।  वहीं साल 2007 में दीपेश ने फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में अभिनय भी किया था‚ तो वहीं आमिर खान के साथ टी20 वर्ल्ड कप के प्रोमोशनल विज्ञापन में भी दिखे थे।

 

भाबीजी घर पर हैं’ एक ऐसा शो जो  बीते कुछ सालों में हर घर के मनोरंजन की पहचान बन चुका है।  इस शो ने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि कई छोटे कलाकारों को भी पहचान दिलाई।  दीपेश भान और वैभव माथुर भी ऐसे ही कलाकर हैं जिन्हें इस सीरियल से एक अलग पहचान मिली। शो में मलखान और टीका की जोड़ी लोगों का खूब मनोरंजन करती थी। भाबीजी घर पर हैं’ पर इन कलाकारों की ऐसी मुलाकात हुई कि ये निजी जीवन में भी दोस्त बन गए थे।

टीवी पर लोगों को गुदगुदाने के साथ दीपेश और वैभव सोशल मीडिया पर भी कई तरह के फनी वीडियो पोस्ट किया करते थे।  शो के दर्शकों ने मलखान और टीका की जोड़ी को खूब सराहा। किसी ने ये नहीं सोचा था कि मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charrul Malik (@charulmalik)

 

फफक पड़े टीका

वैभव और मलखान कई सालों से एक साथ ही सीरियल में काम कर रहे थे। दीपेश भान को विदाई देने पहुंचे वैभव रोते-बिलखते नजर दिखे। उनका दुख जाहिर कर रहा था कि दोनों एक कलाकार होन के साथ गहरे दोस्त भी थे। वैभव माथुर के साथ-साथ दीपेश भान के दूसरे को-स्टार्स की भी आंखें नम नजर आईं।   दीपेश भान के को-स्टार्स ने बताया कि वे बहुत जल्दी परेशान हो जाया करते थे‚ उनके कई सपने थे जो अब सिर्फ सपने ही रह गए।

 

Malkhan Death Reason | Deepesh Bhan Death |   | | |  | 

 

LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए 

 फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ

 पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा

सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में वो एम्पीथियेटर बनाया जहां से क्वीन विक्टोरिया को भारत की महारानी घोषित किया गया 

 यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे, पढ़िए तथ्य और शोध पर आधारित पूरी खबर 

 पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है?  जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *