KIFF 2022: ‘पठान’ में दीपिका के भगवा कॉस्ट्यूम पर शाहरुख खान का जवाब Read it later

KIFF 2022: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के साथ अपनी इंटेंस केमिस्ट्री और डांस मूव्स को लेकर लाइम लाइट में हैं। फिल्म के एक गाने से जुड़े सीन और कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद इतना गर्म हो गया कि मध्य प्रदेश में फिल्म को बैन करने की बा कही जाने लगी है।

वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे नेटिजंस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इन सबके बच अब इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर शाहरुख खान ने कुछ कहा है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम जैसे लोग हर हाल में सकारात्मक रहेंगे। शाहरुख खान के इस स्टेटमेंट से ये साफ संदेश उन सी ट्रोलर्स को है कि उन्हें किसी के भी विवादित कमेंट से कुछ फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।

 

हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं (KIFF 2022)

दरअसल 28वें Kolkata International Film Festival (KIFF 2022) के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान ने कहा, कि एक समय थ जब हम एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे‚ लेकिन अब दुनिया नॉर्मल हो रही है। हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया चाहे कुछ भी बोले, मैं और आप और दुनिया के सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं।

किंग खान ने कहा कि ‘सोशल मीडिया ने हमारे समय की ग्रुप सटोरीज को आकार दिया है। इस विश्वास के विपरीत कि सोशल मीडिया सिनेमा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। मेरा मानना है कि सिनेमा को अब और भी ज्यादा अहम भूमिका निभानी होगी

निगेटिवटिी सोशल मीडिया की कंजम्प्शन को और भी बढ़ा रही

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आगे कहा, “सोशल मीडिया अक्सर एक निश्चित संकीर्ण मानसिकता से प्रेरित होता है, जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है। मैंने कहीं पढ़ा था कि निगेटिवटिी सोशल मीडिया की कंजम्प्शन को और भी बढ़ा रही है। इस तरह इसकी कमर्शियल वैल्यू इस तरह के प्रयास कलेक्टिव नेरेटिव्स को कमजोर बनाते हैं। जिससे लंबे समय में ये विभाजनकारी और विनाशकारी बनाते हैं।

एमपी में पठान फिल्म को बैन करने की चेतावनी

एक दिन पहले एमपी के होम मिनिस्टर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण के कामुक एक्शंस और कपड़ों पर आपत्ति जताई। उन्होंने फिल्म निर्माता को चेतावनी दी कि यदि दीपिका के कपड़े और कुछ दृश्यों को नहीं बदला गया तो वे फिल्म को एमपी में रिलीज नहीं होने देंगे।

इसके साथ ही डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़े बेहद आपत्तिजनक  और नई पीढ़ी की दिशा को भटकाने वाले हैं।

दीपिका को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सपोर्टर

मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘पठान फिल्म के गाने (बेशर्म रंग) में इस्तेमाल की गई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कॉस्ट्यूम शुरू में बहुत आपत्तिजनक लगती है। साफ दिख रहा है कि इस गाने को भ्रष्ट‚ संकुूचित और कामुक मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने कहा कि दीपिका जेएनयू कांड में “टुकड़े-टुकड़े गैंग” की सपोर्टर रही हैं…और इसलिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि गाने के दृश्य और कपड़ों को पुनः ठीक करें‚ वरना मध्य प्रदेश में फिल्म को अनुमति दी जाएगी या नहीं इस पर विचार किया जाएगा।

 

हिंदू महासभा ने कहा- यह भगवा रंग का अपमान है

बेशरम रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहन रखी है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दीपिका की बिकिनी और उनके रिवीलिंग कपड़ों के भगवा रंग पर आपत्ति जताई है. , उनका कहना है कि यह भगवा रंग है और फिल्म पठान में इसका अपमान किया गया है। पठान में भगवा का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है।

 

देखें KIFF 2022 की कुछ खास पलों की तस्वीरें

KIFF 2022
किंग खान और बंगाल टाइगर ‘दादा’ गर्मजोशी से मिले।

 

KIFF 2022
बंगाली यूथ आइकॉन सौरव गांगुली और अरिजीत सिंह भी गर्मजोशी से गले मिले।

 

KIFF 2022
बंगाली अभिनेता सुभाश्री गांगुली की ओर से किंग खान ने मोमेंटो रिसीव किया।

 

KIFF 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जया बच्चन का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया।

 

KIFF 2022
उद्घाटन के दौरान बच्चन दंपत्ति गुफ्तगू में मशगुल।

 

KIFF 2022
गायक अरिजीत सिंह और निर्देशक से नेता बने राज चक्रवर्ती बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करते हुए। अभिनेत्री जून मालिया (बेकग्राउंड) में समारोह की मेजबानी करते हुए। समापन समारोह 22 दिसंबर को रवींद्र सदन में होगा।

 

KIFF 2022
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने इवेंट में लेजेंड बच्चन दंपत्ति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

 

KIFF 2022
उद्घाटन के दौरान टॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद देव अधिकारी ने अमिताभ बच्चन को बधाई दी।

( सभी फोटो साभार: Amit Datta, telegraph )

 

ये भी पढ़ें – 

जया बच्चन नातिन नव्या से बोलीं- लॉन्ग टर्म रिलेशन के लिए फिजिकल होना बहुत जरूरी‚ तुम बिन ब्याही मां भी बनीं तो ऑब्जेक्शन नहीं
4 शादियों के लिए मुसलमान बन गया प्रोड्यूसर कमल किशोर:पत्नी ने कहा निकाह के लिए खतना भी कराया
YouTube पर बार-बार GoDaddy के एड में दिखने वाली ये एक्ट्रेस कौन है? फिल्म  जब वी मेट आई थी नज़र
Netflix The Next 365 Days Review:  सेक्स सीन्स की इतनी भरमार कि फिल्म खुद अपनी कहानी ही भूल गई
Bobby Kataria की गिरफ्तारी: सोशल मीडिया सेलिब्रिटी को कोर्ट का गैर-जमानती वारंट‚  सड़क पर जाम छलकाने का आरोप

Raju Srivastav Health Update : राजू के ब्रेन डेड की खबरों को मैनेजर ने नकारा, प्रार्थना का दौर जारी‚  पत्नी ने मीडिया में चल रही पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट की खबरों को किया खारिज

 Raju Srivastava On Ventilator: अभी राजू का ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा‚ हार्ट के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज था
Vishal Bhardwaj Biography: कभी दिल्ली प्रगति मैदान के फूड फेस्टिवल्स में बजाते थे हारमोनियम‚ आज हैं बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक
Boycott Laal Singh Chaddha: जानें आमिर की फिल्म का बॉयकॉट करने का श्रावण मास से कनेक्शन
Ram Setu Controversy: सुब्रमण्यम स्वामी का अक्षय कुमार पर राम सेतु की छवि बिगाड़ने का आरोप: क्या आप जानते हैं रामसेतु का रहस्यॽ

Crash Course Trailer Released: स्टूडेंट्स पर टॉप रैंक लाने का महाप्रेशर बताती है सीरीज
 शादी से पहले स्टार्स का Live In Relationship : आमिर-किरण से लेकर विराट-अनुष्का तक शादी से पहले लिव-इन में रहे, फिर एकसूत्र में बंधे
Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ
Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह
Nivin Pauly: कौन हैं निविन पॉली जो, प्रभास,यश, रामचरण और जूनियर NTR के बाद साउथ इंडस्ट्री से निकल हिंदी बैल्ट में छा रहे
बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं
Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा
RRR के सॉन्ग में गांधी-नेहरू को जगह न देने पर फिल्म लेखक और राजामौली के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों गाने में इनकी तस्वीरें नहीं जोड़ीं

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *