Grooming Tips: आजमा लें ये तरीके, नहीं होंगे दाढ़ी के बाल सफेद‚ जड़ से आएंगे ब्लैक हेयर्स Read it later

Grooming Tips: तनाव और बिगड़ती जीवनशैली के कारण के कारण युवा अवस्था में ही बाल सफेद होने लगते हैं। चिंता तब ज्यादा बढ़ जाती है जब कम उम्र में ही दाढ़ी के बाल भी सफेद होने लगें। यदि आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इस खबर में दिए गए ग्रूमिंग टिप्स आपके लिए फायदेमेंद हो सकती हैं।

 

कड़ी पत्ता-

करी पत्तों में जिसे मीठा नीम भी कहा जाता है। इसमें बालों फिर काला करने के तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में 5 से 7 करी पत्ते या तो आप अल सुबह खाली पेट इन्हें चबाकर निगल लें‚ या फिर इसके पत्तों को पानी में उबालें और पत्ते व उबला पानी दोनों का खाली पेट सुबह सेवन करें। इस तरीके को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से जल्द ही आपको अपने बालों के कलर में परिवर्तन दिखने लगेगा।

 

प्याज का रस-

बालों की बेहतर देखभाल के लिए प्याज का रस सबसे कारगर माना गया है। इसे और असरदार बनाने के लिए आप प्याज के रस में अरहर दाल का पेस्ट और आलू का रस भी मिक्स करें। अब इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। नियमित ऐसा करने से बालों में फर्क नजर आने लगेगा।

grooming tips
सांकेतिक तस्वीर

गाय के दूध का मक्खन-

आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार गाय के मक्खन में पोषण के साथ-साथ बालों में नमी बनाए रखने का गुण भी समाहित होते हैं। ऐसे में दाढ़ी के बाल फिर से काले करने के लिए इस मक्खन को हफ्ते में दो से तीन बार दाढ़ी पर लगा कर मालिश करें। वैसे भी आपने अपने बड़े बुजुर्गों से शायद सुना होगा कि पुराने जमाने में लोग अपने सिर और दाढ़ी के बालों में तेल नहीं बल्कि घी या मक्खन का इस्तेमाल किया करते थे।

जिससे 50 से 60 कि उम्र तक भी लोगों के सिर और दाढ़ी- मूछ के बाल काले ही रहते थे। खास बात ये है कि पुराने समय में तो हेयर कलर नाम की कोई चीज भी नहीं हुआ करती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि जब बाल काले ही रहते थे तो कलर या हेयर डाई वगेरह की जरूरत ही कभी महसूस नहीं हुई।

 

फिटकरी और गुलाबजल-

फिटकरी को त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद माना गया है। यदि इसे पानी में मिक्स कर नहाया जाए तो स्किन से को लेकर किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन नहीं होता। इसे आप प्राकृतिक एंटिसेप्टिक कह सकते हैं।

पहले के जमान में डिटॉल‚ सेवलॉन या आफ्टर शेव लोशन जैसी नाम की कोई चीज नहीं होती थी‚ तब लोग शेव के बाद फिटकरी ही यूज करते थे।  ऐसे में यदि आप भी अपने दाढ़ी के बालों को दुरुस्त व काला रखना चाहते हैं। तो फिटकरी को पीसकर चूर्ण बना लें। अब इसके दो चम्मच पाउडर लेकर उसमें गुलाब जल मिलाकर दाढ़ी के बालों पर रोजाना लगाकर हल्कि मसाज करें।

इस प्रकिया को सप्ताह में दो बार करें। आप देखेंगे कि एक से दो माह के बाद आपके दाढ़ी के बाल काले होना शुरू हो गए हैं। वहीं इससे बालों में प्राकृतिक शाइन भी आने लगेगी।

 

 

Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी और सलाह सिर्फ सामान्य सूचना के मकसद से प्रकाशित की गई हैं। उपरोक्त बताए गए नुस्खों का असर अलग-अलग व्यक्ति में अलग- अलग तरह से हो सकता है।  परेशानी होने पर पाठकों को अपने आयुर्वेद या प्राकृतिक चिकित्सक से कंसल्ट करने की भरपूर सलाह दी जाती है।

 

ये भी पढे़ं –

Home Remedies For Tooth Cavity: दांतों व मुंह की दुर्गन्ध का रामबाण इलाज‚ इन 4 नुस्खों से परमानेंट छुटकारा

जवानी में ही बाल हो रहे सफेद? करें ये आसान उपाय‚ यकीन मानिए जड़ से आएंगे ब्लैक हेयर्स

Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ

Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह  

LGBTQIA+ का मतलब क्या है : जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए 

फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ

पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा

सर गंगाराम ने बसाया था लाहौर‚ तो दिल्ली में एम्पीथियेटर बनाया 

 यदि कहें कि जानवर भी समलैंगिक होते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे?

 पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है?  जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *